इंटरव्यू

इंटरव्यू कैसे दें, एक सम्पूर्ण जानकारी

आज के इस आर्टिकल में हम इंटरव्यू कैसे दें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप इंटरव्यू की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

इंटरव्यू क्या है?

दो या दो से अधिक लोग जब किसी एक मेन टॉपिक पर बातें करते हैं तो उसे हम इंटरव्यू कहते हैं। इंटरव्यू को हिंदी में साक्षात्कार भी कहते हैं। इंटरव्यू एक मौखिक प्रश्नावली होती है जिससे व्यक्ति अपने विचारों को लिखने की वजह बोलकर समझाते हैं।

 इंटरव्यू के कुछ प्रकार :

इंटरव्यू दो प्रकार के होते है –

चयनात्मक इंटरव्यू –

इस इंटरव्यू में किसी भी जीविका में नवीन नियुक्ति के लिए किया जाता है तो इसे चयनात्मक इंटरव्यू कहते हैं । इसमें इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति कुछ ऐसे प्रश्न पूछता है जिससे उसकी योग्यता, क्षमताओं और आचरण के बारे में आसानी से पता चल सकें।

शोध इंटरव्यू –

इसमें किसी विषय पर विभिन्न व्यक्तियों के विचारों को जानने की कोशिश की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य शोध समस्या का समाधान के बारे में एक ब्यौरा तैयार करना होता है।

इंटरव्यू कैसे दें | इंटरव्यू कैसे देना चाहिए ?

Interview  में जाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बिंदु को ध्यान पर रखना चाहिए-

  • सबसे पहले आप जिस कंपनी मैं इंटरविव देने जा रहे हैं उसके बारे में वेबसाइट से सारी जानकारी हासिल कर लें।
  • इंटरव्यू जाने से पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट चेक कीजिए कि आपके पास है या नहीं।
  • इंटरव्यू के स्थान पर आधे घंटे पहले या 15 मिनट पहले ही पहुंच जायें ।
  • इंटरव्यू के समय अपना फोन स्विच ऑफ या फिर साइलेंट पर रखें।
  • इंटरव्यू के समय फॉर्मल ड्रेस पहन कर जाएं क्योंकि इंटरविव  में ड्रेस का महत्व अधिक होता है उससे आपका इंप्रेशन अच्छा दे सकते हैं।
  • जब साथ इंटरविव  देने जाते हैं तो अपने शरीर में सफाई का ध्यान दें मतलब कि बाल खुले नहीं होने चाहिए, ज्वेलरी से कम होने चाहिए और परफ्यूम का यूज़ कम से कम करें इसे गलत इंप्रेशन पड़ सकता है।
  • इंटरव्यू के समय इधर – उधर न देखें।
  • इंटरव्यू के समय पूछे गए प्रश्न को ध्यान से सुनना चाहिए और उनका उत्तर सोच समझ कर देना चाहिए।

इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहन कर जाते हैं?

  • इंटरव्यू में फॉर्मल कपड़े पहन कर जाते हैं। फॉर्मल कपड़े जैसे की पैंट – शर्ट लेगी कुर्ता ।
  • जिस कंपनी में आप इंटरव्यू देने जा रहे अगर वहां वेस्टर्न कल्चर है तो लड़कियां वेस्टर्न ड्रेस  पहन कर जा सकती है।
  • कपड़ों का रंग पर भी ध्यान दें कि ज्यादा तड़क-भड़क रंग के कपड़े नहीं पहने चाहिए।
  • कपड़े साफ-सुथरे और आरामदायक होने चाहिए।
  • लड़कियों को कम मेक-अप और लड़कों को क्लीन शेव रहना चाहिए।

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न?

  • Q1. अपने बारे में बतायें ?
  • Q2. कंपनी के बारे में बताएं और जिस पोस्ट के लिए आप इंटरव्यू दे रहे हैं उसके बारे में क्या जानते हैं?
  • Q3. आप यह नौकरी क्यों करना चाहते हैं?
  • Q4. आपके अंदर कौन-कौन सी खूबियां और कमियां है?
  • Q5. पहले जॉब करते थे तो वह जॉब छोड़ने की क्या वजह थी?

आपके पास इन सभी प्रश्नों का उत्तर होना चाहिए?

इंटरव्यू में सफलता कैसे हासिल करें?

इंटरविव में सफलता हासिल करने के लिए कुछ टिप्स प्रकार है :-

  • ऐसा रिज्यूम तैयार करें जिससे वह आपके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकें।
  • इंटरविव देने से पहले अपनी सोशल साइट को अपडेट कर दें क्योंकि कई कंपनियां ऐसी होती हैं जो वह यह चेक करती हैं कि आपने जो इंफॉर्मेशन अपने रिज्यूम में लिखी है वह सही है या नहीं इसलिए अपने सोशल साइट को अपडेट करें।
  • कंपनी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना जैसे कि वह कंपनी कितने समय तक काम कराती है वर्कर्स के साथ कैसा व्यवहार करती है लगभग कितनी सैलरी दी जाती है इन सभी चीजों की जानकारी आपके पास होनी चाहिए।
  • अगर आपको किसी कंपनी से इंटरविव के लिए कॉल आता है तो आप समय पर जाएं क्योंकि अधिकतर कंपनी टाइम मैनेजमेंट देखते हैं कि तुम टाइम पर आ सकते हो या नहीं।
  • इंटरविव देते समय अपनी भाषा का विशेष ध्यान रखें।

इंटरव्यू के टिप्स:

  • किसी भी जॉब को पाने के लिए एजुकेशन क्वालीफाई के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि आप अपनी बात को पूरे कॉन्फिडेंस से कह सकें।
  • हमें अपनी बॉडी लैंग्वेज का भी ख्याल रखना चाहिए।
  • जैसे कि हमने ऊपर बताया था कि आपको कंपनी के बारे में पता होना चाहिए और उसमें आप किस पोस्ट के लिए इंटरविव  देने जा रहे हैं उस पोस्ट के बारे में बताना चाहिए।

इंटरव्यू में जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान दें :

इंटरविव देने से पहले कुछ बातों का ध्यान देना जरुरी है जैसे –

भाषा का प्रयोग :

किसी भी इंटरविव में जाए तो सबसे पहले आप कोशिश करें कि आप अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करें।

यदि आपसे कहा जाए कि आप हिंदी में जवाब दे सकते हैं, तो हिंदी में और यदि इंग्लिश में कहा जाये तो इंग्लिश जवाब दें क्योंकि यह माना जाता है वह आपका टेस्ट ले रहे हैं।

तैयारी करें :

इंटरव्यू के लिए आपको घर से ही इसकी तैयारी कर देनी चाहिए ताकि आप इंटरविव के समय अटके न और अपनी बात को शालीनता पूर्वक रख सकें।

पहनावे पर ध्यान दें :

फॉर्मल ड्रेस में जाए आप कभी भी चटक मटक वाले कपड़े ना पहन कर जाएं बल्कि महिला साड़ी या सूट सलवार पहन सकती है और वहीं पुरुष शर्ट पैंट पहने और लड़कियां कम मेकअप करके जायें और लड़के क्लीन सेव है तो बहुत बढ़िया और अगर आप दाढ़ी रखना चाहते हैं तो उसको सही आकार में रखें।

शिष्टाचार से बात करें :

इंटरव्यू रूम में घुसते ही सभी को गुड मॉर्निंग गुड आफ्टरनून या गुड इवनिंग कह कर संबोधित करें वहां बैठे सभी लोगों को सबसे पहले महिलाओं को विश करें उसके बाद पुरुषों को विश करें।

प्रश्न कर्ता की आंखों में देख कर जवाब दे और हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखें इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

बहसबाजी से बचें :

कभी भी प्रश्न कर्ता से बहस न करे यदि आपको लगता है कि आप सही हैं तो शांति से अपनी बात समझा सकते हैं और अगर वह नहीं समझते तो आप शांत हो जाए कभी-कभी वह टेस्ट भी दे सकते हैं।

अपनी बात पर अडिग न रहें :

यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता तो उस प्रश्न में उलझे ना बल्कि सीधे सॉरी सर या मैडम मैं इसका उत्तर नहीं जानता कहकर बात को विराम दें।

अपनी बात को रख सकते है :

जाने से पहले आप सभी प्रश्न जो आप उस कंपनी से संबंधित या नौकरी से संबंधित पूछना चाहते हैं वह पूछ सकते हैं।

जब तक प्रश्न कर्ता हाथ न मिलायें तब तक अपने हाथ आगे न बढ़ायें।

शुक्रिया या धन्यवाद जरूर कहें :

अंत में इंटरव्यू खत्म होने के बाद सभी का शुक्रिया अदा जरूर करें या धन्यवाद कहें।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको इंटरव्यू कैसे दें जानकारी सही लगी होगी। इंटरविव कैसे दें से सम्बन्धित कोई कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

2 thoughts on “इंटरव्यू कैसे दें, एक सम्पूर्ण जानकारी

  1. Interview kya hai interview ek do vyaktiyon ke bich batchit kayam hissa hai ek candidate humse question karta aur hamen uska
    Office mein kaise kam Kiya jata hai uske relative question puche jaate Hain jenka heame answer dena hota hai
    answer dena yahi interview kahlata hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *