HTML क्या है ? इसके उपयोग,फायदे व प्रकार, Full Form
आज के इस आर्टिकल में हम HTML क्या है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप HTML की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
HTML में CSS का इस्तेमाल करके आप और अच्छे से किस प्रकार कोडिंग कर सकते है इसी तरह की बहुत सी बातों पर गौर करेंगे।
HTML की Full Form क्या होती हैं?
हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज – Hyper Text Markup Language
HTML क्या है?
HTML एक प्रकार की मार्कअप लैंग्वेज होती हैं जो किसी भी वेब पेज को स्ट्रक्चर देकर उसको प्रभावित बनाती है।
एचटीएमएल वेबसाइट को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है आपने देखा होगा जब आप किसी वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तत्पश्चात आप उसी वेबसाइट के दूसरे पेज पर पहूँच जाते है।
इस प्रकार की बहुत सारी तकनीकी वेबसाइट की कॉडिंग HTML के माध्यम से की जाती हैं एवं वेबसाइट में को स्ट्रक्चर देने का काम HTML करता हैं।
HTML में टैग कितने प्रकार के होते हैं?
HTML में टैग दो प्रकार के होते है जैसे –
-
ओपन टैग-
ओपन टैग वे टैग होते है जो टैग लगाने पर कोई भी एरिया कवर नही करता हैं। ओपन टैग वहीं काम करते है जहाँ वह लिखा होते है।
और ओपन टैग पेयर में कभी नहीं आते है ओपन टैग इस प्रकार से लिखे जाते हैं ओपन टैग जिस लाइन में स्टार्ट होता हैं उसी लाइन में क्लोज हो जाता हैं। ओपन टैग लिखने का तरीका < टैग का नाम/> होता हैं इसके कई उपकरण है-
Ex- < br/>, < hr/>, < ing/> इत्यादि ओपन टैग के उपकरण है।
-
क्लोज टैग-
क्लोज टैग वो टैग होते है जिन टैग की एक रेंज होती हैं या वो टैग जो एरिया कवर करते हैं एवं यह तभी संभव होता हैं।
जब इसका एक स्टार्टिंग पॉइंट तथा एंडिंग पॉइंट हो तभी हमारी रेंज काउंट होती हैं उन टैग को क्लोज टैग कहते है।
क्लोज टैग इस तरह से इंडिकेट किए जाते हैं ओपन टैग < टैग का नाम> क्लोज टैग</टैग का नाम> और क्लोज टैग हमेशा पेयर में आते हैं। ओपन टैग और क्लोज टैग इन दोनो के बीच आप अपना कंटेंट लिख सकते हो –
Exp- < body></body>,< html></html>,< title></title> इत्यादि क्लोज टैग के उदाहरण है।
HTML कोर्स करने का समय:
HTML कोर्स करने का समय आपके कोर्स करने पर निर्भर करता है की आप डिग्री या डिप्लोमा में किस कोर्स से है।
यदि आप डिग्री कोर्स करते हैं तो 2 से 3 साल का होता हैं।
वहाँ डिप्लोमा कोर्स 5 से 6 महीने तक का होता हैं एवं इन कोर्स को करने के दौरान आपको एनिमेशन का भी ज्ञान दिया जाता हैं जिससे आप आसानी से वेब पेज को डिजाइन कर सकते हैं।
HTML की खोज किसने और कब की थी?
एच.टी. यम. यल की खोज टिम बर्नर्स ली ने सन् 1989 में जिनेवा ने की थी और HTML कंप्यूटर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली लैंग्वेज है।
HTML में CSS की भूमिका:
CSS की फुल फॉर्म – Cascading Style Sheet कहा जाता हैं।
HTML में CSS वेब पेज को विभिन्न तरह के टैग का इस्तेमाल कर उसे और भी कई तरह से कोडिंग कर उसे रंगीन और स्टाइलिश बनाता है CSS का इस्तेमाल HTML में बहुत महत्वपूर्ण है एवं CSS का इस्तेमाल केवल एच.टी.यम. यल के साथ ही किया जाता हैं।
CSS में कई प्रकार के टैग का उपयोग किया जाता हैं जैसे – div tag, style tag, link tag इत्यादि इसी प्रकार के बहुत सारे टैग होते है जो वेब पेज को अधिक आकर्षित करने में CSS की सहायता करते हैं।
HTML का उपयोग क्यों किया जाता हैं?
एच.टी.यम. यल का उपयोग हम कई चीजों में करते हैं जैसे –
- वेब पेज बनाने में किया जाता हैं।
- वेब पेज डिवेलपमेंट।
- नेविगेशन।
- गेम डेवलपमेंट।
- ग्राफिक।
- एवं वेब पेज डॉक्यूमेंट इत्यादि में भी किया जाता हैं।
HTML कोर्स करने के फायदे:
- HTML आपको घर पर रहकर काम करने की सुविधा उपलब्ध करता है।
- एच.टी.यम. यल के माध्यम से आप वेबसाइट बना कर वेबसाइट को उचित दाम पर बेच सकते है।
- HTML कोर्स आपको बड़ी से बड़ी कम्पनी में जैसे गूगल, एमेजॉन, गैल जैसी इंटरनेशनल कंपनी में वेब डिजाइनिंग का कार्य उपलब्ध कराती हैं।
- एच.टी.यम. यल आपको आपके काम के साथ-साथ अलग से काम करके और भी अधिक Money Earn करने की सुविधा देता है।
एच.टी.यम. यल वेब डिजाइनर की सैलरी:
एक वेब डिजाइनर की सैलरी उसके काम और अनुभव पर निर्भर करती हैं।
यदि वेब डिजाइनर नया हैं तो उन्हें 15000 से 2000 तक सैलरी उपलब्ध कराई जाती हैं इसके साथ-साथ अनुभव बढ़ने पर उनके प्रमोशन के साथ – साथ 50000 से 60000 एक महीने में सैलरी दी जाती हैं।
इन्हे भी पढ़ें :
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको HTML क्या है से जुड़ी यह जानकारी आपको एक वेब डिजाइनर बनने में सहायता प्रदान करेगी।
एवं आपको एक कुशल वेब डिजाइनर बनने में किसी भी तरह परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
धन्यवाद।