EPF अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें
आज के इस आर्टिकल में हम EPF अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें की जानकारी पढ़ने वाले हैं। यदि आप पीएफ में रिजाइन डेट की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
पीएफ से सम्बन्धित धोखेबाजी को रोकने के लिए पीएफ डिपार्टमेन्ट ने हाल ही में एक नया फीचर जारी किया है जिसे पीएफ उपभोक्ता खुद ही EPF अकाउंट में एग्जिट डेट डालकर पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल सकते है।
पीएफ में रिजाइन डेट डालने से पहले कुछ बातों का ध्यान दें –
- सबसे पहले आपके पास UAN Number होना चाहिये।
- फिर Uan का पासवर्ड बना होना चाहिए।
- Uan Number एक्टिवेट होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर पीएफ से लिंक होना चाहिये।
- पीएफ में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक लिंक होना चाहिये।
ऊपर दिए हुए सभी चीजों को पीएफ से लिंक करने के बाद EPF अकाउंट में एग्जिट डेट डाल सकते है।
EPF अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें
पीएफ में रिजाइन डेट डालना बहुत ही आसान है मैंने भी अपने पीएफ में एग्जिट डेट डालकर पीएफ का पूरा पैसा एक बार में निकाला है। ऐसी तरह आप भी पीएफ का पैसा निकाल सकते है।
निम्न स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे और सीधे पीएफ की साइट पर पहुचें।
- फिर वहां पर अपना Uan Number, Passward और Capcha डालकर Sign in पर क्लिक करें।
- Sign In पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको Manage ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- मैनेज ऑप्शन पर क्लिक कर लेने के बाद Mark Exit ऑप्शन पर क्लिक करें।
- मार्क एग्जिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Salect Employment का नया पेज खुलेगा वहाँ आप सलेक्ट बटन पर क्लिक करके कंपनी पीएफ कोड सलेक्ट करें।
- कंपनी का पीएफ कोड सलेक्ट कर लेने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना पीएफ नम्बर, कंपनी का नाम, जन्मतिथि और कब आपने जोइनिंग किया है दिखाई देगा जैसे नीचे फोटो में दिया हुआ है।
Select date of Exit (EPS) :
यहाँ पर अपना रिजाइन डेट डालें कब आपने नौकरी से इस्तीफा दिया है, ध्यान दें तारीख महीने के अंत का डालें जैसे तीस या एकतीस
Re-Select date of Exit (EPS) :
दुबारा वही डेट डालें जो आपने ऊपर डालें है।
Select Reason of Exit :
इस ऑप्शन पर आपको चार ऑप्शन दिखाई देगा वहाँ पर कोई भी ऑप्शन को सलेक्ट कर सकते है।
Enter Aadhar based OTP :
- यहाँ पर आप Request OTP पर क्लिक करें।
- फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- आये हुए OTP को डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट कर लेने के बाद रिजाइन डेट आपके पीएफ खाते में दिखाई देने लगेगा।
इस तरीके से आप बिना HR के अपने पीएफ खाते में एग्जिट डेट ड़ाल सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- पीएफ क्लेम कैसे चेक करे
- पीएफ पासबुक कैसे चेक करें
- एडवांस पीएफ कैसे निकालें
- पीएफ KYC अपडेट कैसे करें
- पीएफ कैसे चेक करें।
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको हमारी दी हुई जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।