PF पासबुक कैसे चेक करें – आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम PF पासबुक कैसे चेक करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप PF पासबुक की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
पीएफ पासबुक चेक करने से पहले ध्यान दें :
देखिये पासबुक चेक करने लिए सबसे पहले KYC का पीएफ से लिंक होना जरुरी है तभी आप ऑनलाइन पासबुक चेक कर सकते है जैसे –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- नोमनी डिटेल्स
PF पासबुक कैसे चेक करें ?
पीएफ पासबुक चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें-
- सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें।
- वहाँ पर अपना UAN Number डालें।
- फिर पासवर्ड डालें।
- और अंत में Capcha डालकर Login पर क्लिक कर दें।
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके नाम का पीएफ पोर्टल पर एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको
- फिर आपको वहाँ पर तीन ऑप्शन दिखाई देगा जैसे – View Passbook ( New ), View Claim Status, View Passbook ( Old ).
- दिये गये तीन ऑप्शन को क्लिक करने के बाद अपना पासबुक विस्तार से देख सकते है।
ऐप्प के द्वारा पीएफ बैलेंस चेक करना सीखें :
आप पीएफ़ बैलेन्स चेक करना चाहते है तो आपको पीएफ़ बैलेन्स चेक करने वाले एप्प की जानकारी होनी बहुत जरूरी है। मैं आपको सबसे बढ़िया पीएफ चेक करने वाला ऐप्प की लिस्ट बनाई है। इनकी मदद से आप बड़ी आसानी से पीएफ़ बैलेन्स को चेक कर पाएंगे।
इस तरीके से आप अपना पीएफ पासबुक ऑनलाइन चेक कर सकते है।
यदि कोई समस्या आये तो हमें कमेंट करें।
इन्हे भी पढ़ें :
- पीएफ कैसे निकालें ?
- EPF KYC अपडेट कैसे करें
- करेक्शन फॉर्म कैसे भरे ?.
- PF कैसे चेक करें।
- पीएफ का पासवर्ड भूलने पर क्या करे
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको PF पासबुक कैसे चेक करें की जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। पीएफ से सम्बंधित कोई प्रश्न है हमें कमेंट करें।