Housekeeping जॉब क्या है, योग्यता, सैलरी, अनुभव व कार्य
आज के इस आर्टिकल में हम Housekeeping जॉब क्या है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप हाउसकीपिंग की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
क्योकिं इस पर हमने हाउसकीपिंग क्या है, हाउसकीपिंग में क्या काम होते है और हाउसकीपिंग जॉब के लिए अप्लाई कैसे करते है जानकारी शेयर की है।
हाउसकीपिंग परिभाषा क्या है ?
साफ -सफाई से सम्बन्धित किया जाने वाला कार्य जैसे स्वीपिंग, वेक्युमिंग, डस्टिंग आदि हाउसकीपिंग कहलाता है। आजकल हाउसकीपिंग की मांग काफी बढ़ गई है।
हाउसकीपिंग ठेकेदार छोटी या बड़ी कंपनियों में दो- तीन साल का कॉनट्रैक लेके हाउसकीपिंग का काम करवाते है चाहे वह घर, कोठी, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज, पार्क और टूरिस्ट प्लेस ही क्यों न हो।
अपने क्लाइंट के अनुसार अपनी हर सेवायें देते है, जिससे क्लाइंट को हाउसकीपिंग से सम्बन्धित कोई परेशानी न हो।
Housekeeping की ड्यूटी एवं जिम्मेदारियाँ क्या है ?
वैसे तो हाउसकीपिंग की बहुत सारी ड्यूटीयाँ होती है फिर मैंने कुछ ड्यूटी के बारें में बताया है आप नीचे पढ़ सकते है।
हाउसकीपिंग की घर, कोठी पर ड्यूटी :
- घर या कोठी में सुबह शाम सीढ़ियों की सफाई करना।
- गमलों में पानी देना।
- रसोई को साफ रखना।
- प्रांगण की सफाई रखना, स्वछता के मानकों को ध्यान में रखते हुएँ।
- टॉयलेट का सामान, रसोई का सामान, डस्टिंग आदि की पूर्ति करना।
- कपड़े धोने की सेवाएं देना इसके अलावा दिन में दो बार बेड और चादरें बदलना।
हाउसकीपिंग की हॉस्पिटल पर ड्यूटी :
हॉस्पिटल में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है जैसे प्रांगण की सफाई रखना। दिन में दो बार बेडशीट बदलना, मरीजों के रूम की सफाई करना, डेस्टीबीन को सुबह शाम खाली करना, डस्टिंग, वेक्यूम आदि करना।
हाउसकीपिंग की पार्क में ड्यूटी :
पार्क में यदि आपकी ड्यूटी है तो पार्क में पेड़-पौधों की देखरेख करना, पेड़ पौधों को सुबह – शाम पानी देना , पार्क में प्रांगण, खेल के मैदान, गार्डन एरिया, फूलों की बगीचें का सफाई के प्रति विशेष ध्यान देना।
हाउसकीपिंग कोर्स क्या है ?
Housekeeping में कम और ज्यादा पढ़े लिखे लोग भी जा सकते है। लेकिन कहीं बड़ी कम्पनियों में हाई स्कूल पास होना अनिवार्य कर दिया है।
हाउसकीपिंग के लिए मांगे जानें वाले दस्तावेज :
यदि आप हाउसकीपिंग में जाना चाहते है तो वहाँ पर मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स –
- आधार कार्ड फोटो कॉपी
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- हाई स्कूल डॉक्यूमेंट्स
- Housekeeping सर्टिफिकेट यदि है तो दें सकते है।
हाउसकीपिंग जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें ?
हाउसकीपिंग जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इसके लिए आपको नौकरी डॉट कॉम या इनडीड वेबसाइट पर अपनी id बना कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है या अपने नजदीकी हाउसकीपिंग विभाग में जाकर भर्ती हो सकते है।
हाउसकीपिंग सैलरी कितनी होगी है ?
वैसे तो हाउसकीपिंग वाले को दस हजार रूपए तक प्रतिमाह दिया जाता है जो एक फ्रेशर है। यदि आपको हाउसकीपिंग में एक अच्छा अनुभव है तो अनुभव के आधार पर बारह हजार से पंद्रह हजार आसानी से मिल सकते है। ये सब कंपनी पर निर्भर है कंपनी किस प्रकार की है।
इन्हे भी पढ़ें :
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ की आपको हाउसकीपिंग क्या है की जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
इस पेज से सम्बन्धित कुछ पूछना है तो आप हमें कमेन्ट करें
धन्यवाद
Rakesh Kumar,Isc pass , computer ?️ Adca corse aduction
Mujhe yewap per bahut achha lava
Thanku Feedback ke liye
Sar mere ko housekeeping ki jarurat hai company ki mere ko kam Karna hai sar kahin Ho to batana vecancy
Hii am Abhishek Singh
Mujhe Scotland mai कोठी मैं housekeeping manager ka contract latter mil gaya hai to kya ILETS pass karna compulsory hai ki nahi?
रावत जी ऐसा कुछ नहीं है यदि आपके पास हाउसकीपिंग से सम्बन्धित अनुभव एवं नॉलेज है तो आप कही भी काम कर सकते है।
Mujhe bhi housekeeping wark chiye nhi mil Raha h please
Mam ham houshkipet ka job karna chatha hu
Sar main hospital ka job kar chuke Ho 5 sal mujhe Anubhav hai mujhe job chahie hospital ke liye Maine pahle bhi job kiya tha 5 sal main pura kam karta hun mummy kiya tha har City Mall
Ap Apne Najdiki Hoshpital me resume leke jaye, vaha apr yadi vacanci hogi to aap joining kar sakte hai
Muje kam Krna h
Ranjeet Ji aap Apne Najdiki MCD ya Houskeeping Department Se Sampark Karen, sayd apko job mil jayega.
Mai manjula kujur kaam chaheye
HI SIR KAY HOUSKEEPING SE JUDI KOI OR JAN KARI MIL SAKTI H
Baniwal ji aap housekeeping se sambandhit kis chij ki jankari chahte hai vistar se bataye, ham apke swalo ke jabab dene ki puri kosis karenge
Yes I am angry and the house keeping so I am satisfied
New Delhi badarpur molarband extension Gali 25 / house no d- 44
Very nice work
Feedback ke liye dhanyvad
I am interested housekeeping job I am graduate..