Excel में Table

Excel में Table कैसे बनायें – आसान तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम Excel में Table कैसे बनायें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप एक्सेल की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

यदि आप किसी कंपनी के अकाउंट डिपार्टमेंट, एच. आर. की पोस्ट, या कंप्यूटर ऑपरेटर जगह पर जॉब कर रहें है और आप चाहते है की Excel शीट पर टेबल बना के कर्मचारियों का डाटा को अपडेट कर सकें तो आज आप इस पेज पर एक दम सही आयें है। क्योकि हमने आसान शब्दो के द्वारा एक्सेल शीट में टेबल कैसे बनाई जाती है जानकारी शेयर की है।

Excel में टेबल क्या है ?

यदि हम आम भाषा में कहे तो किसी डाटा को पंक्तियों और स्तंभों में ठीक से व्यवस्थित करना ही टेबल की परिभाषा है।

एक्सेल में टेबल बनाते वक्त ध्यान रखने वाली जरूरी बातें :

एक्सेल में टेबल बनाने से पहले एक्सेल के बारें जानकारी होनी चाहिए जैसे –

  • Thicks Box Boader –  एक्सेल शीट के इस ऑप्शन पर क्लिक करते है तो एक टेबल का डिजाइन बना सकते है।
  • Top Align –  इसमें आप Text को एक्सेल शीट के बने हुये बॉक्स के ऊपर सेट कर सकते है।
  • Bottom Align – इसमें Text को एक्सेल  बॉक्स के नीचे की और सेट कर सकते है।
  • Right Align –  इसमें एक्सेल के बॉक्स के दाई साइट सेट कर सकते है।
  • Left Align –  इसमें बॉक्स के बाई और सेट कर सकते है।
  • Center –  इसमें एक्सेल के बने हुए बॉक्स के सेंटर में सेट कर सकते है।
  • Wrap Text – इसमें एक्सेल के बने हुए बॉक्स में किसी वाक्य को पूरा टाइप कर सकते है।
  • Merge & Center – इस ऑप्शन पर क्लिक करते है तो दो से तीन सेल को एक में करके Text को टाइप कर सकते है।

हमने स्टेप वाईस यदि आप इसको फॉलो करते है तो मुझे लगता है आप आसानी से एक सूंदर टेबल बना सकते है।

Excel में Table कैसे बनायें ?

एक्सेल में टेबल बनाना बहुत ही आसान है शुरू में थोड़ा कठिन सा लगता है। एक बार आप टेबल बनाना सीख जायेंगे तो अपने साथियों को भी सीखा सकते है।

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में एक्सेल फाइल को खोलें।
  • एक्सेल फाइल खुल जानें के बाद एक्सेल सेल में S.No., Name of Employee, Rank, Id No. और Remark टाइप करें जैसे हमने नीचे फोटो में दिया हुआ है।

Excel में Table

  • यहाँ पर मैंने Text को bold किया है आप सभी Text को सलेक्ट करके Ctrl -B दबाकर बोल्ड कर सकते है।
  • जैसे मैंने ऊपर बताया था Thicks Box Boader पर क्लिक करते है एक सूंदर टेबल बना सकते है इसके लिए हमने Thicks Box Boader टूल का प्रयोग किया है।
  • इसके बाद आप टेबल पर अपने कर्मचारियों का डिटेल्स भर सकते है जैसे हमने नीचे डिटेल्स को भरा है।

excel

  • इस टेबल में हमने Thicks Box Boader टूल का प्रयोग किया है आप भी कर सकते है।
  • फिर हमने टोटल ड्यूटी वाले पांच बॉक्स को Merge & Center बटन पर क्लिक करके एक लाइन में सेट किया है आप भी करें।
  • इस तरीके से आप एक अच्छा टेबल एक्सेल शीट पर बना सकते है।
  • इस टेबल को बनाने से पहलेकुछ बातों का ध्यान दें पैराग्राफ को अवश्य पढ़ें।
  • फिर टेबल बॉक्स को अपने अनुसार डिजाइन करें।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको Excel में टेबल कैसे बनायें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। इस पेज से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *