UAN Activate कैसे करें, UAN नंबर को एक्टिवेट करने का आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम UAN Activate कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं।
यदि आप एक्टिवेट की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए। ताकि आप आसानी से अपना UAN नंबर एक्टिवेट कर सकें।
UAN नम्बर एक्टिवेट होना बहुत जरुरी है।
यदि एक्टिवेट नहीं है तो बहुत सारे लाभ से वंचित रह सकते है। जैसे पीएफ का पासवर्ड नहीं बन सकता, पीएफ पासबुक की राशि नहीं देख सकते है और पीएफ से पैसे ऑनलाइन भी नहीं निकाल सकते।
UAN Activate कैसे करें ?
सबसे पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट में क्लिक करें।
और सीधें पीएफ की साइट पर पहुचें।
क्लिक करने के बाद पीएफ का होम पेज दिखाई देगा वहाँ पर सबसे नीचे Activate UAN पर क्लिक करें।
Activate UAN नम्बर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पीएफ का होम पेज खुलेगा जैसे नीचे फोटो में दिया गया है।
- सबसे पहले अपना UAN Number डालें।
- फिर आधार नम्बर डालें।
- आधार कार्ड में जो नाम है उसे डालें।
- जन्मतिथि डालें।
- फिर मोबाइल नम्बर डालें।
- कैप्चा डालें।
- Get Authorization Pin पर क्लिक कर दें।
- Get Authorization Pin पर क्लिक कर लेने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको EPFO के Term and Conditions को मानकर उस पर OTP डालें जो आपके SMS में आया है।
- OTP को OTP बॉक्स में डालकर Validate OTP and Activate UAN पर आपको क्लिक कर देना है।
इस तरीके से आप अपना UAN नम्बर एक्टिवेट कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको UAN Activate कैसे करते है जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो दोस्तों में शेयर जरूर करें।
यदि कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।
UAN Number Activate
Nadeem ji Apni bat ko vistar se rakhe taki ham apko madat kar saken