फोटो का साइज कैसे कम करें – Resize Images Online
आज के इस आर्टिकल में हम फोटो का साइज कैसे कम करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप फोटो का साइज कम करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
यदि आपने कभी ऑनलाइन फॉर्म भरा है तो आपको पता ही होगा, ऑनलाइन फार्म भरते वक्त फिक्स साइज की फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाता है।
यदि आपने फिक्स साइज फोटो या डॉक्यूमेंट्स अपलोड नहीं किया है तो फार्म रिजेक्ट भी हो सकता है। रिजेक्ट होने से बचाने के लिए हमने इस पेज पर Photo Size कम कैसे करें जानकारी शेयर की है।
ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई हो या कोई ऑनलाइन जॉब फार्म हो सभी में एक फिक्स साइज फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाता है यदि फिक्स साइज 50 kb है और फोटो की साइज 1 mb है तो वह फाइल अपलोड नहीं होगी, जब तक आप फाइल को 50 kb में नहीं करते है।
50 kb फाइल में कन्वर्ट करने के बाद ही आपका ऑनलाइन पोर्टल पर अपने डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर सकते है।
MB क्या है ?
Mb को Mega Byte कहते है, और 1 Mb में 1000 kb के बराबर होता है।
KB क्या है ?
फाइल में Kb फाइल सबसे छोटे साइज होती है। 1000 kb 1 MB के बराबर होता है।
फोटो का साइज कैसे कम करें ?
फोटो का साइज कम करना बहुत ही आसन है बस आपको कुछ आसन से स्टेप को फॉलो करना है –
- सबसे पहले फोटो का साइज कम करने के लिए ऑनलाइन वेब पर जांयें। दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
- फिर Upload पर क्लिक करके फोटो सलेक्ट करें।
- ऊपर की ओर Compression level दिखाई देगा उसे कम ज्यादा करें। इससे फोटो या फाइल साइज कम- ज्यादा होगा।
- फोटो का साइज कम- ज्यादा कर लेने के बाद COMPRESS ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद दायें साइट पर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपका फोटो या फाइल MB से बदल कर KB में साइज में बदल जायेगा।
इन्हे भी पढ़ें :
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको Photo का Size कम कैसे करें जानकारी सही लगी होगी।
सही लगे तो अपने दोस्तों को भेजें।
हमसे कोई प्रश्न है तो कमेंट करें।