ESIC कार्ड कैसे बनाया जाता है, विस्तार से समझें
अगर आपको भी अपना ESIC कार्ड बनाना हैं तो आप इस कार्ड को कभी स्वयं नहीं बना सकते। यह कार्ड आपको किसी संस्था या नियोक्ता द्वारा बनाकर दिया जाएगा, जिसके लिए आपको किसी संस्था में कर्मचारी के रूप में उस संस्था में भर्ती होना होगा अथवा किसी भी संस्था में काम करना होगा।
ईएसआईसी कार्ड बनाने के लिए आपको किसी भी संस्था में कर्मचारी के रूप में कार्यरत होना जरूरी होता है, जिस संस्था में आप काम कर रहे हो उसी संस्था द्वारा आपको यह कार्ड प्रदान किया जाएगा। उस संस्था / नियोक्ता को भी ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) से अपनी संस्था का रजिस्ट्रेशन करा कर एक ID ( पहचान कार्ड के रूप में आधिकारिक वेब साइट ) लेनी होती हैं।
जिसके तहत अपने सभी कर्मचारी को यह कार्ड बनाने की सुविधा दी जाती हैं।
नियोक्ता / संस्था द्वारा यह कार्ड आपको दो प्रकार से उपलब्ध होगा जिसका एक उपयोग तो आप अपने लिए, दूसरे का उपयोग आपके अपने परिवार के लिए कर सकते हो।
इसमें संस्था या नियोक्ता द्वारा आपको एक फॉर्म दिया जाएगा उसमें पूछी गई सभी चीजों को ध्यानपूर्वक पढ़ कर भरनी होगी और साथ में संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होते है।
ESIC कार्ड से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज :-
- आपका व आपके परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड।
- बैंक पासबुक।
- पैन कार्ड यदि है तो..
- आपकी व आपके परिवार के सदस्यों की फोटो (पासपोर्ट साइज) ।
- परमानेंट मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो।
- नामांकित (Nominee) सदस्य की बैंक पास बुक ।
ESIC कार्ड से संबंधित कुछ जानकारी :-
ईएसआईसी कार्ड में आपको एक इ -पहचान नम्बर दिया जाएगा जो कि 10 अंकों का होता हैं, ईएसआईसी नम्बर को इंश्योरेंस नम्बर भी कहा जाता है, ईएसआईसी कार्ड में आपके व आपके परिवार के सदस्यों की जानकारी होती है। जिसके माध्यम से आप अपना और अपने परिवार का इलाज निःशुल्क कर सकते है।
ESIC कार्ड कैसे बनायें ?
ईएसआई कार्ड बनाने के लिए आपको ऑनलाइन गूगल में जाना होगा जैसे –
- सबसे पहले गूगल में जाएँ।
- फिर दिए हुए लिंक पर क्लिक करें या esic.in. टाइप करें।
- गूगल पर ईएसआई का होम पेज खुलेगा।
- फिर एम्प्लायर लॉगिन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आसानी से ईएसआईसी कार्ड बना सकते है।
ध्यान दें :
ये ईएसआईसी कार्ड तभी बना सकते है जब आपके पास नियोक्ता का यूजर आईडी और पासवर्ड हो, दूसरा ईएसआईसी कार्ड तभी आपका बनेगा जब आप किसी दूसरे संस्था में जॉब करते है, अन्यथा आपका ईएसआईसी कार्ड नहीं बनेगा।
इन्हे भी पढ़ें :
निष्कर्ष :
आशा करता हूँ की आपको ESIC कार्ड कैसे बनायें जानकारी सही लगी होगी, यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।