ई श्रमिक कार्ड कैसे बनायें – ई श्रमिक कार्ड के फायदे
आज के इस आर्टिकल में हम ई श्रमिक कार्ड कैसे बनायें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप ई श्रमिक कार्ड की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
ई – श्रमिक कार्ड क्या है ?
ई-श्रम कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक असंगठित क्षेत्र के मजदुर को फायदा देना है जिससे कम से कम 38 करोड़ संगठित श्रमिक बन सके।
इस योजना के द्वारा श्रमिक को बहुत सारें लाभ दिए जा सकते है। जिससे श्रमिक एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने के लिए जाता है तो उसे उसके स्किल के आधार पर काम करने का मौका मिल सकें।
यदि आपके पास E- Sharam Card बना है तो सरकार से मिलने वालें स्किम सीधें ई-श्रम कार्ड में मिलेगा जिसके द्वारा आपको बहुत सारें फायदें मिलेंगे इसलिए आपका ई-श्रम कार्ड बनना बहुत ही जरुरी है।
ई-श्रम कार्ड कौन बना सकता है ?
सरकार ने ई-श्रम कार्ड के लिए एक लिस्ट जारी किया है, जिनको ई-श्रम कार्ड दिया जा सकता है जैसे –
- कड़ाई- बुनकर
- मछुआरें
- लेदर कर्मिक
- पशुपालनकर्ता
- मजदूर
- किसान
ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज में क्या दें ?
- ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहियें।
- स्थाई पता का विवरण।
- परिवार में किसी एक का नोमनी डिटेल्स।
- परमानेंट एड्रेस का प्रतिलि।
- शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज।
- यदि कोई व्यवासय करते है तो उसका प्रमाण पत्र।
- बैंक पासबुक की प्रतिलिप
- मोबाइल नम्बर, ताकि सरकार से मिलने वाले फायदों की जानकारी आप को मिल सकें।
ई-श्रम कार्ड के फायदें :
देखा जायें तो आज की तारीख में ई-श्रम कार्ड के बहुत सारें फायदें है यदि आम आदमी इसको फॉलो करें तो ई-श्रम कार्ड से बहुत सारे फायदे ले सकता है वो कौन से फायदें है हम नीचे बता रहें है।
- यदि व्यक्ति ई-श्रम कार्ड में रजिस्टर है तो सरकार उसे दो लाख तक का बीमा दे सकती है यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाता है और अपंगता में एक लाख की राशि दी जा सकती है।
- पेंशन का लाभ मिलेगा।
- दुर्घटना में सहायक राशि।
- मातृत्व लाभ
- लोन सुविधा घर बनाने के लिए।
- बच्चो को शिक्षा में मदत।
- बेटी की सादी के लिए लाभार्थी धन राशि।
- बिजली में छूट आदि
- रासन में छूट
ई-श्रम कार्ड कौन नहीं बना सकता ?
ई-श्रम कार्ड सोलह साल से नीचे और साठ साल से ऊपर के व्यक्ति ई-श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते और यदि व्यक्ति किसी कंपनी में जॉब करता हो और उसका ईएसआईसी और पीएफ कटता है तो वह व्यक्ति ई-श्रम कार्ड का फायदा नहीं ले सकता।
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनायें ?
ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड बनाना हर किसी के लिए आम बात है।
ऑनलाइन आसानी से खुद भी बना सकते है। इसके लिए आपके फोन पर इंटरनेट और इंटरनेट कैसे चलाते है इसकी जानकारी होनी चाहिए इसके लिए आपको किसी साइबर कैफ़े या कंप्यूटर की दुकान में जाने की जरुरत नहीं है। आप खुद भी ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन बना सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।
ई-श्रम कार्ड कैसे बना सकते है ?
ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले ई-श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें फिर निम्न स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले मोबाइल नम्बर डालें, ध्यान दें मोबाइल नम्बर वही डालें जो आधार कार्ड में दिया गया हो।
- फिर Capcha डालें
- फिर आपसे ESIC एवं PF की जानकारी मांगेगा पर आप No, पर क्लीक करें और Sent OTP पर क्लिक कर दें।
- OTP आने के बाद उसे ओटीपी बॉक्स में डालें फिर Submit बटन पर क्लिक करें फिर आपसे आधार नम्बर के लिए बोला जायेगा आप आधार नम्बर डालें फिर Terms and Condition पर टिक मार्क करके Sent ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें फिर OTP जायेगा उस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में डालकर सबमिट कर दें।
- सबमिट कर लेने के बाद आपके सामने आधार से फोटो,नाम जन्मतिथि सब फील दिखाई देगा, ये सब डिटेल्स आधार कार्ड से आ जायेगा।
- फिर आप एक-एक करके सभी डिटेल्स को भरें जैसे –
- Your Personal Particular As per Aadhar Details
- Personal Information
- Nominee Details
- Residential Details
- Educational Qualification
- Occupation and skills
- Bank Details
ऊपर दिए गये सात पॉइंट आपने फॉलो करके सही डिटेल्स भर लिया है तो आपके सामने एक प्रीव्यू का चार्ट खुलेगा जिसमे आपको सातों पॉइंट के डिटेल्स दिखाई देगा।
इस पेज में आपको सबसे नीचे टर्म्स एंड कंडीशन पर टिक मार्क करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसमे टिक मार्क करने के बाद फिर एक और ओटीपी जायेगा आधार वाले नम्बर पर।
उस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में डालकर Verify कर दें, फिर Confirm Option पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका ई-श्रम कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
इस तरीके से आप ई-श्रम कार्ड नया बना सकते है और खुद ही डाउनलोड भी कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको ई श्रमिक कार्ड कैसे बनायें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगें तो अपने दोस्तों को भेजें।
आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करके बतायें।