ईएसआईसी में डिस्पेंसरी अप्रूवल कैसे करें – आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम ईएसआईसी में डिस्पेंसरी अप्रूवल कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप ईएसआईसी में डिस्पेंसरी अप्रूवल करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
हेल्लो मेरा नाम शिव है और में पिछले पांच सालों से HR की पोस्ट पर कार्यरत हूँ और बहुत सारें लोगो का ईएसआईसी में आ रही समस्या को 100 % सॉल्व किया है।
यदि आपकी भी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट कर सकते है।
ईएसआईसी में डिस्पेंसरी अप्रूवल कैसे करें ?
डिस्पेंसरी आप दो तरीके से अप्रूवल करवा सकते है एक तो ऑफलाइन दूसरा ऑनलाइन
ईएसआईसी ऑनलाइन अप्रूवल कैसे करें ?
ऑनलाइन ईएसआईसी डिस्पेंसरी सही चुनाव करने के बाद ईएसआईसी ऑफिस जाकर ईएसआईसी में डिस्पेंसरी सही करवा सकते है या पांच से दस दिन इंतजार करने के बाद ईएसआईसी ऑफिस बदले गए डिस्पेंसरी को अप्रूव कर देगा।
इसके बाद अपने नजदीकी सही डिस्पेंसरी में जाकर अपने व् अपने परिवार का निःशुल्क इलाज करवा सकते है।
ईएसआईसी ऑफलाइन अप्रूवल कैसे करें ?
ईएसआईसी में डिस्पेंसरी अप्रूवल करवाने के लिए एक छोटा सा पत्र लिखकर ईएसआईसी ऑफिस देना होगा। पत्र कैसे लिखा जाता है इसकी जानकारी निचे हम दें रहे है।
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक महोदय,
मयूर विहार फेज – 3
न्यू दिल्ली -110095
विषय: ईएसआईसी में डिस्पेंसरी अप्रूवल व डिस्पेंसरी बदलने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है की श्री रामपाल सिंह ईएसआईसी नम्बर 1234567890, एरियन मेटल लिमिटेड में एक कार्यरत कर्मचारी है और आपसे विन्रम निवेदन करते है की इनका पुराने ईएसआईसी डिस्पेंसरी को बदलें, जब हमने अपने नियोक्ता ईएसआईसी पोर्टल में उनकी डिस्पेंसरी को ऑनलाइन बदलने की कोशिश की तो इनका डिस्पेंसरी नहीं बदली गई ।
इसलिए हम आपसे विन्रम अनुरोध कर रहे हैं कि कृपया इनकी पुरानी ईएसआईसी डिस्पेंसरी को बदलें व् नई ईएसआई डिस्पेंसरी को अप्रूवल कर दें ।
आपकी महान कृपा होगी।
कर्मचारी के हस्ताक्षर कम्पनी में नियोक्ता के हस्ताक्षर
( स्टाम्प सील सहित )
इस तरीके बनें पत्र को अपने नजदीकी डिस्पेंसरी में जाकर जमा कर दें, कुछ घंटो के बाद आपका डिस्पेंसरी अप्रूवल हो जायेगा।
ध्यान दें :
यह पत्र अपने नियोक्ता से बनवायें साथ में नियोक्ता के हस्ताक्षर, मोहर लगाये फिर ईएसआईसी ऑफिस में जाकर जमा करवा दें।
- ईएसआईसी हेल्पलाइन नम्बर क्या है
- ESIC पासवर्ड कैसे बनायें
- ऑनलाइन ईएसआई कार्ड कैसे देखे
- ईएसआईसी कार्ड कैसे बनाये
- ESIC में नाम कैसे सही करे
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको ईएसआईसी में डिस्पेंसरी अप्रूवल कैसे करें की जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। इस पेज से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।
esic nambar hai 1113742883 ye kam kar raha hai ya nahi
Jaani Khan ji aap online bhe check kar sakte hai, esic.in me jakar check karen
Esic card aur family member add karne ke liye company aur HR support nahi kar rahe hai to kya kare
App khud bhi ESIC.IN site par jakar online update kar sakte hai. bas apke pas ESIC No. hona chahiye
Mera ESI me nominee change, Mother DOB change aur dispensary change ki request company ne to approve kar di h ab ESIC branch office ki aur se approval rhta h 8-9 mahine ho gye h.Kya kre.Please reply me.
Dinesh Ji Apko Refrence no. lekar ESIC office jana hoga