Cancel Cheque क्या होता है ? चेक कैंसिल कैसे करें, उपयोग व आवश्यकता
इस पेज पर आज हम Cancel Cheque क्या है व् एक चेक को कैंसिल कैसे किया जाता है जानकारी शेयर कर रहें।
इसलिए इस पेज के अंत तक बनें रहें। जिससे आपको कैंसिल चेक से सबन्धित सम्पूर्ण जानकारी मिल सकें।
Cancel Cheque क्या है ?
कैंसिल चेक बैंक के ज़्यादा तर कामो में उपयोग होने वाला वह दस्तावेज है जिसमे सामान्य चेक की तरह सभी डिटेल तो भरी होती है परंतु कैंसिल चेक पर दो बड़ी-बड़ी लाइन खींची होती है और उन लाइनों के बीच लिखित रूप में कैंसिल लिखा जाता है.
ऐसा इसलिए होता क्योकिं उस चेक से पैसे निकालने की प्रक्रिया को पूरा न किया जा सके जिससे चेक के माध्यम से प्राप्तकर्ता किसी तरह की राशि को न निकाल पाए और बैंक चेक पर लिखी दो लाइनों को देखते ही बैंक में कार्य रथ कर्मचारी चेक को रिजेक्ट कर प्राप्तकर्ता को बैंक के खाते से पैसे निकलने की अनुमति नहीं प्रदान करता इस तरह के चेक को हम कैंसिल चेक कहते है।
कैंसिल चेक कैसे करें ?
कैंसिल चेक करने के लिए मैंने नीचे कुछ चरणों में कैंसिल चेक बनाने का उल्लेख किया है जिसकी सहायता से आप एक कैंसिल चेक तैयार कर सकते हैं जिससे आपको कैंसिल चेक तैयार करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।
- Cancel Cheque बनाने के लिए आपको एक बॉल पेन तथा धारा के चेक की आवश्यकता होती है।
- उसके बाद चेक में आपको बॉल पेन से दो तिरछी लाइनों को खींचना है यह कैंसिल चेक का सर्वप्रथम चिन्ह होता है। ऊपर फोटो में दिया हुआ है।
- जैसा कि मैंने बताया दो तिरछी लाइनों को खींचने के बाद उन दोनों लाइनों के बीच कैंसल्ड शब्द का लिखित रूप में उल्लेख करें।
- अब आप देखते हैं आपका कैंसिल चेक तैयार हो चुका है यह सब पॉइंट आपको एक कैंसिल चेक बनाने में सहायता मिलेगी।
कैंसिल चेक की आवश्यकता क्यों और कहां पढ़ती है?
जी हां आपने सही पड़ा जिस प्रकार हमें पैसे निकालने के लिए एक नॉर्मल चेक की आवश्यकता होती है उसी तरह निम्न परिस्थितियों में हमें कैंसिल चेक की आवश्यकता होती है-
- जब भी किसी अभिभावक के माध्यम से बीमा जैसी पॉलिसी का उपयोग किया जाता है उस दौरान कैंसिल चेक की आवश्यकता अधिक होती है।
- यदि आपको किसी पार्टी के द्वारा पेमेंट लेना है वहां पर कैंसिल चेक की प्रथम मांग होती है।
- जब आप किसी भी लोन जैसे-कार का लोन, घर का लोन इत्यादि लिए गए लोन की EMI को भरने जाते हैं वहां पर भी कैंसिल चेक का उपयोग किया जाता है।
- शायद आपको याद होगा जब आपने केवाईसी को कभी अपडेट किया हो उस समय आपको कैंसिल चेक की जरूरत पड़ी होगी।
Cancel Cheque होने के बाद कैंसिल चेक का उपयोग:
स्कंटेंट में यह पैराग्राफ अन्य पैराग्राफ के मुताबिक बहुत ही जरूरी है क्योंकि मैं आपको इस प्रोग्राम के जरिए यह बताऊंगा की आपका कैंसिल चेक भी उपयोग में लाया जा सकता है तथा अन्य व्यक्तियों के माध्यम से इसका गलत इस्तेमाल होने की भी संभावना होती है
कैंसिल चेक को उपयोग में लाने के लिए आपको दो से तीन चीजों का पता होना चाहिए 1- चेक नंबर, 2- अकाउंट नंबर एवं एमआईसीआर कोड यदि आपके पास यह तीनों महत्वपूर्ण चीजें हैं तो आप कैंसिल चेक का भी उपयोग कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें :
- मेल कैसे भेजें मोबाइल से ?
- डिलीवरी बॉय क्या है व् कैसे बनें ?
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें ?
- जूनियर अकाउंटेंट क्या है व कैसे बनें ?
अंतिम शब्द:
इस पेज के माध्यम से कैंसिल चेक की जानकारी विस्तार रूप से उपलब्ध कराई गई आशा करता हूँ की आपको कैंसिल चेक की जानकारी को समझने में किसी भी प्रकार की तकलीफ सामना नहीं करना पढ़ा होगा।
हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
धन्यवाद