Mbps क्या है ? MBPS Full form व सम्पूर्ण जानकारी
आज के इस आर्टिकल में हम Mbps क्या है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप Mbps की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
क्योंकि Mbps आपको इंटरनेट यूज करने में मदद करता है तथा Mbps इंटरनेट की दुनिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इसका इस्तेमाल आप सिर्फ इसकी संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करने के बाद जान सकेंगे और यह सब तब संभव होगा जब आप इस आर्टिकल को सुव्यवस्थित रूप से समझने का प्रयत्न करेंगे।
Mbps क्या है ?
एम.बी.पी.एस एक मापन इकाई होती है जो कि आपके फोन तथा कंप्यूटर में इनपुट और आउटपुट स्पीड की जानकारी आपको मापने के बाद उपलब्ध कराती है जो Mbps के नाम से प्रसिद्ध है एम.बी.पी.एस की मापन इकाई में हम दो इंटरनेट में उपयोग होने वाले शब्द को जोड़ कर एम.बी.पी.एस को निर्मित करते हैं पहला MB और दूसरा PS है।
Mbps की फुल फॉर्म:
Mbps की फुल फॉर्म Megabits per second होती है जिसका मतलब Mbps डाउनलोड स्पीड होती है यह 10 Mb फाइल को डाउनलोड कर सकता है।
Mb में इंटरनेट स्पीड क्या होती है?
एम.बी.पी.एसबी में इंटरनेट की स्पीड को बैंडविड्थ डेटा को सेकंड में नापने की प्रक्रिया होती है Mb डाटा कि वह मात्रा होती है जिसका इस्तेमाल आप 10 Mbps के मापन में करते हैं इसका यह मतलब होता है कि आप एक सेकंड में 10 मेगाबिट्स डाटा प्राप्त और भेजने का काम कर सकते है।
Mbps इकाई में डाउनलोड करने का समय क्या होता है ?
जैसा कि हम जानते हैं एम.बी.पी.एस मेगाबाइट्स पर सेकंड होती है यदि आप 100 Mbps पर 100 एमबी फाइल डाउनलोड करते हैं तो आपको सिर्फ 8 मिनट का समय लगता है यहां इकाई मेथड आपके लिए आपके पूरे महीने की इंटरनेट स्पीड को समझने में मदद करेगी जिससे आप अपने इंटरनेट की सीमा को तय कर सकते हैं।
एम.बी.पी.एस में फाइल अपलोड करने का समय:
यदि वीडियो या फाइल को अपलोड करते वक्त 100 Mbps या उससे अधिक स्पीड का इस्तेमाल होता है तो यह इंटरनेट में सबसे तेज स्पीड मानी जाती है एम.बी.पी.एस इंटरनेट की सबसे फास्ट स्पीड में से एक होती है।
Mbps की सबसे अच्छी इंटरनेट स्पीड है:
एम.बी.पी.एस की सबसे अच्छी इंटरनेट स्पीड 100 की होती है जो इंटरनेट से होने वाले सभी काम जल्द से जल्द खत्म करती है जैसे वीडियो बनाना, वीडियो कॉल इस तरह की सभी प्रक्रियाओं को इस स्पीड से किया जाता है।
Internet Speed कैसे चेक करें गूगल में ?
इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए आप अपने फोन या लैपटॉप में जा सकते है इसके लिए आप नीचे निम्न स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल ओपन करें।
- गूगल के सर्च बार में internet speed test टाइप करें।
- टाइप करने के बाद फर्स्ट पेज में ही आपको Speedtes by Ookla दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। या फर्स्ट पेज में ही बहुत सारे स्पीड टेस्ट के नाम लिंक होंगे, क्लिक कर सकते है।
- क्लिक करने के बाद Go बटन होगा उस पर क्लिक कर दें।
कुछ देर रुकने के बाद आपको इंटरनेट की स्पीड दिखाई देगा, इस तरीके से आप ऑनलाइन इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते है।
सबसे तेज इंटरनेट स्पीड किसे माना जाता है?
सबसे तेज इंटरनेट स्पीड 319 डेरा बिट्स प्रति सेकंड होती है जो एक समय में 56000 से भी ज्यादा फिल्म या वीडियो अपलोड कर डाउनलोड कर सकते हैं यह जापान में तेज इंटरनेट के टेस्ट के बाद संशोधित किया गया है।
इन्हे भी पढ़ें :
- Kbps क्या होता है ?
- Hashtag ( हैश टैग #) क्या है ?
- ATM Guard कैसे बनें ?
- Cheque ( चेक ) क्या है?
- RTGS क्या है? RTGS कैसे करें
- 5G क्या है? 5G के लाभ व् हानि
- JOB Card कैसे बनायें ?
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आप Mbps की पूरी जानकारी से परिचित हो चुके हैं।
क्योंकि मैंने यह कंटेंट एम.बी.पी.एस के सभी बिंदु को संक्षिप्त में तथा सुव्यवस्थित ढंग से लिखित रूप में आपके लिए उपस्थित कराया है आशा करता हूँ की आपको यह सही लगा होगा।
यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।
धन्यवाद।