May का उपयोग वाक्य में कैसे करें – Use of May in Hindi
आज के इस आर्टिकल में हम May का उपयोग वाक्य में कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप May की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
May के साथ क्रिया का पहला रूप आता है और सम्भावना व्यक्त करने के लिए भी May का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण :
- उसे तुम्हारा पता मालूम हो सकता है।
- He may Know your address.
- हमें देर हो सकती है।
- We may be late.
- वह घर पर हो सकता है।
- He may be at home.
May का उपयोग वाक्य में कैसे करें ?
- क्या में यहाँ बैठ सकता हूँ।
- May I sit here ?
- क्या में अब जा सकता हूँ।
- May I go now ?
May का प्रयोग इच्छा व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है इसके लिए वाक्य की रचना के लिए May + कर्ता + क्रिया का पहला रूप आता है।
हमने नीचे उदाहरण में दिया हुआ है जिससे आपको समझने में परेशानी न हो
- तुम्हे सफलता मिलें।
- May you Succeed.
- तुम्हे लम्बी आयु मिलें।
- May you live long.
- परमेश्वर हमको माफ़ करें।
- May God forgive us.
- परमेश्वर आपकी रक्षा करें।
- May God Protect you.
माइट का प्रयोग कब होता है ?
कम संभावना व्यक्त करने के लिए Might का प्रयोग किया जाता है और Might के साथ क्रिया का पहला रूपआता है।
चलिए नीचे उदाहरण के द्वारा समझते है।
- वह यहाँ आने की सम्भावना है।
- He might come here.
- मुझे समय मिला तो में वहा जा सकता हूँ।
- I might go there if I get time.
- वह शायद भूखा होगा।
- He might be hungry.
May have / Might have का प्रयोग के बारें में जानें –
कोई क्रिया हो चुकी है यह सम्भावना दर्शाने के लिए भी May have / might have का प्रयोग किया जाता है जैसे –
- मुझे लगता है उसने यह किया होगा।
- I think he might have done this.
- मेरी थैली किसने चुराई होगी ?
- Who might have stolen my bag ?
- शायद बस छूट गयी होगी।
- The bus might have letf.
इन्हे भी पढ़ें :
- Could का प्रयोग विस्तार से समझें
- Can का प्रयोग को विस्तार से समझें
- How many का प्रयोग सीखें
- Should का उपयोग वाक्य में कैसे करें
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको May क्या होता है जानकारी सही लगी होगी ।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।
इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।
धन्यवाद