बढ़ई

बढ़ई कैसे बनें ? कारपेंटर का क्या काम होता है, सम्पूर्ण जानकारी

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उस व्यवसाय के बारे में जानते हैं जिसका महत्व प्राचीन काल से लेकर आज भी है। क्योंकि बढ़ई एक ऐसा व्यवसाय है जिसे आप जिधर भी नजर उठाए देखेंगे उधर इस व्यवसाय में परिपूर्ण कारीगर की आवश्यकता पड़ती है।

जोकि सामान्य बात है और मैं आपको इस कंटेंट के जरिए बढ़ई से जुड़े सभी बिंदुओं को आपके साथ साझा करूंगा क्योंकि बढ़ई क्या है इसके साथ-साथ इसकी महत्वपूर्ण जानकारी आपको ज्ञात होना आवश्यक है।

बढ़ई क्या होता है

चलिए इस पैराग्राफ के माध्यम से बढ़ई की परिभाषा को ज्ञात करने का प्रयत्न करते हैं बढ़ई एक ऐसा व्यवसाय है जो कि कुशल बढ़ई को रोजगार उपलब्ध कराने के अवसर प्रदान करता है एवं जो अभिभावक अपना भविष्य बढ़ई व्यवसाय में बनाना चाहते हैं उनको यह व्यवसाय कई प्रकार से अवसर प्रदान करता हैं।

इसके अलावा यदि मैं आपको बढ़ई की जानकारी को और भी अलग प्रकार से परिचित कराऊं तो यह व्यवसाय उन व्यवसाय में से एक है।

जो प्राचीन काल से लेकर अब तक समाज के महत्वपूर्ण अंग बने रहे हैं अथवा यह वह महत्वपूर्ण हिस्सा है जिन्होंने अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते वक्त समाज की सुंदरता को काष्ट की सहायता से अपना अद्भुत और काबिले तारीफ प्रदर्शन किया और हमें कास्ट से बनी खूबसूरत वस्तुएं उपलब्ध कराई।

बढ़ई के औजारों के नाम एवं उपयोग:

हमने ऊपर के दोनों पैराग्राफओं में बढ़ई से जुड़ी जानकारी को प्राप्त किया है यानी बढ़ई की वह परिभाषा को ज्ञात करने का प्रयत्न किया है जिससे हम अपरिचित थे और काष्ट कलाकार किस व्यवसाय को धारण करने वाले अभिभावक को कहते हैं

इस पर भी एक दृष्टि डाली इसके अलावा मैं आपको इस पैराग्राफ के जरिए बढ़ई के उन संपूर्ण औजारों से परिचित कराने का प्रयत्न करूंगा।

जो कि बढ़ई के अधूरे कार्य को पूरा करने में अपनी महत्वपूर्ण साझेदारी करते हैं यदि मैं अपने शब्दों में बढ़ई के औजारों की परिभाषा को बताऊं तो औजार के बगैर बढ़ई व्यवसाय अधूरा और लाचार होता है।

क्योंकि काष्ट पर बनी कलाकृतियां इन औजारों के माध्यम से ही पूर्ण की जा सकती हैं और इन्हें कई तरह से खूबसूरत एवं लाजवाब आकार देने में इनका बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान रहता है जिनकी सहायता से बढ़ई अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने में सक्षम रहते हैं।

आइए जानते हैं उन सभी औजारों के नाम।

1. पथरी।

पथरी का उपयोग रंदे को काटने के लिए किया जाता है जो कि आवश्यक होता है।

3. पेचकस

यदि हम पेचकस और की बात करें तो यह छोटे बड़े सभी प्रकार के होते हैं और पेचकस के आकारों पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार के कार्य को करने में अपनी सहायता प्रदान करता है और बढ़ई के व्यवसाय में इसका उपयोग बेड, गेट और अन्य कास्ट से बनी वस्तु में लगे बोल्ट को कसने का कार्य करता है।

4. व्हील ब्रश

व्हील ब्रश अपने आप में एक महत्वपूर्ण औजार है क्योंकि इसका इस्तेमाल किसी भी कास्ट से बनी वस्तु में सुरंग यानी सुराख के लिए किया जाता है।

5. प्रिंसर

नसर का इस्तेमाल बढ़ई फंसी हुई कील को आसानी से निकालने में करता है क्योंकि यह एकमात्र ऐसा हो जा रहे है जिसकी सहायता से कील को निकालना आसान हो जाता है।

6. रेती

रेती का उपयोग लोहे से बने औजारों को नुकीला और चिकना बनाने में किया जाता है जिससे औजार अपना प्रदर्शन भली-भांति कर सकें।
औजारों को नुकीला और धारदार बनाने में किया जाता है जोकि आवश्यक है क्योंकि उन्हीं धारदार और नुकीले हजारों से कास्ट जैसी सख्त वस्तु में कलाकारी का प्रदर्शन कर पाते हैं|

बढ़ई की योग्यताएं:

आइए बढई की योग्यताओं को जानने का प्रयास करते हैं, जो बढ़ई के व्यवसाय में आवश्यक होती हैं बढ़ई बनने के लिए 14 साल से लेकर 35 वर्ष की आयु होनी आवश्यक है, इसके अलावा बढ़ई अभिभावक को कलाकृतियों में परिपक्व होना जरूरी है जिससे वह कलाकृतियों को बनाने में समर्थ हो।

बढ़ई की सैलरी:

आइए हम बढ़ई की सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी जानकारी पर दृष्टि डालते हैं और जानते हैं बढ़ई व्यवसाय में आप कितना और किस हद तक कार्य कर सकते हैं जैसा हम जानते हैं बड़े ही एक समाज को सुंदरता का रूप देने वाला व्यवसाय होता है।

और वह अपना कार्य अपने कथना अनुसार करते हैं और व अपने आए की अपेक्षा लगभग 10,000 से ₹15000 प्रतिमाह रखते हैं इसके अलावा यदि आप अपना निजी काष्ट का कार्य करवाना चाहते हैं तो इनकी आय इससे कई अधिक होती है जोकि अनिवार्य है।

बढ़ई कैसे बने

हमने बढ़ई की संपूर्ण जानकारी तो प्राप्त कर ली परंतु क्या आप जानते हैं बढ़ई की उन कलाओं को कैसे सीखेंगे जिससे आप कुशल बढ़ाई बन सकेंगे इसके बारे में, मैं आपको संपूर्ण जानकारी देने का पूरा प्रयत्न करूंगा जिससे आप बढ़ई बनने की किसी भी जानकारी से अपरिचित ना रह सके तो चलिए जानते हैं।

बढ़ई बनने के लिए आप विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाओं का प्रयोग करके बढ़ई जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ-साथ आप बड़े-बड़े फर्नीचर की दुकान में कार्य कर एक बेहतर जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे।

क्योंकि वे आपको बढ़ई की बेहतर शिक्षा देने के लिए वह आपको कच्चा माल उपलब्ध कराते हैं जिससे आप उनका इस्तेमाल कर बढ़ई जानकारी को प्रतिक्रियाओं द्वारा ले सके और उस कच्चे माल से बनी वस्तु को फिनिश्ड प्रोडक्ट के नाम से जाना जाता है जिसे आप शोरूम को उपलब्ध कराते हैं।

बढ़ई के कार्य

यदि हम बढ़ई के कार्य को जानने का प्रयत्न करें तो बढ़ाई व्यवसाय में भिन्न प्रकार के कार्य उपलब्ध होते हैं जिनको मैंने आपको नीचे चरणबद्ध तरीके से बताने का प्रयत्न किया है और उनके बारे में समझाया है। बढ़ई व्यवसाय के कार्यों के अंदर भिन्न प्रकार के कार्य उपलब्ध होते हैं जैसे –

  • घर में दरवाजे खिड़की तथा अन्य फर्नीचर को ठीक करना।
  • इसके अलावा नए-नए और अद्भुत आकार के घरेलू फर्नीचर का निर्माण करना जो कि घर की सुंदरता को बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
  • इसके उपरांत बढ़ई कार्य में शादी बारात में दिए जाने वाले फर्नीचर रो का आर्डर लेकर उन्हें समय से उपलब्ध कराना इत्यादि कार्यों में बढ़ई कार्य शामिल होता है इसी प्रकार से आप और भी अनुभव लगा सकते हैं की बढ़ई किन-किन कार्यों को पूरा कर सकता है।

इन्हे भी पढ़ें :

निष्कर्ष:

ऊपर दिए गए पैराग्राफ में मैंने आपको यह बताने का प्रयत्न किया है कि किस प्रकार बढ़ई हमारे आज को सुंदरता प्रदान करने में अपना योगदान देता है एवं वह सभी कलाकृतियों का उपयोग करता है जो कि हमारे प्राचीन काल से अभी तक भारत को किसी न किसी रूप में उपलब्धि प्राप्त कर आती है और हमारे पूर्वजों कि उन सभी यादों को ताजा करने में सहायता प्रदान करती है।

2 thoughts on “बढ़ई कैसे बनें ? कारपेंटर का क्या काम होता है, सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *