गूगल मीट क्या है, और इसका क्या उपयोग है ?
आज के इस आर्टिकल में हम गूगल मीट क्या है की जानकारी पढ़ने वाले हैं।
यदि आप गूगल मीट की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए। जैसा की आपको पता होना चाहिए आज के समय में ऑनलाइन विडिओ कॉलिंग एक अच्छा माध्यम बन गया है और गूगल मीट एप्प में रोजाना कही एक दूसरे से लाइव रहकर बात कर सकते है।
खासकर कोरोना काल में, घर बैठे पढाई करना, चाहे दोस्तों से बात करनी हो या प्राइवेट सेक्टर में बॉस द्वारा अपने कर्मचारियों से विडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा मीटिंग करनी हो।
इन सभी चीजों में आज गूगल मीट का योगदान काफी बढ़िया रहा है।
गूगल मीट एप्प एक फ्री प्लीकेशन है जिसे गूगल ने बनाया है।
गूगल मीट क्या है
अभी हाल ही में गूगल ने गूगल मीट एप्प को आम जनता के लिए पब्लिश किया है।
गूगल मीट एप्प एक विडिओ कॉलिंग एप्प है। गूगल मीट एप्प से आप आसानी से कितनी भी देर बात कर सकते है। इसके लिए आपको को कोई चार्ज देना पड़ेगा।
Google Meet मीट फीचर्स क्या हैं
- ये पूरी तरह से सुरक्षित एप्प है।
- इसमें लगभग 200 आदमी जुड़ सकते है।
- इसमें समय से अपडेट आते रहेंगे गूगल की और से।
- ये गूगल के द्वारा एक निःशुक्ल एप्लीकेशन है।
- ये पूरी तरह से चार्जेबल नहीं है।
- यदि आप जीमेलअकाउंट चलाते है तो ये उसमे भी निशुक्ल अटैच है।
- गूगल मीट एप्प में सुरक्षा और सेफ्टी दोनों ही है।
गूगल मीट डाउनलोड कैसे करें
- गूगल मीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप को गूगल में जाकर डाउनलोड कर सकते है।
- डाउनलोड करने के बाद Open का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Welcome to Meet प्रोफाइल शो दिखाई देगा इस पर terms of सर्विस पॉलिसी को मानते हुए Continue पर क्लिक करना है। क्लिक करने पर allow बटन को सलेक्ट करते हुए आगे बढ़ना है।
- यदि आप फोन पर गूगल मीट डाउनलोड कर रहे है तो Gmail Id को सलेक्ट करना है जो आपके फ़ोन पर पहले से ही रजिस्टर है। जैसे ही आप जीमेल को सलेक्ट करते है आप का गूगल मीट ओपन हो जायेगा।
गूगल मीट कैसे चालू किया जाता है
Google Meet एप्प चलाना बहुत ही आसान है-
- सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल मीट एप्प ओपन कर लीजिये।
- स्क्रीन पर आपके सामने दो ऑप्शन दिख रहे होंगे New Meeting और Meeting Code, न्यू मीटिंग में आप क्लिक करके meeting सुरु कर कर सकते है।
- जब मीटिंग कोड पर क्लिक करते है तो मीटिंग कोड टाइप करके मीटिंग ज्वाइन या शामिल हो सकते है। नीचे इमेज में दिया गया है इस तरीके से –
गूगल मीट कैसेचलए जाता है ?
जीमेल अकाउंट में गूगल मीट चलाने के लिए सबसे पहले जीमेल अकाउंट को लॉगिन करना है। इसके लिए आपके पास जीमेल id और पासवर्ड का होना बहुत जरुरी है।
यदि ये दोनों आपके पास है तो आप आसानी से गूगल मीट एप्प चला सकते है। लॉगिन करने के बाद आपके सामने
Gmail Account के लेफ्ट साइट में जो ऊपर इमेज दिया गया है गूगल मीट इस तरीके से नजर आएगा। इसके इस्तेमाल से आप टीम मीटिंग, क्लास जॉइन,पार्टी समारो इत्यादि में आसानी से वीडियो कॉलिंग कर सकते है।
यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल मीट चलाना चाहते है तो उसके लिए आप के पास कैमरा और mic का होना बहुत जरुरी है तभी आप इसका प्रयोग कर सकते है अन्यथा नहीं और फोन में ये दोनों चीजें रहती है तो आप आसानी से ही गूगल मीट का प्रयोग कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको गूगल मीट क्या है की जानकारी सही लगी होगी
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।