एडवांस पीएफ कैसे निकाले मोबाइल से
आज के इस आर्टिकल में हम एडवांस पीएफ की जानकारी पढ़ने वाले हैं।
यदि आप घर बैठें एडवांस पीएफ निकालना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले हजारो कर्मचारी जो अपना पीएफ का पैसा निकालना चाहते है वह इस आर्टिकल के माध्यम से अपना एडवांस पैसा निकाल सकते है।
आप अपने फ़ोन से भी ऑनलाइन एडवांस निकाल सकते है। बस कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करने है।
एडवांस पीएफ कैसे निकालें :
- सबसे पहले EPF की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद पीएफ का होम पेज खुलेगा वहाँ पर अपना UAN Number, password और कैप्चा डालकर Sign in पर क्लिक कर दें।
- साइन इन पर क्लिक कर लेने के बाद एक ओर नया पेज खुलेगा जैसे नीचे फोटो में दिया है।
- इसके बाद Online Services पर क्लिक करें।
- Online Services पर क्लिक कर लेने के बाद Claim (form -31,19,10c & 10D पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद अपना बैंक अकाउंट नम्बर डालें जो आपके पीएफ से लिंक है।
- अकाउंट नम्बर डालने के बाद Verify बटन पर क्लिक कर दें।
- वेरीफाई बटन पर क्लिक करने के बाद Yes पर क्लिक करें।
- इसके बाद Procced for online पर क्लिक कर करें।
- इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा वहाँ पर I want to apply for में ” form -31″ को सेलेक्ट करें।
PF Advance के लिए Form -31 कैसे भरें ?
फॉर्म -31 भरना बहुत आसान है फार्म नम्बर -31 को भरने के निम्न स्टेप को फॉलो करें।
- Amount of Advance is required (in Rs) पर एडवांस रूपए डालें।
- Employee Address पर अपना एड्रेस डालें जो आधार कार्ड दिया हुआ है।
- Upload scanned copy of cheque/Passbook पर चेक या पासबुक की फोटो स्कैन कॉपी अपलोड करें जिसमे साफ-साफ नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code दिखाई दें।
- फोटो का साइज लगभग 100 kb से 500 kb तक होना चाहिए।
ये सारी जानकारी भर लेने के बाद टिक मार्क करके Get Aadhar OTP पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर फोन नंबर पर एक OTP जायेगा उस OTP को Enter Otp पर भरें और Validate Otp and submit claim form पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपका एडवांस-31 Form ऑनलाइन सबमिट हो जागेगा, आपको एक receipt भी मिलेगा।
सबमिट होने 7 दिन के अंदर आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में सीधे पहुंच जायेगा।
यदि किसी कारणवश आपके अकाउंट में पैसा नहीं पहुँचता है तो हमें कमेंट करके बतायें आपकी समस्या को पूरी तरह हल किया जायेगा।
इन्हे भी पढ़ें :
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ की आपको एडवांस पीएफ रुपये कैसे निकाले जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो दोस्तों में शेयर जरूर करें।