ईएसआईसी कार्ड के क्या फायदे होते है ?
आज के इस आर्टिकल में हम ईएसआईसी कार्ड के क्या फायदे होते है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप ईएसआईसी कार्ड के फायदें की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
ईएसआईसी क्या है ?
जिन कर्मचारियों का मासिक वेतन 21 हजार रूपए से कम है। उन कर्मचारियों को ईएसआईसी सुविधा दी जाती है।
ईएसआईसी में नियोक्ता और एम्प्लोयी दोनों का कुछ भाग कंट्रीब्यूशन जमा किया जाता है।
वर्तमान में कर्मचारी की सैलरी से 0.75 फीसदी और नियोक्ता की और से 3.25 प्रतिशत जमा किया जाता है टोटल मिलकर 4 % जमा होता है।
ईएसआईसी कार्ड के क्या फायदे होते है ?
- ESIC में कर्मचारी अपना और अपने परिवार का निःशुल्क इलाज करवा सकते है।
- ईएसआईसी में एक छोटी बीमारी से लेकर बड़ी बीमारी तक इलाज हो सकता है।
- यदि कर्मचारी ऑन ड्यूटी में विकलांग हो जाता है तो ईएसआईसी उसका पूरा खर्चा उठाती है।
- ईएसआईसी में छोटे ऑपरेशन से लेकर बड़े ऑपरेशन तक का निःशुल्क इलाज किये जाते है।
- यदि कर्मचारी कार्य के दौरान किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो ईएसआईसी उसे पेंशन का सुविधा प्रदान करती है।
- ईएसआईसी मातृत्व अवकाश के दौरान डिलीवरी में 26 सप्ताह और गर्वपात में 6 सप्ताह, दत्तक या माँ को बारह सप्ताह तक दैनिक सैलरी का सौ प्रतिशत नगद भुगतान करती है।
- ईएसआईसी में सर्दी – जुकाम से लेकर बड़ी बीमारी की दवा मिल जाती है।
- कर्मचारी किसी कारणवश दुर्घटना में नौकरी से हट जाता है तो उसे चौबीस माह तक नगद मासिक भत्ता मिल सकता है।
- यदि आपके पास ईएसआईसी कार्ड है तो डिस्पेंसरी चेंज करवा के कही भी निःशुल्क इलाज करवा सकते है।
- कर्मचारी या परिवार का कोई सदस्य कोई गंभीर बीमार से ग्रषित है, यदि ईएसआईसी उस मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर करती है तो उसका सारा खर्चा ESIC देखती है।
इसके अलावा ईएसआईसी एक एम्प्लोयी को बहुत सारा लाभ देती है। जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
मैं एक छोटा सा उदाहरण देता हूँ।
मेरा एक दोस्त है उनकी माता जी की तबियत बहुत दिनों से ख़राब चल रही थी,
हुआ ये था की उनके पेट में इन्फेक्शन था और प्राइवेट में इलाज करने में काफी खर्चा बताया।
जिसके चलते इलाज नहीं हो पा रहा था। जिससे भाई बहुत परेशान था घर में सिर्फ माँ ही है। घर की आर्थिक स्थति भी ज्यादा ठीक नहीं है।
एक दिन दोस्त मेरे से बोला माँ की तबियत ठीक नहीं है तो मेने एक सुझाव दिया तुम जाके ईएसआईसी में इलाज क्योँ नहीं करवा लेते हो, वहाँ तुम्हारी माता जी का छोटे बीमारी से लेकर बड़ी बीमारी का इलाज निःशुल्क हो जायेगा।
उस समय ईएसआईसी के बारें दोस्त को कोई जानकारी नहीं थी।
मेरे कहने पर दोस्त ने देहरादून के ईएसआईसी हॉस्पिटल में जाकर अपनी माता जी का पेट का ऑपरेशन करवाया लगभग तीन से चार लाख का खर्चा आया ये सब ईएसआईसी ने भरें और जेब से एक रूपए नहीं लगायें।
आज माता जी की तबियत एक दम ठीक है।
मेरा कहने मतलब ये है की ईएसआईसी से बहुत सारे फायदें मिलते है। यदि आप के साथ भी कोई परेशानी है तो ईएसआईसी में जाकर ESIC से लाभ लें सकते है।
इन्हे भी पढ़ें
- ESIC में परिवार का नाम कैसे डालें
- ईएसआईसी कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- ईएसआईसी में नाम कैसे सही करे
- ESIC हेल्पलाइन नंबर क्या है
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ की आपको ईएसआईसी कार्ड के फायदें क्या होते है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने साथियों में जरूर भेजें जिससे उन्हे ईएसआईसी के बेनिफिट के बारें पता चल सकें।