EPF Passbook

EPF Passbook कैसे चेक करें, कम्पनी ने पीएफ जमा किया या नहीं

इस पेज पर आज हम कंपनी के द्वारा पीएफ का पैसा जमा किया गया है या नहीं, ऑनलाइन EPF Passbook चेक करना सीखेंगे।

इससे पहले हमने पीएफ कैसे निकालें ऑनलाइन जानकारी दी थी, इस लिंक को जरूर क्लिक करें।

यदि आप किसी कम्पनी में जॉब करते है और आप जानना चाहते है की EPF का पैसा कंपनी ने जमा किया है या नहीं यह कैसे पता करें तो आज आप इस पेज पर एक दम सही आयें है।

क्योकिं हमने यहाँ पर सम्पूर्ण पीएफ कैसे चेक करते है जानकारी शेयर की है।

EPF पासबुक चेक करने से पहले अपने दस्तावेज को UAN Number से लिंक है या नहीं चेक करें –

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • बैंक पासबुक।
  • रजिस्टर मोबाइल अपडेट
  • UAN number Activate

यदि ऊपर दिए दस्तावेज UAN से लिंक नहीं है तो अपने HR डिपार्टमेंट से सम्पर्क करें या अपने नजदीकी कंप्यूटर की दुकान में जाकर ये डॉक्यूमेंट्स अपडेट करें।

EPF Passbook कैसे चेक करें ?

EPF पासबुक चेक करने के लिए सबसे पहले EPF की ऑफिसियल साइट पर जायें। EPF की ऑफिसियल वेबसाइट में जानें के बाद नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करें।

PF

  • सबसे पहले अपना UAN Number डालें।
  • पासवर्ड डालें।
  • अंत में Captcha डालें।
  • फिर Login करें।
  • Login कर लेने के बाद पीएफ मेंबर का होम पेज खुलेगा।
  • जिसमे आपको Select MEMBER ID पर क्लीक करना है फिर पीएफ कोड सलेक्ट करना है।
  • सलेक्ट करने के बाद तीन ऑप्शन दिखाई देगा View Passbook New, Old Passbook, View Claim Status जिसमे आपको View passbook New पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Download का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

EPF Passbook

  • अब PDF फाइल में EPF Passbook डाउनलोड हो जायेगा, आप प्रत्येक माह का EPF का पैसा चेक कर सकते है ( ऊपर फोटो में देखें ) जिस महीने EPF जमा ना हुआ हो, अपने HR डिपार्टमेंट से संपर्क करें, या आप हमें कमेंट करें।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको EPF पासबुक कैसे चेक करें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने साथियों को भेजें।

कोई प्रश्न है तो कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *