एक्सेल में फोटो इन्सर्ट कैसे करें – Insert Photo in Excel
आज के इस आर्टिकल में हम एक्सेल में फोटो इन्सर्ट कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप एक्सेल में फोटो इन्सर्ट करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
जिसे पढ़कर आप एक्सेल शीट में बैकग्राउंड फोटो लगा सकते है।
ऑफिस में काम करते वक्त एक्सेल शीट में बैकग्राउंड फोटो लगाकर फाइल की डिजाइनिंग को बेहतर बनाया जा सकता है।
एक्सेल शीट में बैकग्राउंड फोटो कैसे लगाते है इसकी जानकारी यदि आपको नहीं है तो नीचें स्टेप वाईस दिया गया है इसको फॉलो कर सकते है-
- सबसे पहले कम्यूटर में एक्सेल फाइल खोलें।
- एक्सेल फाइल खोलने के बाद मेनूबार में PAGE LAYOUT पर क्लिक करें।
- PAGE LAYOUT पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगें जिनमे से आपको सिर्फ BACKGROUND ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप बैकग्राउंड ऑप्शन पर क्लिक करते है आपको अपलोड करने के लिए Insert Picture का एक tap खुलेगा।
- फिर आप कंप्यूटर आइकॉन लोगो From A File ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आप कंप्यूटर से फोटो सलेक्ट करके एक्सेल शीट में लगा सकते है।
इस तरीके से आप इन आसान से स्टेप को फॉलो करके एक्सेल में मनपसंद बैकग्राउंड फोटो लगा सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
आशा करता हूँ की आपको Excel Sheet में बैकग्राउंड फोटो कैसे लगायें जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो दोस्तों को भेजें। इस पेज से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करके पूछें।