ESIC Login कैसे करें, ईएसआईसी लॉगिन करने के बाद समस्त जानकारी
आज के इस आर्टिकल में हम ESIC Login कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप ऑनलाइन ईएसआईसी लॉगिन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
ताकि आप आसानी से ईएसआईसी लॉगिन कर सकें। ईएसआईसी लॉगिन करना बहुत आसान है।
यदि आप किसी कम्पनी में नये है या कर्मचारी के तोर पर किसी कम्पनी में जॉब करते है और आपको ESIC Login करना है। ईएसआईसी लॉगिन कैसे करते है इसकी जानकारी नहीं है तो इस पेज पर एक सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
ESIC Login कौन से ब्राउज़र से करें ?
यदि आप ईएसआईसी लॉगिन करने चाहते है तो मेरे अपने अनुभव के आधार पर
Mozilla Firefox में ही ईएसआईसी लॉगिन करें, मुझे लगता है अन्य ब्राउज़र से ये सुरक्षित है, जिसमे आप जब तक न चाहो तब – तक यूजर नेम, पासवर्ड सेव नहीं हो सकता।
ईएसआईसी लॉगिन कैसे करें ?
लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो
- ESIC login करने के लिए सबसे पहले ईएसआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट ईएसआई लॉगिन पर क्लिक करें और सीधे ईएसआईसी पोर्टल पर जायें।
- ईएसआईसी लॉगिन लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने कर्मचारी राज्य बीमा निगम का एक नया पेज खुलेगा जैसे नीचे फोटो में दिया हुआ है।
- ऊपर दिये हुये फोटो के अनुसार Employer Login पर क्लिक करें।
- Employer Login पर क्लिक करने के बाद नये पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें उदाहरण के तोर पर नीचे फोटो में दिया हुआ है।
ध्यान दें –
लॉगिन करने के लिए आपके पास नियोक्ता का Username, Password होना चाहिए तभी आप ईएसआईसी लॉगिन कर सकते है।
- यूजर नेम और पासवर्ड से ईएसआईसी लॉगिन कर लेने के बाद आपके सामने ईएसआईसी पोर्टल का मुख्य पेज खुलेगा जैसे नीचे चित्र में दिया हुआ है।
आशा करता हूँ की आपने ईएसआईसी आसानी से लॉगिन कर लिया होगा।
यदि कोई परेशानी आयें तो हमें कमेंट में जरूर बतायें आपकी पूरी सहायता की जाएगी।
Esic Login करने के बाद क्या करें ?
ईएसआईसी पोर्टल पर लॉगिन कर लेने के बाद कुछ नये फीचर दिखाई देगा जैसे –
- एम्प्लोयी का नया ईएसआई इनरोल कर सकते है।
- ईएसआईसी में परिवार का नाम डाल सकते है।
- एम्प्लोयी का फोन नम्बर, अकाउंट नम्बर अपडेट कर सकते है।
- पीडीऍफ़ में ईएसआईसी डाउनलोड कर सकते है।
- नोमनी नाम अपडेट कर सकते है।
- नजदीकी हॉस्पिटल डिस्पेंसरी सलेक्ट कर सकते है और एम्प्लोयी का एड्रेस बदल सकते है आदि।
लॉगिन कर लेने के बाद मुख्य पेज के फीचर :
Enroll Employee with previously allotted ESI Number :
- इस ऑप्शन पर यदि आप क्लिक करते है तो पिछले कम्पनी का ईएसआईसी नम्बर प्रेजेंट कंपनी में एक्टिवेट कर सकते है।
Register/Enroll New Employee :
- न्यू जोइनिंग एम्प्लोयी यानि नया ईएसआईसी कार्ड बनाने के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
Update Particulars of Insured Person :
- ईएसआईसी कार्ड बनाने के बाद यदि एम्प्लोयी अपने ईएसआईसी कार्ड में अपने परिवार का नाम, डिस्पेंसरी, मोबाइल नम्बर, अकाउंट नम्बर, एड्रेस, नोमनी का नाम डलवाना चाहता है तो इस ऑप्शन पर जाकर अपडेट कर सकते है।
ध्यान दें परिवार का विवरण डालने के लिए कर्मचारी का आधार कार्ड से डिटेल्स अपडेट करें।
Update Mobile Number of Insured Person :
- इस ऑप्शन पर जाकर कर्मचारी का मोबाइल नम्बर चेंज या नया अपडेट कर सकते है।
Bulk Upload of Mobile Number :
- यदि संस्था में 500 के आसपास कर्मचारी है और पांच सौ कर्मचारी का मोबाइल नम्बर एक साथ ईएसआईसी पोर्टल पर अपडेट करना चाहते है तो Bulk Upload of Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक के मोबाइल नम्बर अपलोड कर सकते है।
ध्यान दें अपलोड करने के लिए excel फाइल में पांच सौ कर्मचारी का डाटा होना चाहिए।
Bulk Upload of Account Number :
- एक्सेल शीट में कर्मचारी का अकाउंट नम्बर अपडेट करने के बाद एक साथ Bulk Upload of Account Number पर क्लिक करके ईएसआईसी पोर्टल पर अपलोड कर सकते है।
e-Pehchan Card :
- कर्मचारी का ईएसआईसी कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है।
ईएसआईसी के कुछ खास प्रश्न :
कर्मचारी राज्य बीमा निगम अंतर्गत आता है?
श्रम और रोजगार मंत्रालय।
ईएसआईसी Full Form :
कर्मचारी राज्य बीमा निगम
ESIC Contact number क्या है?
011-23231354, 011-23235781
इन्हे भी पढ़ें
- ईएसआईसी कार्ड के फायदे
- ESIC में परिवार का नाम कैसे डालें।
- ईएसआईसी में मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर कैसे अपडेट करे।
- ESIC में नाम कैसे सही करे ? आसान तरीका।
- ईएसआई पासवर्ड कैसे बनायें
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ की आपको ESIC Login कैसे करते है जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो अपने नये कर्मचारी को जरूर भेजे।
आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।
धन्यवाद
Thank Helpful jankari
धन्यवाद feedback देने के लिए।
Sir i am arti, sir mai married hu or kay apne father or mother ka name E S I card mai aad krwa skti hu mere perents mere uper depends hai mere brother ki death ho chuki hai ab unki caring ki meri jimedari hai pls tell me sir.
आरती जी आप अपने ईएसआईसी में माता और पिता के नाम जोड़ सकती है इसके लिए आप अपने HR से संपर्क करें, वो आपके पेरेंट्स के नाम आपके esic में जोड़ देंगे फिर आप दोनों के इलाज निशुल्क करवा सकती है। बस आपको पेरेंट्स के आधार कार्ड को लेके ऑफिस जाना होगा जहाँ पर आप जॉब करती है।
optimize
Mereko mera Id or paswad jana h
Ramesh ji hamne pahle se hi esic ka password kaise banaye artical likh chuke hai, aap padh sakte hai,
eske alawa aap ID apne niyokta se le, aur password apko banan padega, aap artical padh sakte hai, ESIC no. ko hi id kahte hai.
Esc
Bil pass nahin ho raha sar bil pass nahin Ho Raha hai sar
Ayush ji vishtar se bataye, taki vistar se apko madat kar saken
Mujhe aisa hai main naya password Banakar Apna account number send karna hai
Vill jhokhipur.post saraiya .distc.bhojpur
Ps krisanagharh .pincode 802313