Computer Se mail कैसे भेजें- आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम Computer Se mail कैसे भेजें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप मेल से सम्बन्धित जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
Computer Se mail कैसे भेजें :
मेरा ये आर्टिकल लिखने का मुख्य उद्देस्य आप तक ज्ञान पहुँचाना है, आप छोटी चीजों को सीखते हुए आगे बढ़ें क्योंकि यह सारी चीजें दैनिक जीवन में प्रयोग की जा सकती है।
जैसे अपना सन्देश भेजना, फाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजना आदि, ये सब आप मेल द्वारा भेज सकते है।
Computer से Email Send कैसे करें निचे कुछ स्टेप दिए गयें है उसे फॉलो करें-
1. सबसे पहले अपने फोन पर गूगल Browser खोलें।
2. फिर गूगल पर Gmail.com टाइप करें।
3. फिर आपके सामने उस Email की website खुल जाएगी, वहाँ पर अपना Email id और password डालें।
4. फिर आपके सामने आपके Gmail का dashboard खुल जायेगा।
5. अब आपको Compose Email पर click करना है क्लिक करने के बाद जैसे नीचे फोटो दिया गया है इसके अनुसार अपना मेल बनायें
6.वहाँ पर to वाले जगह में आपको उस व्यक्ति का email id भरना है जिसे आप email send करना चाहते हैं।
7. Subject में Email का उद्देश्य लिखना है।
8. वहीँ Content में आप अपना Email type करें।
9. फिर नीचे Sent का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें फिर आपका मेल सेंट हो जायेगा
ध्यान दें : कंप्यूटर से मेल सेंट आप तभी कर सकते है जब आपका जीमेल अकाउंट होगा। यदि आपने अभी तक गूगल में जीमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो आप इस लिंक पर क्लिक करें और अपना जीमेलअकाउंट बनायें।
इन्हे भी पढ़ें :
- Bar Code Reader क्या है, इसका प्रयोग कैसे करते है
- Computer Virus क्या है, लक्षण एवं उपाय
- Spam क्या है, कम्प्यूटर को इससे कैसे बचायें
- Cyber Crime किसे कहते है उदाहरण एवं बचने के उपाय
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको Computer Se mail कैसे भेजें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में जरूर भेजें। आपके मन में कोई प्रश्न है कमेंट करें।