Bill कैसे बनायें ? एक्सेल शीट में, डाउनलोड फॉर्मेट ऑनलाइन
HR या अकाउंट डिपार्टमेंट में नये कर्मचारी अक्सर Bill बनाने को लेकर कही बार परेशान रहते है आखिरकार कंपनी का बिल कैसे बनायें जायें, इसके लिए वह खुद कोशिस करते है लेकिन बिल नहीं बना पाते क्योकिं छोटी जीचों के बारें में जानकारी नहीं होती।
जिससे बिल ठीक से बन पाता इसलिए आज हमने सोचा आपके के लिए एक्सेल में बिल बनाने की सम्पूर्ण जानकारी को शेयर किया जायें।
इसलिए इस पेज को अंत तक जरूर पढियें।
बिल क्या है ?
चाहे छोटी दुकान हो या कोई मॉल अधिकतर ग्राहक सामान लेने के बाद बिल की मांग करता है, और लगभग सभी जगह दिया भी जाता है जिसे हम रसीद या बिल के नाम से जानते है जिन्हे हम बिल कह सकते है।
एक्सेल में बिल बनाने से फायदें :
एक्सेल में बिल बनाने से बहुत सारे फायदें है, जिसके बारें में आपको जानना जरुरी है जैसे –
- एक्सेल में बिल बनाते वक्त आप आसानी से फार्मूला लगा सकते है।
- Excel में एक बार फॉर्मेट बना लेने के बाद फॉर्मेट से एक बार में कही बिल निकाल सकते है।
- एक्सेल में पेज सेटअप ठीक से हो जाता है और ये आसान भी है।
- Excel से बिल, पीडीऍफ़ में आसानी से कन्वर्ट कर सकते है।
- एक्सेल फाइल को Whatsup या मेल के द्वारा आसानी से भेज सकते है।
Bill कैसे बनायें ?
वैसे तो बिल बहुत सारे होते है अलग – अलग क्षेत्र में विभिन्न बिल बनते है लेकिन में आपको साधारण तोर पर प्रयोग किये जानें वाले बिल के बारें में बताने जा रहा हूँ। जिसके बारें में आपको जानना जरुरी है –
- सबसे पहले कंप्यूटर में एक्सेल फाइल खोलें, एक्सेल फाइल खोलने के लिए आप विंडो + R प्रयोग कर सकते है, फिर Excel टाइप करके इंटर कर दें एक्सेल फाइल खुल जायेगा।
- नीचे फोटो दिया गया है उसको देखकर एक्सेल में बिल फॉर्मेट बना सकते है।
ऑनलाइन बिल फॉर्मेट डाउनलोड कैसे करें ?
आजकल ऑनलाइन बहुत सारे फॉर्मेट आपको मिल जायेंगे, लेकिन सौ में मात्रा एक ही ऐसा मिलेगा जिमसे आप कम समय मे बिल बना सकते है।
यदि आप बिल फॉर्मेट डाउनलोड करना चाहते है तो एक्सेल बिल फॉर्मेट पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद अपने अनुसार बिल बना सकते है।
बिल क्यों बनाया जाता है ?
मॉल या दुकान से सामान लेने के बाद यदि आप दुकानदार से बिल लेते है तो लिया गया बिल नम्बर एक में आता है।
जो सरकार के रूल को फॉलो करता है, और मैं सभी को आग्रह करूँगा की बिल हमेसा बनायें चाहे वह इलेक्ट्रिकल सामान हो या छोटी दुकान से राशन, बिल हमेसा लेना चाहिए।
इन्हे भी पढ़िए :
- अटेंडेंस शीट कैसे बनायें ?
- इंटरनेट स्पीड चेक कैसे करें ?
- हिंदी टाइप कैसे करें ?
- फालतू के मेल को कैसे बंद करें ?
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको एक्सेल में Bill कैसे बनायें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो दोस्तों को शेयर करें, कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।
धन्यवाद