CALL CENTER क्या है, काम, योग्यता,सैलरी,शिक्षा व इंटरव्यू
आज के इस आर्टिकल में हम CALL CENTER क्या है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप कॉल सेंटर की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
कॉल सेंटर में काम करने से पहले कॉल सेंटर की सभी गतिविधियों से परिचित और कॉल सेंटर में किस प्रकार से काम होता है और कॉल सेंटर में काम करते समय किन बातों का ध्यान रखना होता है ये जानकारी हम आपको इस पेज पर देंगे।
CALL CENTER क्या है ?
कॉल सेंटर वह कार्य स्थल है जहाँ पर बड़े – बड़े औद्योगिक जैसी कंपनी ग्राहकों की सेवा के लिए जैसे उत्पाद में होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के सुधार के लिए कॉल सेंटर जैसे स्थानों को स्थापित किया जाता है।
ज़्यादातर कॉल सेंटर में फ़ोन तथा कंप्यूटर जैसी इलेक्ट्रोनिक संयंत्र का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि न केवल उत्पात की समस्या के सुधार के लिए बल्कि ग्राहकों द्वारा उत्पाद का ऑडर भी इन्हीं कॉल सेंटर द्वारा संचालित किया जाता है जिससे उत्पाद के ऑडर के लिए जातिगत जानकारी प्राप्त कर उन्हें उत्पाद का लाभ दिलाया जा सकें।
कॉल सेंटर में क्या काम किया जाता है ?
किस से कैसे बात करें ?
और इन बाउंड तथा आउट बाउंड कॉल के बारे में विस्तार से वर्णन करेंगे –
जैसा कि आप जानते है कॉल सेंटर में ग्राहकों की सेवा के लिए इन सेंटर को बनाया जाता है जो दो प्रकार की कॉल होती है।
- इनबाउंड कॉल
- आउटबाउंड कॉल
इन इनबाउंड तथा आउटबाउंड दोनों कॉल के अपने अलग-अलग कार्य होते हैं जैसे :-
इनबाउंड कॉल :
ये वे कॉल होती हैं जिसके द्वारा ग्राहक अपनी समस्या को उत्पाद कर रही कम्पनी तक पहुँचा पाता है और होने वाली दिक्कत का समाधान पाते है और इनबाउंड कॉल से न केवल समस्या बल्कि किसी भी उत्पाद की आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आउटबाउंड कॉल :
आउटबाउंड कॉल के द्वारा कम्पनी अपने उत्पाद का प्रचारण करती हैं। जिससे उनका उत्पाद विभिन्न क्षेत्र तथा राज्य में प्रचलित होकर बिजनेस को बढ़ावा देता है और कम्पनी उन उत्पाद को ग्राहक के लिए बाजार में उपलब्ध कराती हैं। जिसमे यह कॉल सहायक होती है।
डोमेस्टिक कॉल :
डोमेस्टिक कॉल उन कॉल को कहते हैं जो कॉल देश के अंदर ग्राहक द्वारा की जाती है और लोकल भाषा जैसे हिंदी में बात की जाती है।
इंटरनेशनल कॉल :
इंटरनेशनल कॉल वे कॉल होती है जो देश के बाहर के ग्राहक द्वारा की जाती हैं। और इनको सेवा प्रदान करने के लिए इंटरनेशनल भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
कॉल सेंटर में क्या योग्यता होनी चाहिए ?
कॉल सेंटर में काम करने के लिए आपकी शिक्षा अधिक मायने रखती हैं वैसे तो सभी कॉल सेंटर में ग्रेजुएट शिक्षित एंप्लॉय की आवश्यकता होती हैं।
परंतु अगर आप ग्रेजुएट नही है और आपके पास 10th तथा 12th कक्षा के उत्तीर्ण सर्टिफिकेट उपल्ब्ध है तो आप कॉल सेंटर में काम कर सकते हैं।
10th तथा 12th कॉल सेंटर के लिए अन्तिम शिक्षा योग्यता की मांग होती हैं।
कॉल सेंटर के लिए अनुभव क्या है ?
Call Center में अनुभव की बात करें तो अनुभव की मांग तो अधिक होती है क्योंकि किसी भी ग्राहक से बात करते समय आपकी बातों का कम्पनी तथा उत्पाद पर किसी भी तरह का गलत असर न पड़े।
कॉल सेंटर की ट्रेनिंग कैसे होती है ?
जैसा कि आप जानते है अनुभव बहुत बड़ी चीज़ है Call Center में काम करने के लिए जो व्यक्ति अनुभवी नही होते या फिर उनको कोई ज्ञान नही होता कॉल सेंटर के बारे में उनके लिए हर कम्पनी की यहीं कोशिश होती है की वह अपने कर्मचारी को हर प्रकार से तैयार कर सकें।जिसके लिए कंपनी एक कुशल पॉलिसी रखती हैं।
जिसे हम ट्रैनिंग के नाम से जानते हैं इस पॉलिसी के द्वारा कार्य के लिए आय एंप्लॉई को 7 से 10 दिनों की फ्री या फीस के ज़रिए ट्रेनिंग कराई जाती हैं जिससे उन्हें काम करने में मदद मिलती है और आसानी से कॉल सेंटर में अपना प्रदर्शन कर पाते है।
कॉल सेंटर में सैलरी कितनी होती है ?
अगर आप कॉल सेंटर में सैलरी की बात करें तो वह कर्मचारियों के काम तथा अनुभव के अनुसार होती है की उस कर्मचारि ने कहीं और भी काम किया है या फ्रेशर है यह देखा जाता है।
जिससे HR को सैलरी देने मैं सहायता होती हैं वैसे तो कॉल पर भी निर्भर करता है कि आपने पूरा दिन कितने कॉल अटेंड किए।
जो कर्मचारी फ्रेशर है उनकी सैलरी 12 से 15 हज़ार तथा अनुभवी कर्मचारियों की सैलरी 20 से 25 हज़ार होती है। जो कॉल सेंटर में काम कर रहे सभी कर्मचारियों के लिए नियुक्त राशी होती है।
कॉल सेंटर की सुविधाएं क्या है ?
Call सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ज्यादा तर कम्पनियों की ओर से कैप उपलब्ध कराई जाती है जिससे जो कर्मचारी बहुत दूर से आते हैं या फिर आने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं होते उनके लिए सहायक होती हैं। और PF जेसी फाइनेंशियल सुविधा तथा इसी का लाभ आदि।
कॉल सेंटर में इंटरव्यू कैसे दे ?
Call सेंटर में जॉब पाने से पहले आपको इंटरव्यू देना जरूरी होता है। जिससे HR को पता चलता है की आप कॉल सेंटर में कार्य करने के लिए सही व्यक्ति है या नहीं।
इंटरव्यू में सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे आपका अनुभव, आपकी शिक्षा और आपके अनुसार कितनी सैलरी पैकेज होना चाहिए तथा यह जॉब आप क्यों करना चाहते है, आपके घर में कौन – कौन है, इससे पहले आप ने कही कॉल सेंटर में जॉब किया है या नहीं आदि प्रश्न किए जाते हैं।
इन्हे भी पढ़ें :
- डाटा इंट्री ऑपरेटर कैसे बनें
- HR का क्या काम होता है
- अकाउंटेंट कैसे बने
- कम्प्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी क्या होती है
- कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको Call Center किसे कहते है व कॉल सेंटर में कैसे जॉब करें जानकारी सही लगी।
सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।
Satyam vermas ma10 pas hu Mar no 8446567491
सत्यम जी आप नोएडा या दिल्ली जैसे इंडस्ट्रियल एरिया में जायें, वहाँ पर आपको जॉब मिल जायेगा।
mujhe job kaha milegi mere mobail namber 8529531693 ug kar rakhi hai mene
mujhe job kaha milegi mere mobail namber 8529531693 ug kar rakhi hai mene
प्रकाश जी यदि आप कॉल सेण्टर में जॉब करना चाहते है तो में आपको सजेसन दूंगा नॉएडा या ग्रेटर नॉएडा में जायें, वहां पर आपको बहुत सारि प्राइवेट कंपनी मिल जाएँगी जिनमे आप जॉब कर सकते है।
My qualifications M.A 1st year subject. Hindi