Mail Id block

Email Id Block कैसे करें ? फायदे व् नुकसान, बचें

आज हम इस पेज पर Email Id को Block कैसे करते है जानकारी शेयर कर रहें है। जिसके द्वारा आप आसानी से जीमेल में आ रहें इनवैलिड मेल को हमेसा के लिए रोक सकते है।

Email id क्या है ?

यदि हम Email की परिभाषा समझे तो इसको Electronic Mail कहा जाता है। जब हम किसी सन्देश को इलेक्ट्रॉनिक माद्यम से एक दूसरे को आदान- प्रदान करते है तो इसको हम मेल कहते है।

Email को कैसे रोके ?

किसी भी अनचाहे मेल पर क्लिक न करें, क्या पता वह स्पैम हो सकता है। जिससे आपको नुकसान आदि का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इन मेलों को रोकने के लिए निचे दिए हुए हैडिंग को पढ़ें।

ईमेल को ब्लॉक कैसे करें ?

ईमेल को हमेसा के लिए डिलीट मार कर मेल को बंद तो नहीं कर सकते है, लेकिन यदि एक बार मेल Id को ब्लॉक करते है तो हमेसा के लिए मेल आना बंद हो सकता है। चलिए स्टेप वाईस नीचे समझतें है –

  • सबसे पहले मेल ID और पासवर्ड से जीमेल ID को खोलें।
  • फिर जिस मेल ID को ब्लॉक करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद दाएं साइट पर आपको तीन बिंदु दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर सिर्फ Block ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ब्लॉक पर क्लिक करते ही मेल ID ब्लॉक हो चूका होगा, अब ब्लॉक किये गए मेल ID से दुबारा मेल बगेरा नहीं आ सकते।

इस तरीके से आप मेल Id को Block कर सकते है।

ईमेल को ब्लॉक करने से फायदें ?

Mail Id को ब्लॉक करने के बहुत सारे फायदें है जैसे –

  • किसी भी मेल इनवैलिड को क्लिक करने से फ्रॉड को रोका जा सकता है।
  • स्टोरेज को फुल होने से बचाया जा सकता है।
  • इनवैलिड ऐड को फोन में चलने से रोका जा सकता है आदि।

फालतू के ईमेल से कैसे बचें ?

फालतू के मेल से बचने के लिए आप ऑनलाइन जैसे साइट में जाकर किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें इससे आप स्पैम जैसे मेल से बच सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको Email Id Block कैसे करते है जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को शेयर करें, कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

हमें आपके प्रश्नो के उत्तर देने में ख़ुशी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *