रिज्यूम क्या है, रिज्यूम कैसे बनायें – आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम रिज्यूम क्या है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप रिज्यूम की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
रिज्यूम बनाने में आपकी किस तरह की निजी और सार्वजनिक जानकारी होनी चाहिए इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगें ।
रिज्यूम क्या होता है ?
रिज्यूम एक ऐसा दस्तावेज होता हैं।
जो आपके द्वारा अनुभव और निम्न प्रकार की जानकारी देता है जैसे कि आपकी शिक्षा, अनुभव,अचीवमेंट आदि के बारे में लिखा होता हैं और यह सामने बैठे व्यक्ति को आपमें एक अच्छे इंप्लॉय बनने की पहचान कराता है।
रिज्यूम बनाने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते है।
रिज्यूम के प्रकार :
रिज्यूम तीन प्रकार के होते हैं यह अपने – अपने कार्य के अनुसार जैसे –
- किसी अच्छी नौकरी में सेलेक्ट होने के लिए।
- कॉलेज मे एडमिशन के लिए।
- स्कॉलरशिप लेने के।
Resume कैसे बनाते हैं ?
Resume को बनाने के लिए आपको कंप्यूटर की अवश्यकता होती है क्योंकी उसमें उपस्थित MS word द्वारा रिज्यूम की कार्य प्रक्रिया पूर्ण होती है –
रिज्यूम कैसे बनायें ?
चरण 1 – MS word द्वारा में पेज लेटआउट को खोले। इसके लिए कंप्यूटर के विंडो ऑप्शन में Win word टाइप करें।
चरण 2 – पेज लेटआउट में उपस्थित न्यू शीट का इस्तेमाल करें क्योकिं यह A 4 साइज होता है जो किसी फॉर्मल दस्तावेज़ को बनाने के लिए बेस्ट शीट है।
चरण 3 – शीट के बीच मे रिज्यूम की हैडिंग डालें
चरण 4 – आपका पूरा नाम।
चरण 5 – परमानेंट घर का ऐड्रेस।
चरण 6 – आपका चालू मोबाईल नंबर तथा ईमेल आईडी।
चरण 7- एकेडमिक शिक्षा जैसे 10 वी 12 वी आदि।
चरण 8 – कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी का अनुभव
चरण 9 – किसी कंपनी में कार्य करने का अनुभव।
चरण 10 – निजी जानकारी जैसे पापा का नाम, मम्मी का नाम, लिंग, रिलीजन, भाषा आदि को भरे।
चरण 11 – अंत में तारीख डालें और साइन करें।
रिज्यूमे क्यों बनाए जाते हैं ?
रिज्यूम को न केवल नौकरी बल्की एडमिशन, स्कॉलरशिप लेने के लिए अपनी टीचर और स्कॉलरशिप के लिए बैंक में देने के लिए बनाया जाता हैं।
जिसमें आपकी स्कूल और स्कॉलरशिप क्यों ज़रूरी है इस दस्तावेज़ में लिखा होता हैं।
रिज्यूम बनाने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको रिज्यूम कैसे बनायें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करने।
धन्यवाद।