सिक्योरिटी की गार्ड नौकरी 2023, अनुभव, शिक्षा, योग्यता, सैलरी
आज के इस आर्टिकल में हम सिक्योरिटी की गार्ड नौकरी की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप सिक्योरिटी की गार्ड नौकरी की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
सिक्योरिटी की गार्ड नौकरी-2023 :
यदि आप सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के बारें में जानना चाहते है या सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी करना चाहते है तो इस आर्टिकल में एक सिक्योरिटी गार्ड में जॉब करने के लिए शिक्षा, योग्यता, अनुभव व दस्तावेज क्या होना चाहिए की सम्पूर्ण जानकारी बताई गई है इसलिए अंत तक बनें रहें।
सिक्योरिटी सुपरवाइजर में भर्ती होने के लिए मापदंड :
आयु सीमा
उम्र:- 25 से 40 वर्ष ।
लम्बाई – 5 फिट 8 इंच से कम न हो ।
बजन – 70 से 80 किलो ।
भर्ती होने के लिए योग्यता :
पढाई में हाई स्कूल या ग्रेजुऐट होना अनिवार्य है (हिन्दी-अंग्रेजी लिखना पढना आता हो व गणित ठीक होना चाहिये)
भर्ती होने के लिए अनुभव :
सिक्योरिटी में भर्ती होने के लिए सिक्यूरिटी के क्षेत्र में 3 से 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए । सिक्योरिटी के बारें में एक अच्छा नॉलेज होना चाहिए। सिक्योरिटी के क्या काम होते है पूरी जानकारी होना चाहिए।
सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती होने के लिए मापदंड :
उम्र :- 18 से 40 वर्ष ।
लम्बाई – 5 फिट 8 इंच से कम न हो ।
बजन – 60 से 80 किलो ।
भर्ती होने के लिए शिक्षा :
पढाई – 12 वीं पास (हिन्दी-अंग्रेजी लिखना पढना आता हो व गणित ठीक होना चाहिये)
अनुभव :
सिक्यूरिटी में 2-3 वर्ष का अनुभव हो ।
आदत – बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब एवं अन्य नशीली वस्तु का सेवन न करता हो, वटसप्प, फेसबुक, सोसल मिडिया का कीडा न लगा हो एवं ड्यूटी के दौरान फोन का स्तेमाल न करता हो ।
मेडिकल फिटनिस :
सरकारी अस्पताल द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं ग्राउंड पर भी फिट होना चाहिये (अपने मानक के अनुसार) ।
पुलिस सत्यापन –
पुलिस सत्यापन व अपने स्तर पर परिवारिक जाँच पडताल व परिवारिक स्थिति की जानकारी ।
सुरक्षा कर्मी की दशा –
देखने-सुनने में स्मार्ट, चीता जैसी फुर्ती, तेज तर्राक, व प्रजेन्ट आफ मांईन्ड होना चाहिये ।
फायर फायटिंग –
आग बुझाने में प्रशिक्षित होना चाहिये व फायर एक्सटिंग्विशर की भी जानकारी होनी चाहिये ।
सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी
1- सुपरवाईजर की सैलरी 15000 हजार से 20 000 हजार तक।
2- गार्ड की सैलरी 8000 से 15000 तक हो सकती है।
ध्यान दें सैलरी कम्पनी के अनुसार कम ज्यादा हो सकता है।
सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती होने के लिए दस्तावेज :
- हाईस्कूल की मार्कशीट ।
- बारहवीं की मार्कशीट ।
- स्नातक स्तर की पढ़ाई से सम्बन्धित दस्तावेज ।
- आधार कार्ड ।
- मतदाता पहचान पत्र ।
- बैंक पास बुक ।
- अगर NCC से सम्बन्धित दस्तावेज हों तो वो भी जमा करायें ।
इन्हे भी पढ़ें :
- सिक्योरिटी गार्ड किसे कहते है
- सुपरवाइजर का क्या काम होता है ?
- गार्ड की नौकरी के लिए क्या करें। ?
- लेडीज गार्ड के क्या काम होते है ?
- सिक्योरिटी गार्ड भर्ती – 2023
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको सिक्योरिटी की गार्ड नौकरी की जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ताकि वह भी सिक्योरिटी क्षेत्र में भर्ती हो के अपना भविष्य बना सके।
यदि आप भी सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती होना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें ताकि हम आपका मार्ग दर्शन कर सके।
I am interested, new delhi rohini
Sar main bharti hona chahta hun security supervisor me
Himanshu ji Apko Apne Najdiki Security office me Jana hoga. tabhi aap supervisor me Bharti ho sakte hai
I am interested now gandhidham
Jajpur road Odisha sogra
Villege. Abhayan post. Kant district sahajaha hapur up
Sir Mai (cg) kawardha jila se hu mujhe bhi sis join karni Hai