डेबिट कार्ड क्या है, उपयोग, आवेदन, फायदें, नुकसान
आज के इस आर्टिकल में हम डेबिट कार्ड क्या है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप डेबिट कार्ड की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
Debit Card का उपयोग करते हैं तो बहुत बहुत सारे क्रेडिट कार्डके उपभोगताओ को इसकी हानी लाभ आदि के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं होती है। जिससे वे इसके द्वारा लाभ का उपयोग नहीं कर पाते तथा उन्हें कई हानियोंका सामना करना पड़ता है।
डेबिट कार्ड किसे कहते हैं?
Debit Card वह कार्ड है जो हमारे बैंक से लिंक किया होता है और यह दिखने में पूर्ण रूप से बैंक के कार्ड की तरह होता है।
आप देखेंगे कि इसके आगे लोगो बना होता है जो रुपए, वीज़ा आदि को दर्शाता हैं। इसमें खर्च करने की सीमा नहीं होती पर आपके बैंक में जब जितने पैसे होते है आप तब तक उसका इस्तेमाल कर सकते है।
डेबिट कार्ड को कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?
Debit Card वह कार्ड है जिसको भिन्न तरह से उपयोग किया जाता हैं जैसे आप इससे खरीदारी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, अपने सगे संबंधियों को पैसे मोहिम करा सकते है।
और जब आप दुकान मॉल में खरीदारी करते समय Debit Card का उपयोग कर सकते है।
तथा जब भी कभी Debit Card से कोई प्रक्रिया जैसे लेन- देन होता हैं तो हमारे द्वारा बैंक में दिए गए नंबर पर संदेश भेज दिया जाता हैं।
डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक अपने कस्टमर को Debit Card की सुविधा देने के लिए Debit Card सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों के साथ संपर्क करते हैं।
जो बैंक को डेबिट कार्ड की सर्विस प्रदान करते हैं जैस-वीज़ा Debit Card, मास्टर डेबिट कार्ड, रुपए Debit Card, तथा मेस्ट्रो Debit Card इस तरह की भिन्न कम्पनी है जो बैंक को Debit Card जेसे साधन देती है तथा बैंक कस्टमर को यह सुविधा देती है।
डेबिट कार्ड कैसे मिलेगा ?
Debit Card को दो तरह से आवेदन कर सकते है-
-
ऑनलाइन
डेबिट कार्ड को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप भिन्न साइड का इस्तेमाल कर सकते है जैसे नेट बैंकिग का उपयोग कर Debit Card के लिए आवेदन कर सकते है और कोटक वेबसाइट का उपयोग करके Debit Card के लिए आवेदन कर सकते है।
-
ऑफलाइन
Debit Card के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंक में जाकर फार्म भर कर प्राप्त करते हैं और Debit Card आपके पास फ़ॉर्म जमा करने के कुछ महिने में आपके घर के पते पर भेज दिया जाता हैं।
डेबिट कार्ड के फायदे क्या क्या है ?
- किसी भी तरह का ब्याज नहीं लगता।
- इसको किसी भी पेसो की मुसीबत में लाभदायक होता हैं।
- इसमें EMI भी होता है।
- इसको सुरक्षित तरह से उपयोग किया जाता हैं।
Debit Card से नुकसान:
- क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन यूज करने में ख़तरा पैदा हो सकता है।
- Debit Card को ज़्यादा इस्तेमाल करने से आपको इसका बैंक द्वारा लगाया गया भुगतान भरना पड़ता है।
इन्हे भी पढ़ें :
- मार्केटिंग मैनेजर कैसे बनें ?
- पिउन कैसे बनें ?
- स्टोर कीपर कैसे बनें ?
- टीचर कैसे बनें ?
- बैंक मैनेजरकैसे बनें
- क्रेडिट कार्ड क्या है
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको डेबिट कार्ड क्या है की जानकारी सही लगी होगी,
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में को शेयर करें।
धन्यवाद