एमएस वर्ड में पेज कलर कैसे करते हैं- आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम एमएस वर्ड में पेज कलर कैसे करते हैं की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप एमएस वर्ड में पेज कलर करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
इससे पहले हमने वर्ड की फाइल में टेक्स्ट बॉक्स कैसे प्रयोग करते है जानकारी शेयर की थी आप इसको जरूर पढ़ें।
वर्ड की फाइल में कलर पेज क्या है ?
Word की फाइल खोलने के बाद हमें अक्सर वाइट पेज दिखाई देता है, यदि हम पुरे पेज को कलर कर के उसमे कलर फुल डिजाइन बनाते है तो उसे हम कलर पेज कहते है।
एमएस वर्ड में पेज कलर कैसे करते हैं ?
नीचे निम्न स्टेप को फॉलो करें जैसे –
- सबसे पहले वर्ड की फाइल खोलें।
- Page Layout पर क्लिक करें।
- फिर Page Color पर क्लिक करें।
- पेज कलर पर क्लिक करने के बाद अपने अनुसार कलर को चुनें।
- कलर को चुनने के बाद वर्ड का पेज कलरफुल हो चूका होगा।
इस तरीके से दोस्तों आप वर्ड की फाइल में मनपसंद कलर कर सकते है।
वर्ड की फाइल में अक्षरों को कलर कैसे करें ?
अक्षरों को कलर करने के लिए वर्ड की फाइल में कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना है जैसे –
- वर्ड की फाइल में File ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Font Color पर क्लिक करें।
- अपने अनुसार कलर को सलेक्ट करें।
- कलर को सलेक्ट कर लेने के बाद वर्ड के पेज में अक्षरों का कलर चेंज हो जायेगा।
इन्हे भी पढ़ें :
- Text Box कैसे बनायें
- वर्ड की फाइल को PDF कैसे बनायें
- वर्ड की फाइल में पेज नंबर कैसे डालें
- Word में हेडर और फुटर कैसे डालें
अंतिम शब्द :
उम्मीद करता हूँ की आपको वर्ड की फाइल में पेज कलर कैसे करते है जानकारी सही लगी होगी यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें, कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।