कंप्यूटर ऑपरेटर

कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बनें, अनुभव, शिक्षा, सैलरी

आज के इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बनें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप कंप्यूटर ऑपरेटर की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

क्योकिं हमने एक कंप्यूटर ऑपरेटर के क्या काम होते है, कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बनें और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए जानकारी दी है।

यदि आप अपना भविष्य कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो ये बहुत अच्छी बात है क्योकिं अब धीरे -धीरे सब एडवांस हो गया है लोग आजकल मेनुअल पर कम और टेक्नीकल पर ज्यादा ध्यान दें रहे है।

यदि आपको कम्प्यूटर में एक अच्छी जानकारी है तो एक अच्छा कंप्यूटर ऑपरेटर बन सकते है।

एक परफेक्ट कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आपको काफी मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आप अच्छी मेहनत कर लेते है तो भविष्य में कही भी सरकारी या प्राइवेट संस्था में एक अच्छी नौकरी के भागीदारी बन सकते है।

कंप्यूटर ऑपरेटर क्या है 

यदि आप कंप्यूटर के बारें में एक अच्छी जानकारी रखते है तो आपके लिए कंप्यूटर ऑपरेटर क्या है जानना कठिन नहीं होगा।

कंप्यूटर ऑपरेटर  ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है जिसे कंप्यूटर के बारें में एक अच्छी जानकारी रखता हो। जैसे – सॉफ्टवेयर में रिकॉर्ड अपडेट करना, एक्सेल, वर्ड, पॉवरपॉइंट, इंटरनेट आदि चलाना आता हो।

अर्थात किसी आंकड़े या प्रग्राफ को यथावत कंप्यूटर में अपडेट करना, कंप्यूटर ऑपरेटर कहलाता है।

कंप्यूटर ऑपरेटर की शिक्षा योग्यता क्या है 

Computer ऑपरेटर में यदि आपकी रूचि ज्यादा है तो इसके लिए आपके पास निम्न Skill का होना बहुत जरुरी है।

  • अंग्रेजी और हिंदी भाषा दोनों का ज्ञान होना चाहियें।
  • कंप्यूटर के बारे में एक अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए इंटरनेट के बारे में जानकारी होना चाहिए।
  • इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 40 से 50 wpm  के बीच होना चाहिए।
  • साथ में हिंदी टाइपिंग की भी जानकारी होनी चाहिए।
  • Win word, Excel, Power point, Outlook, जीमेल का भी ज्ञान होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर की सभी Shortcut Key के बारे में जानकारी होना चाहिए।

ऑफिस में काम करते वक्त कम समय में ज्यादा काम करने के लिए Shortcut Key के बारें में भी मालूम होना चाहियें –

Ctrl + A Select all contents of the page
Ctrl + B Bold highlighted selection.
Ctrl + C Copy selected text.
Ctrl + X  Cut selected text.
Ctrl + N  Open New Blan sheet
Ctrl + O Open Page
Ctrl + P Print File
Ctrl + F Finde word
Ctrl+ I Italicise font
Ctrl+ K Insert Link
Ctrl+ U Word Underline
Ctrl+ V  Paste
 Ctrl+ Y Last Test Redo
Ctrl+ Z  Undo
Ctrl+W Close Docoment
Ctrl+ G  Find and Replace words
Ctrl+ J Justify  Paragraph alignment
Ctrl+ L Align Selected text or line the left
Ctrl+ S Save
F12 Save as
F1 Open Help

कंप्यूटर में कुछ ऐसी Shortcut Key होती हैं जिनकी जरूरत फॉर्मेट बनाते समय, ईमेल लिखते वक्त और दूसरी कई जगहों पर पड़ती है।

Shortcut Key का इस्तेमाल करने पर समय की बचत के साथ ही कंप्यूटर चलाने में भी आसानी होती है।

इसलिए शॉर्टकट KEY के बारे में पता होना बहुत ही जरुरी है।

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए शैक्षिण योग्यता कितनी होनी चाहिए 

सामन्य तोर पर देखा जाये तो कम्प्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए किसी अच्छे इंसीट्यूट से डिप्लोमा और साथ में इंटरमीडिएंट की जरूरत पड़ती है फिर भी कही जगह स्नातक तक अनिवार्य कर दिया गया  है।

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए कितनी आयु का होना जरुरी है 

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष तक निर्धारित है यदि आप सरकारी जॉब के लिए अप्लाई करते है और एक निम्न वर्ग में आते है तो सरकार उन्हें आयु में छूट प्रदान करती है।

कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी कितनी हो सकती है 

कंप्यूटर ऑपरेटर में यदि आप जॉब करने के बारे में सोच रहे और आपको कितनी सैलरी मिलनी चाहिए इसका नॉलेज नहीं है तो में आपको अपना अनुभव शेयर कर रहा हूँ।

कंप्यूटर के साथ मेरा अनुभव 

जब में स्नातक करने के बाद दिल्ली आया तो मुझे खास कंप्यूटर के बारे में नॉलेज नहीं था, मेरी इच्छा थी की में कही कंप्यूटर के क्षेत्र में जॉब करूँ।

जॉब करने के लिए आपके पास कंप्यूटर के बारे में अच्छा अनुभव होना चाहियें पर मेरे पास अनुभव नहीं था।

फिर भी मेने कंप्यूटर से Diploma in information Technology ( DIT ), एक साल का कोर्स दिल्ली से किया।

कोर्स करने के बाद सबसे पहले मेने कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी 7500 सौ रुपये में ग़ाज़ियाबाद के एक हॉस्पिटल में की जहाँ पर मेरा काम डाटा को प्रॉपर कंप्यूटर में अपडेट करना था,  इसके बाद फिर मैंने दूसरी कंपनी में ज्वाइन किया यहाँ पर भी सेम पहली कम्पनी की तरह डाटा को कंप्यूटर में अपडेट करना था जिसमे मुझे 10 हजार मिलने लगे थे।

यहाँ पर मेरा कहना का मतलब यह यदि आपके पास एक अच्छा अनुभव है तो आपको बीस हजार से ज्यादा भी मिल सकते है लेकिन अलग-अलग सेक्टरों में सैलरी कम – ज्यादा भी हो सकती है।

और ये सैलरी अनुभव, योग्यता और कंपनी पर निर्भर करता है की वो आपको प्रतिमाह कितनी सैलरी देगा। यदि आपका अनुभव और योग्यता सही है तो आपको 15 हजार से 20 हजार तक भी मिल सकता है।

ऑपरेटर का क्या काम होता है 

मेरे अपने अनुभव के आधार पर यदि आपको बताऊ तो वो सही रहेगा क्योकि मेने प्रैक्टिकल तोर पर कंप्यूटर ऑपरेटर में काम किया है जो आपसे शेयर करना चाहूंगा।

  • सबसे पहले आपको बेसिक कंप्यूटर का नॉलेज होना बहुत जरुरी है तभी आप कंप्यूटर में काम कर सकते है।
  • Employee रिकॉर्ड अपडेट करना।
  • सैलरी प्रोसेस करना।
  • स्टॉक रिकॉर्ड अपडेट करना।
  • एम्प्लोयी अटेंडेंस मैंटेन करना।
  • HR सॉफ्टवेयर में डाटा अपडेट करना।
  • Outlook mail  Sent And Revived करना साथ में सेकंड पार्टी को मेल द्वारा रेस्पॉन्स देना।
  • यदि कंपनी में बाहरी सामान आता है तो उसका रिकॉर्ड अपडेट रखना।

कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी के लिए क्या करें ?

कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी के लिए आपको ऑनलाइन नौकरी डॉट कॉम या इनडीड में जाकर अकाउंट क्रिएट कर सकते है।

वहाँ पर हर दिन नए-नए तरह की वेकेंसी निकलती है उनमे से कुछ जॉब प्राइवेट एवं सरकारी होती है।

इनमे से आपको जो सही लगे उसको भर सकते है।

इसके बाद आपको एक छोटा सा इंटरव्यू देना होगा यदि आप सलेक्ट हो जाते है तो आपको कंप्यूटर ऑपरेटर में नौकरी मिल सकती है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको कम्प्यूटर ऑपरेटर कैसे बनें की जानकारी सही लगी होगी।यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बनें से सम्बंधित यदि कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करें।

धन्यवाद

2 thoughts on “कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बनें, अनुभव, शिक्षा, सैलरी

  1. सर कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए क्या करें ? मुझे ठीक से समझायें में भी कंप्यूटर ऑपरेटर बनना चाहता हूँ।

    1. आप कम्प्यूटर में छोटी – छोटी जीचों को सीखें जैसे – कंप्यूटर शॉर्टकट key, वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, आउटलुक, इंटरनेट, एडवांस एक्सेल और साथ में टाइपिंग स्पीड को इम्प्रूव करें तभी आप एक अच्छा कम्यूटर ऑपरेटर बन सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *