ATM Guard

ATM Guard कैसे बनें ? योग्यता, शिक्षा, सैलरी, आवेदन व् अनुभव

क्या आप एक ATM Guard बनना चाहते हैं।

क्या आपको एटीएम गार्ड से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं है तथा आपको एटीएम गार्ड पद के लिए आवेदन करने में एटीएम कार्ड की जानकारी प्राप्त ना होने के कारण विभिन्न प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

तो आइए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उन सभी समस्याओं को दूर करते हैं तथा इस एटीएम गार्ड से संबंधित संपूर्ण जानकारी को प्राप्त करते हैं जो आपको एटीएम गार्ड  पोस्ट के लिए आवेदन करने में मददगार होगी तथा इस कंटेंट के माध्यम से हम उन सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे जो एटीएम गार्ड पोस्ट के लिए महत्वपूर्ण हैं।

ATM Guard क्या है ?

एटीएम गार्ड बैंक में कार्यरत अन्य पदों की तरह एटीएम गार्ड पद भी एक महत्वपूर्ण पद होता है। जो एटीएम के कक्ष को सुरक्षा प्रदान करता है तथा इस पद पर कार्यरत व्यक्ति अन्य एटीएम उपभोक्ताओं को‌ एटीएम कार्ड के इस्तेमाल करने के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं को सुलझाने में अपनी सहायता प्रदान करता है।

और एटीएम गार्ड एटीएम में होने वाली सभी प्रतिक्रियाओं को उसकी बैंक शाखा के प्रबंधक को समय-समय पर सूचित करता है क्योंकि एटीएम में होने वाली प्रतिक्रियाओं का शाखा प्रबंधक को पता होना आवश्यक होता है जिससे आने वाले समय में किसी भी परेशानी को शाखा प्रबंधक आसानी से हल कर सके।

एटीएम गार्ड की योग्यताएं क्या है ?

  • अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा को बोलना तो था लिखना आना चाहिए।
  • एटीएम के स्थाई जगह की लोकल भाषा बोलने आनी चाहिए।
  • सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए यदि आप दसवीं पास होना आवश्यक है।
  • एटीएम गार्ड पद के लिए किसी कोर्स की आवश्यकता नहीं होती।
  • एटीएम गार्ड को एटीएम का इस्तेमाल करना भली-भांति आना चाहिए।
  • कम्युनिकेशन स्किल का बेहतर होना आवश्यक है।

एटीएम कार्ड के लिए कौन सा दस्तावेज चाहिए ? 

  1. आधार कार्ड की हार्ड कॉपी।
  2. व्यक्ति की पासपोर्ट साइज फोटो।
  3. पैन कार्ड की फोटो कॉपी।
  4. मोबाइल नंबर।
  5. पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र।
  6. दसवीं कक्षा की मार्कशीट।
  7. व्यक्ति का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज शामिल है सिक्योरिटी गार्ड की पोस्ट के लिए।

एटीएम गार्ड के लिए भर्ती कैसे होती है ?

निजी क्षेत्र की बैंक के माध्यम से सीधी भर्ती होती है। आप ऑनलाइन आवेदन करके भी एटीएम गार्ड में भर्ती हो सकते है। भर्ती लेने के दौरान कई प्रक्रिया होती है उदाहरण- के लिए इंटरव्यू के दौरान एटीएम गार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एटीएम गार्ड की भर्ती शहरों में स्थित एजेंसियों के माध्यम से भी भर्ती की जाती हैं जो सुरक्षा से एटीएम गार्ड के व्यक्ति को‌ यह पद उपलब्ध कराती है।

एटीएम गार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  1. सर्वप्रथम बैंक की वेबसाइट पर जाएं।
  2. तत्पश्चात सभी पदों में से एटीएम गार्ड पद का चयन करें।
  3. और अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करें जिससे आपको एटीएम गार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरने की अनुमति प्राप्त हो सके।
  4. फॉर्म में मांगी गई निजी तथा सार्वजनिक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
  5. तत्पश्चात फॉर्म क जमा कर दें।
  6. ऑनलाइन आवेदन करने के 10 से 15 दिन के बाद आपकी योग्यता के अनुसार जॉइनिंग लेटर भेजा जाता है।

ATM गार्ड के लिए अनुभव क्या है ?

एटीएम गार्ड पद के लिए आपको कम से कम तीन से चार साल का अनुभव आवश्यक है।

क्योंकि इस समय अंतराल के दौरान आप एटीएम गार्ड बहुत सारी जानकारी प्राप्त करते हैं जो तत्काल जगह के लिए महत्वपूर्ण और लाभदायक होती है जिस कारण एटीएम में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर एटीएम कार्ड कुछ देर तक संभालने में सक्षम होता है।

ATM Guard गार्ड का इंटरव्यू:

ATM Guard पद के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण होती है यह इंटरव्यू एटीएम गार्ड की नौकरी निर्धारित करता है वह व्यक्ति एटीएम गार्ड की तैनाती के लिए सब तरह से परिपक्व है या नहीं यह तब निश्चित हो पाता है जब इंटरव्यू के दौरान सामान्य ज्ञान तथा एटीएम गार्ड से संबंधित कुछ प्रश्न किए जाते हैं जो आपको यह एटीएम गार्ड की नौकरी दिलाने में सहायता करते हैं।

एटीएम Guard की ड्यूटी क्या होती है ?

देखा जाएँ तो एटीएम गार्ड की बहुत सारी जिम्मेदारिक ड्यूटीयाँ होती है जैसे –

  • एटीएम में पैसे निकालते वक्त कर्मवद्ध लाइन लगवाना।
  • एटीएम को चोरो से बचाना।
  • बुजर्ग तथा एटीएम से अपरिचित लोगो को निकाशी में मदत करना।
  • फालतू लोगो को एटीएम में जानें से रोकें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
  • ATM ख़राब होने पर इसकी सुचना अपने उच्च अधिकारी को दें।
  • एटीएम कर्ता से अभद्र भाषा का प्रयोग न करें।

एटीएम सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी कितनी होती है ?

अगर हम एटीएम गार्ड की सैलरी की बात तो वह 8000 से 12000 रुपए प्रतिमाह होती है यदि आप एक अनुभवी एटीएम गार्ड है तो आपको 11 से 12000 रुपए प्रतिमा उपलब्ध कराई जाती है और यदि आप इस पद के लिए एक निर्णय नए व्यक्ति हैं तो आपको कम से कम 8 से ₹6000 प्रति माह उपलब्ध होती है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

मेरे द्वारा उपलब्ध कराए गए एटीएम कार्ड की संपूर्ण जानकारी आपको बेहद ही पसंद आई होगी क्योंकि मैंने इसको बारीकी से बिंदुओं के माध्यम से आपको समझाने का पूर्ण प्रयत्न किया है जो आपको इसे समझने सहायता करेगी।

धन्यवाद।

30 thoughts on “ATM Guard कैसे बनें ? योग्यता, शिक्षा, सैलरी, आवेदन व् अनुभव

    1. अभय जी विस्तार से बतायें ड्यूटी किस एरिया में करना चाहते है उस हिसाब से आपको गाइड किया जाये।

        1. Tiwari sabse pahle to aap apne najdiki security office ko dunde, ya najdiki balrampur me lage seucurity guard se confirm kare aap job mil jayega

        1. Piyush ji Apne najdiki security office me pata kare apko security ki job mil jayega, online bhi security office ke address mil jayega jisse apko job dundne me asani hogi .

          1. Hlw SR
            mujhe ATM Guard ki Job chahiye
            Location Local alwar
            Mob no. 7413888222
            PLZ INFORM ME THIS NUMBER

  1. दाहोद गोधरा में वैकेंसी है सर
    गुजरात में
    बैंक एटीएम सिक्योरिटी
    Mo9328430710

      1. Plz inform me
        Urgent job need
        Atm Guard Job
        Alwar bus stand and 60 feet road alwar
        7413888222
        M alwar se hu

  2. Mirzapur Chunar Pramod Kumar mobile number 9651 81 81 32 ek number aur 93 69 781 954 Karen call Bank ATM card naukari ke liye koi bhi chij mein ganth ka naukari jarurat hoga to puchiye bulaega number de diya aur call kar dijiyega chahe kisi bhi ko bhi kat kar jarurat Ho call kariyega 12 ghanta ke liye

  3. Sir muje job chahiye mei 12 vpass hu Guna Madhya Pradesh me job Karna chata hu9753673316

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *