बैंक मैनेजर कैसे बनें, कार्य, शिक्षा, सैलरी व अनुभव
आज के इस आर्टिकल में हम बैंक मैनेजर कैसे बनें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप बैंक मैनेजर की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
बैंक मैनेजर किसी भी बैंक का हेड होता हैं यह पोस्ट बैंक की सबसे बड़ी पोस्ट होती है। इस पोस्ट पर नियुक्त व्यक्ति बैंक में होने वाले किसी भी कार्य के लिए जिम्मेदार होता हैं।
बैक में सभी काम बैंक मैनेजर के ध्यान में रखते हुए किया जाता हैं, इन सभी गतिविधियों को देखकर हम बैंक मैनेजर की पहचान कर सकते है, जिसे हम बैंक मैनेजर कहते है।
बैंक मैनेजर के कार्य क्या होता है ?
Bank Manager के निम्न कार्य होते है जैसे :-
- Bank मैनेजर का कार्य बैंक में होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखना।
- Bank के कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की काम करने में परेशानी तो नहीं हो रही अगर ऐसा होता हैं तो उसे हल करना।
- बैंक में ग्राहक की समस्या तथा नाराजगी होने पर उन्हें समझाना।
- Bank द्वारा लाई गई स्कीम को बैंक में लागू कर उन पर काम करना।
- जब किसी भी ग्राहक द्वारा उस बैंक से खाता बंद करना चहता तो उसे बैंक की नई पॉलिसी के बारे में विस्तार से बताना और उन से होने वाले लाभ को समझाना जिससे वह बैंक का ग्राहक बना रहें आदि, ये सब कार्य बैंक मैनेजर के द्वारा होते है।
बैंक मैनेजर के लिए शिक्षा:
Bank Manager बनने के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
तथा ग्रेजुएटमें 55% तथा 60% अंक ज़रूर होना चाहिए और बैंक में आने वाले उतार चढ़ाव के लिए आपकों बैंक मैनेजर की डिग्री MBA अथवा PGDM होना जरूरी है तथा कंप्यूटर में पेसो के लेन-देन से संबंधित जैसे Telly और अकाउंटिंग से संबंधित जानकारी होना आवश्यक है।
बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ?
Bank मैनेजर की लाइन में किसी पार्टिकुलर सब्जेक्ट की अवश्यकता नही होती अगर आपने आर्ट, साइंस, कॉमर्स, या अन्य किसी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट है फिर भी आप बैंक मैनेजर बनने के लिए पूर्ण रूप से परिपवक्त हैं तो आसानी से बैंक मैनेजर बन सकते है।
बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है ?
Bank मैनेजर की सैलरी कम से कम 30,000 और ज़्यादा से ज़्यादा 60,000 होती है तथा उनकी सैलरी उनके अनुभव और काम करने पर भी निर्भर करती है।
बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए उम्र कितनी होती है ?
Bank मैनेजर की पोस्ट के लिए निश्चित आयु सीमा कम से कम 18 और ज्यादा 28 होना अनिवार्य है। क्योंकि यह बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए चुनी गई अवधी होती है।
बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यता ?
जैसा कि आप जानते हैं कि बैंक मैनेजर की जॉब बहुत पोपुलर है और आज की जनरेशन के युवा बैंक में काम करना चाहते हैं मैनेजर की नौकरी पाना उनका सपना होता हैं और आप इस नौकरी को तब ही प्राप्त कर सकते है।
जब आपके पास बैंक मेनेजमेंट, अच्छी कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड, कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए।
सरकारी बैंक मैनेजर से जुड़ी कुछ योग्यताएं जैसे-
सरकारी बैंक मैनेजर :
Government बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको IBPS का PEO exam या SBI का PO exam पास करना होता हैं जो आपकों IBPS conduct कराती है अलग – अलग पोस्ट के लिए जैसे :- PO, Clark, ऑफिसर आदि।
बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए तैयारी कैसे करें ?
बैंक मैनेजर के लिए लिए नीचे दिय गए स्टेप को फॉलो करके भी बैंक मैनेजर की तैयारी कर सकते है।
- Pre .
- Mains .
- 3. G. D .
- Descrip .
- P.I.
- C. A आदि स्टेप हैं जिसके मध्यम से आप अपनी बैंक मैनेजर की तैयारी कर सकते है।
Pre exam में सिर्फ रीजनिंग आता है जो 35 अंक है, इंग्लिश 30 का आता है और मैथ्स 35 अंक का होता है।
यह पूरे अंक आपके तभी आते हैं जब आप दिए गए स्टेप को सफलता पूर्वक पास करते है।
बैंक मैनेजर को मिलने वाले लाभ ?
Bank Manager को मिलने वाले बहुत से लाभ होते हैं जैसे कि उनकी रोजमार्रा में उपयोग होने वाले साधन, चाहे वह रहने के लिए घर हो या बस या पेट्रोल का खर्चा, सुबह- सुबह बैंक में आने वाले न्यूज पेपर जिसके ज़रिए उनको देश दुनियाँ की ख़बर मिलती है इन सभी खर्चा बैंक उठाती है।
बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए इंटरव्यू कैसे दें ?
बैंक मैनेजर के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदू को ज़रूर ध्यान में रखें –
- अपनी ड्रेस का ध्यान रखें वह ज़्यादातर रंग में सफेद टी शर्ट के साथ कोर्ट पेंट काली हो तो दिखने में फॉर्मल लगते हैं।
- इंटरव्यू देते समय पूछे गए सवालों पर ध्यान रखें जिससे आपको सवाल का जबाव देने में आसानी हो।
- आपका बैठने का तरीका फॉर्मल हो जैसे सीधा और आपका HR से eye कॉन्टेक्ट सही हो।
- ज़्यादा न हॅसे और न ही उदास चेहरा रखें आप स्माइल के साथ अपने सवालों का उत्तर दें।
- जिस किसी प्रश्न का उत्तर न पता हो उसे सॉरी बोल कर छोड़ सकते है आदि बिंदुओं का इस्तेमाल करें।
इन्हें भी पढ़ें :
- रिज्यूम क्या है एवं कैसे बनायें ?
- कॉल सेंटर क्या है और कैसे बने।
- डाटा इंट्री ऑपरेटर कैसे बनें
- HR कैसे बनें पूरी जानकारी
अंतिम शब्द :
आशा करते हैं की आपको बैंक मैनेजर कैसे बनें से जुड़ी जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।