Spam

Spam क्या है, कम्प्यूटर को इससे कैसे बचायें ?

आज के इस आर्टिकल में हम Spam क्या है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप स्पैम की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

ताकि आप आसानी से समझ सकें स्पैम क्या होता और इससे कैसे बचा जा सकता है। जिससे आपके कंप्यूटर का डाटा एवं सॉफ्टवेयर सुरक्षित रह सकें।

Spam क्या है ?

इंटरनेट और कंप्यूटर के माध्यम से अवैध रूप से भेजा गया मेल Spam कहलाता है।

स्पैम देखा जायें तो कंप्यूटर, नेटवर्क और डाटा को नुकसान पहुँचा सकते है क्योकिं स्पैम एक प्रकार का छोटा सा प्रोग्राम होता है जिसे हजारों की तादाद में इंटरनेट पर भेजा जाता है।

देखा जायें तो स्पैम एक प्रकार का विज्ञापन होते है जिनको लोग देखना पसंद नहीं करते यदि गलती से इन स्पैम मेल या मैसेज पर क्लिक हो जाता है तो इससे बचें क्योकि यह एक वायरस भी हो सकता है।

Spam से कैसे बचें ?

स्पैम से बचने के लिए आप हमारे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें –

  • अधिकत्तर स्पैम मेल से आते है बिना सोचे – समझे उन पर क्लिक न करें।
  • बहुत सारे सोशल मिडिया पर लोग स्पैम करते है वहाँ पर अपने मेल एड्रेस का प्रयोग न करें।
  • किसी भी वेबसाइट पर पोस्ट करते वक्त अपने मेल एड्रेस एवं सिग्नेचर का प्रयोग न करें।
  • यदि आपके मेल पर कुछ विज्ञापन दिखाई दें और आपको क्लिक करने के लिए कहा जाये तो क्लिक करने से बचें।
  • मेल के द्वारा सब्सक्राइब करने को कहा जायें तो बिलकुल भी न करें हो सकता है सब्सक्राइब करते ही वायरस एक्टिव हो जायें जिससे आपका डाटा, नेटवर्क एवं कंप्यूटर को नुकसान पहुँचा दें।
  • अपने कंप्यूटर पर हमेशा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें।
  • इंटरनेट पर किसी भी लिंक पर बिना सोचे क्लिक न करें।
  • अपने कंप्यूटर में यूजर नेम और पासवर्ड को स्ट्रांग रखें।

स्पैम को कैसे जानें –

आमतौर पर स्पैम मेल आपके गूगल मेल आईडी पर देखने को मिलेगा जैसे हमने नीचे फोटो में दिखाया है –

spam

स्पैम मेल अधिकतर मैंने देखा स्पैम बॉक्स में ज्यादा आते है इसलिए इन मेलों को क्लिक करने से बचें। यदि आप कही गलती से भी लिंक पर क्लिक करते है वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योकिं वह वायरस आपके डाटा, नेटवर्क और कंप्यूटर को नुकसान पहुँचा सकता है।

स्पैम मेल को क्यों भेजा जाता है ?

Spam मेल को भेजने से बहुत सारें फायदें होते है। अधिकतर बहुत सारी बड़ी कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन द्वारा मार्केटिंग करते है जिससे उनका प्रोडक्ट का प्रचार और उनका प्रोडक्ट बिक सकें।

ध्यान दें :

अनजान पते से भेजें गये ई-मेल संदेश या अटैचमेंट फाइल को बिलकुल भी न खोलें उसे डिलीट कर दें।

हो सकता है वह एक वायरस हो जो आपके डाटा, नेटवर्क एवं कंप्यूटर को नुकसान पहुँचाना चाहता हो।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको Spam क्या होता है और कंप्यूटर को इससे कैसे बचायें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को भेजें। कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *