विजिटिंग कार्ड कैसे बनाये – बिजनेस कार्ड कैसे बनाया जाता है?
आज के इस आर्टिकल में हम विजिटिंग कार्ड कैसे बनाये की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप विजिटिंग कार्ड की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
विजिटिंग कार्ड के क्या फायदे हैं ?
यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते है या आपका कोई बिजनेस है यदि आप किसी न्योजित व्यक्ति को अपना फ़ोन नंबर, एड्रेस, वेबसाइट, कंपनी का नाम, जीमेल देना चाहते है तो उस समय विज़िटिंग कार्ड आप दें सकते है।
नियोजित व्यक्ति यदि आपसे संपर्क करना चाहता है तो विज़िटिंग कार्ड की मदत से सम्पर्क भी कर सकता है।
और विज़िटिंग कार्ड की मदत से ग्राहक के द्वारा अपना नेटवर्किंग बढ़ा सकते है और साथ में विज़िटिंग कार्ड के द्वारा अपना और अपने कंपनी का परिचय भी दे सकते है।
विजिटिंग कार्ड कैसे बनाये ?
यदि आप विजिटिंग कार्ड बनाने के लिए इच्छुक है तो विजिटिंग कार्ड बनाना बहुत आसान है। विज़िटिंग कार्ड बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा नॉलेज होना जरुरी है जैसे –
- आपके कंप्यूटर में कोरलड्रॉ होना चाहिए तभी आप कोरलड्रॉ में विज़िटिंग कार्ड बना सकते है।
- कोरलड्रॉ में विज़िटिंग कार्ड बनाने के लिए कोरलड्रॉ के बारें में एक अच्छी जानकारी होना चाहिए।
- विज़िटिंग कार्ड को एक परफेक्ट बनाने के लिए विज़िटिंग कार्ड का साइज मालूम होना चाहिए।
- विज़िटिंग कार्ड बनाने के लिए आपके पास नाम, फ़ोन नम्बर, वेबसाइट, ईमेल Id और अंत में एड्रेस के बारें में एक अच्छी जानकारी होनी चाहिए जिससे आप एक विज़िटिंग कार्ड बना सकें।
विजिटिंग कार्ड आप दो तरीके से बना सकते है।
- कोरलड्रॉ के माध्यम से
- ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से
यदि आप कोरलड्रॉ में विज़िटिंग कार्ड बनाने की सोच रहे है ये बहुत आसान है कोरलड्रॉ में विज़िटिंग कार्ड बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को अवश्य फॉलो करें-
- सबसे पहले कंप्यूटर में कोरलड्रॉ सॉफ्टवेयर खोलें।
- कोरलड्रॉ में एक नया पेज क्रिएट करें।
- पेज पर विज़िटिंगकार्ड का साइज लम्बाई 88 mm और चौड़ाई 55 mm रखें ये एक परफेक्ट विजिटिंग कार्ड साइज है अधिकतर इस साइज का इस्तेमाल किया जाता है।
- सबसे पहले लोगो सेट करें।
- इसके बाद विजिटिंग कार्ड में कम्पनी का नाम लिखें।
- फिर अपना नाम और रैंक लिखें।
- यदि वेबसाइट है तो लिख सकते है अन्यथा छोड़ दें।
- अपना मेल जीमेल आईडी लिखें।
- मोबाइल नंबर लिखें।
- अंत में अपना एड्रेस डालें।
उदाहरण के द्वारा नीचे फोटो में देख सकते है –
ये सारी पॉइंट को विज़िटिंगकार्ड में सेट कर लें अपने अनुसार फिर आप देखेंगे की आपका विज़िटिंग कार्ड बन के तैयार हो चूका है इसके बाद कंप्यूटर की दुकान में जाकर विज़िटिंग कार्ड प्रिंट करवा सकते है।
ऑनलाइन विजिटिंग कार्ड कैसे बनायें ?
यदि आप ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के द्वारा विज़िटिंग कार्ड बनाना चाहते है तो ये सबसे आसान तरीका है इसके लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट का ज्ञान होना बहुत जरुरी है तभी आप ऑनलाइन विज़िटिंग कार्ड बना सकते है।
ऑनलाइन विज़िटिंग कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन विजिटिंग पर क्लिक करें फिर आप विजिटिंग कार्ड बना सकते है।
इसके लिए आपको अपना पूरा विज़िटिंग कार्ड डिटेल्स भरना है, विज़िटिंग कार्ड डिटेल्स भर लेने के बाद Continue बटन पर क्लिक करना है कन्टीन्यूए पर क्लिक करने के बाद आर्डर का ऑप्शन आएगा उस पर अपना नाम डालना है फिर कन्टीन्यूए पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको निम्न स्टेप को फॉलो करने है –
- सबसे पहले विज़िटिंग कार्ड साइज सलेक्ट करें इसके लिए आप Standard size सलेक्ट करें।
- Quantity सलेक्ट करें जितना आपको जरुरत है जैसे 100 या इससे अधिक भी कर सकते है।
- फिर विज़िटिंग कार्ड पेपर सलेक्ट करें इसके लिए आप Standard साइज सलेक्ट करें।
- यदि आप अपने विज़िटिंग कार्ड में लैमिनेशन चाहते है तो सलेक्ट कर सकते है अन्यथा छोड़ दें।
- विजिटिंग कार्ड कार्नर सलेक्ट करें।
ये सारी प्रक्रिया कर लेने बाद अंत में अपना मेल id, पासवर्ड डालकर लॉगिन कर दें और साथ में गेस्ट ईमेल id डालकर चेक आउट पर क्लिक करें अब आपको दो से तीन दिन के अंदर ऑनलाइन विजिटिंग कार्ड प्राप्त हो जायेगा।
इन्हे भी पढ़ें :
- कोरलड्रॉ से PDF में कन्वर्ट कैसे करें।
- कोरलड्रॉ से PNG में कन्वर्ट कैसे करे
- फोटोशॉप क्या है
- कोरलड्रॉ क्या है
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको विजिटिंग कार्ड कैसे बनायें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने यार दोस्तों में शेयर जरूर करें।
Bad. kapat.kichan toroli. Dressing
Sofa.tv unit. and.
All taipe farnichar.and ripper hota he
Carpenter