EPF KYC अपडेट कैसे करें
इस पेज पर EPF KYC अपडेट कैसे करें जानकारी शेयर की गई।
ताकि आप आसानी से अपना PF KYC को अपडेट कर सकें।
EPF KYC करना बहुत ही आसान है। बस कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करने है।
इससे पहले हमने PF से पैसे कैसे निकालें जानकारी शेयर की थी, आप हमारे दिए हुयें लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपना पीएफ का पैसा निकाल सकते है।
EPF अकाउंट में KYC करना क्यों जरुरी है।
EPF अकाउंट में KYC करना बहुत जरुरी है। यदि KYC अपडेट नहीं किया गया है तो पीएफ से मिलने वाले बेनिफिट से वंचित रह सकते है।
जैसे पीएफ से ऑनलाइन पैसे नहीं निकाल सकते, ड्यूटी करते हुए एडवांस पैसा नहीं निकाल सकते और ऑनलाइन पीएफ का पैसा चेक नहीं कर सकते इत्यादि ।
पीएफ में KYC करने के लिए आवश्यकता डॉक्यूमेंट्स क्या है।
पीएफ में केवाईसी करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
यदि आपके पास ये पुरे डॉक्यूमेंट है तो आसानी से PF KYC कर सकते है ध्यान दें केवाईसी के बिना आप अपना पीएफ नहीं निकाल सकते इसलिए पीएफ केवाईसी जरूरी कर लें।
यदि पीएफ केवाईसी करने में कोई परेशानी आयें तो हमें कमेंट करें।
EPF अकाउंट में KYC कैसे करें ?
पीएफ केवाईसी करने के लिए कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें और सीधे पीएफ साइट पर पहुचें।
- वहाँ पर अपना UAN Number, Password और Capcha डालकर Sign In कर दें।
- Sign In पर क्लिक करने के बाद Member Profile खुलेगा।
- जिसमे आपको Manage ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Manage ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
- KYC पर क्लिक करने के बाद Add Kyc का ऑप्शन दिखाई देगा वहाँ पर अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक अपडेट कर सकते है।
ऊपर दिए हुये आसान से स्टेप को फॉलो करके अपना KYC अपडेट कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- PF कैसे चेक करें।
- पीएफ PASSWORD भूलने पर क्या करे
- PF ACCOUNT BALANCE कैसे चेक करे
- Name Change Correction form PF कैसे भरे
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको EPF KYC कैसे करें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।
EPF से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।