Office Boy का काम क्या होता है, Office Boy Work, ऑफिस बॉय कैसे बनें
आज के इस आर्टिकल में हम Office Boy का काम क्या होता है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप ऑफिस बॉय के काम क्या होते है की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
इससे पहले हमने डिलीवरी बॉय कैसे बनें जानकारी शेयर की थी लिंक पर जरूर क्लिक करें।
ऑफिस बॉय कौन होता है ?
सरकारी व् प्राइवेट संस्था में कर्चारियों के लिए जो सेवादार होते है उसे ऑफिस बॉय कहते है, जैसे की ऑफिस स्टाफ के प्रति कंपनी के नियमानुसार स्टाफ की मदत करना, चाय पानी पिलाना आदि काम ऑफिस बॉय के अंतर्गत आता है।
ऑफिस बॉय कैसे बनें ?
Office Boy बनने के लिए हाई स्कूल पास होना जरुरी है लेकिन ऑफिस बॉय के लिए बिना पढ़ें लिखे लोग भी ऑफिस बॉय का काम कर सकते है। बस ऑफिस बॉय के पास काम करने का एक अच्छा अनुभव होना चाहिए तभी आप ऑफिस बॉय बन सकते है।
ऑफिस बॉय की शिक्षा :
Office Boy के लिए आठवीं या हाई स्कूल होना चाहिए, यदि हाई स्कूल पास नहीं है तो फिर भी ऑफिस बॉय का काम कर सकता है, फिर भी ऑफिस बॉय के लिए पढ़ा लिखा होना जरुरी है।
ऑफिस बॉय के लिए योग्यता :
Office Boy के लिए कोई योग्यता नहीं होती है फिर पढ़ा लिखा हो, हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान हो, नियत का साफ छवि और काम के प्रति ईमानदार व् वफादार होना चाहिए।
ऑफिस बॉय के लिए अनुभव :
अच्छी इनकम के लिए अच्छा अनुभव होना भी जरुरी है फिर भी आपके पास कम से कम एक दो साल का अनुभव होना चाहिए, यदि आप कही पर भी ऑफिस बॉय का काम करते है तो काम करने में कोई परेशानी न हो जैसे ऑफिस बॉय के अनुभव की बात करें तो काम करने की शैली, काम करने का तरीका आदि ये सब अनुभव में आते है।
ऑफिस बॉय किन क्षेत्रों के में अपना योगदान दे सकता है :
Office Boy आज हर क्षेत्र में अपना योगदान दे सकता है जैसे ऑफिसियल क्षेत्र में, सरकारी दफ्तर, सादी समारोह, पार्टी आदि में अपना योगदान दे सकता है।
ऑफिस बॉय के लिए आवेदन कैसे करें?
Office Boy में अपना करियर बनाने के लिए दो तरीके से आवेदन कर सकते है एक तो ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नौकरी डॉट कॉम या इनडीड जैसे वेबसाइट में अपना रिज्यूम डालकर अप्लाई कर सकते है दूसरा ऑफलाइन में अपने नजदीकी ऑफिस, स्कूल, कॉर्पोरेट एरिया आदि जगह में जाकर पता कर सकते है।
ऑफिस बॉय की सैलरी :
यदि हम ऑफिस बॉय की सैलरी की बात करें तो 10000 हजार से लेकर 15000 तक या इससे भी अधिक सैलरी मिल सकता है लेकिन यह कंपनी और आपके अनुभव पर निर्भर करता है आपको कितनी सैलरी मिलना चाहिए।
ऑफिस बॉय के लिए दस्तावेज :
दस्तावेज की बात करें तो ऑफिस बॉय के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, हाई स्कूल से सम्बन्धित सनद, मार्कशीट, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज़ की जरुरत पड़ती है, ये ऑफिस बॉय के लिए मान्य दस्तावेज़ है।
Office Boy का काम क्या होते है ?
मैं पिछले पांच सालों से कॉर्पोरेट ऑफिस में HR के पोस्ट पर तैनात हूँ मैं अपने सामने ऑफिस बॉय के बहुत सारे काम को करते हुए देखता हूँ जैसे की –
- सभी कर्मचारियों के साथ अपने व्यवहार को बनायें रखना।
- ऑफिस के कर्मचारी को चाय -पानी पिलाना।
- ऑफिस में फाइल से सम्बन्धित कार्य को करना।
- सभी के साथ बिना भेदभाव के ऑफिस से सम्बन्धित काम को करना।
- बॉस के अनुसार ऑफिस तथा ऑफिस से बहार के काम को करना।
- दस्तावेजं को ठीक से रखना।
- चाय – पानी का समय के अनुसार ध्यान रखना।
- ऑफिस का डस्टिंग व् साफ – सफाई रखना।
- बैंक से सम्बंधित जैसे चेक जमा करना, पासबुक अपडेट करना आदि।
इन्हे भी पढ़ें :
- Interview कैसे दें ?
- Back Office का क्या काम होता है ?
- नौकरी छोड़ते समय क्या-क्या ग़लतियां नहीं करनी चाहिए ?
- Administration क्या होता है ?
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको Office Boy का क्या काम होता है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।
कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट करें।
Jhadu pochha testing chai banana sab kuchh aata hai
Mishra ji apne najdiki office me jakar ak bar pata kare ho sakta hai apko job mil jaye
Mr.Nitish kumar Sheikhpura dallu mor kosimbha rod Manipur pin code 811105 nk0097322@gmail.com
Phone number 9128145623
Sir hum ek manufacturing company me office boy ka job karte hai. Aur hum chay pani file ko dasatwej ko sab kuch achhi tarah se rakhta hu aur agar staff log bahar bhejte hai kuch kaam ke liye wo bhi jate hai..lakin mujhe kabhi kabhi machine sabhi saaf karne bolta hai .toh kya ye kaam bhi office boy ka hai.please reply dijiyega jarur
Prem ji offic boy ka kaam chay pani, dusting, aadi ka hota, lekin esse jyda kaam yadi aap karte hai to vo apki swecha hai, haa galt kam hai to usko na karen.
Mujhe peon ki job ki aawastha hai
Sir my name is Sanjay kumar my home is wazidpur jaunpur uttar Pradesh pin code 222002 mai lic of India me near about 12 years work Kiya hai as dailywage contract base pe kya mujhe office boy ki naukari mil sakti hai