कोरल ड्रा में JPG को PNG में कैसे परिवर्तित करें
आज के इस आर्टिकल में हम कोरल ड्रा में JPG को PNG में कैसे परिवर्तित करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप कोरलड्रॉ में JPG को PNG में बदलना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
PNG फाइल या इमेज पारदर्शी होती है। मतलब PNG फाइल बैकग्राउंड रहित होती है और अधिकतर PNG फाइल का प्रयोग बैकग्राउंड वाली जगहों पर किया जाता है।
PNG का फुल फॉर्म क्या है ?
P – Portable
N – Network
G – Graphic
कोरल ड्रा में JPG को PNG में कैसे परिवर्तित करें ?
किसी फाइल को PNG में कन्वर्ट करने के लिए आपके पास कंप्यूटर में कोरलड्रॉ सॉफ्टवेयर होना बहुत जरुरी है। तभी आप आसानी से पेज या फाइल को PNG में कन्वर्ट कर सकते है। ध्यान दें इसके लिए आपके पास कोरलड्रा सॉफ्टवेयर के बारें में एक अच्छा नॉलेज होना बहुत जरुरी है।
JPG को PNG में कैसे बदलें ?
कोरलड्रॉ में किसी भी फाइल को PNG में कन्वर्ट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले कोरलड्रॉ सॉफ्टवेयर को खोलें।
- कोरलड्रॉ सॉफ्टवेयर खोल लेने के बाद Create New Documents को सलेक्ट करके एक नया पेज को खोलें।
- इसके बाद कोरलड्रॉ में फाइल,फोटो या पेज बनाये।
- फाइल या फोटो को बना लेने के बाद कोरल में File ऑप्शन में जाएँ।
- File ऑप्शन में क्लिक कर लेने के बाद Export For क्लिक करें।
- Export For क्लिक कर लेने के बाद तीन ऑप्शन आएंगे उनमें से Web पर क्लिक करें।
- Web पर क्लिक करने के बाद राइट साइट पर Custom सलेक्ट करें।
- इसके बाद Format में PNG सलेक्ट करें।
- फिर Color mode ऑप्शन में RGB Color (24 – bit ) को सलेक्ट करें। (जैसे नीचे चित्र में दिया गया है इसको फॉलो करें )
- RGB Color (24 – bit) को सलेक्ट कर लेने के बाद Destop आइकॉन को सलेक्ट करें फिर Save as पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप देखेंगे फाइल, फोटो या पेज PNG में कन्वर्ट हो चूका होगा।
इन्हे भी पढ़ें:
- कोरलड्रॉ से PDF में कन्वर्ट कैसे करें।
- कोरलड्रॉ क्या है
- कोरल ड्रा में CDR फाइल को JPG में कैसे बदलें
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको कोरल ड्रा में JPG को PNG में कैसे परिवर्तित करें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।