क्लियर फॉर्मेटिंग क्या है, MS Word क्लियर फॉर्मेटिंग कैसे करें
आज के इस आर्टिकल में हम क्लियर फॉर्मेटिंग क्या है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप क्लियर फॉर्मेटिंग की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
क्लियर फॉर्मेटिंग क्या है ?
Ms वर्ड में File या कंटेंट बोल्ड, शब्द छोटा बड़ा या अन्य कोई भी फॉर्मेट में है तो आप क्लियर फोर्मेटिंग के द्वारा कंटेंट को डिलीट कर सकते है। फोर्मेटिंग करने के बाद डॉक्यूमेंट्स के कंटेंट को नार्मल कर सकते है जिसे हम Clear Formatting कहते है।
क्लियर फॉर्मेटिंग से फायदें :
- MS वर्ड में क्लियर फोर्मेटिंग करने के बाद कंटेंट को नार्मल फॉन्ट में कन्वर्ट कर सकते है, फिर अपने अनुसार कंटेंट को बोल्ड, इटेलियन, अंडरलाइन, छोटा -बड़ा आदि कर सकते है।
- फॉर्मेटिंग करने के बाद फॉन्ट साधारण हो जाता है, जिससे आप किसी भी फॉन्ट में बदल सकते है।
- फॉर्मेटिंग करने के बाद बैकग्राउंड फॉर्मेट हट जाता है, जिससे फॉण्ट को आसानी किसी भी फॉर्मट में कर सकते है।
क्लियर फॉर्मेटिंग कैसे करें ?
फॉर्मेटिंग करने के लिए सबसे पहले निम्न स्टेप को नीचे फॉलो करें-
- सबसे पहले वर्ड की फाइल खोलें जिसमे आपको क्लियर फोर्मेटिंग करना है।
- फिर फाइल खोलने के बाद File ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद Clear Formatting का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- फॉर्मेट करने से पहले CTRL +A प्रेस करें, कंटेंट सलेक्ट होने के बाद Clear Formatting पर क्लिक करें।
- फॉर्मेटिंग पर क्लिक करते ही फाइल के कंटेंट नार्मल हो जायेगा।
इस तरीके से आप किसी भी कंटेंट को एक बार में नार्मल कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- Find and Replace का प्रयोग MS वर्ड में करना सीखें,
- MS Word में स्क्रीन शॉट कैसे लें ?
- MS Word में Cover Page कैसे बनायें ?
- MS वर्ड में टेबल कैसे बनायें ?
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको क्लियर फॉर्मेटिंग क्या है की जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।