एमएस वर्ड में टेबल

एमएस वर्ड में टेबल कैसे बनायें – आसान तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम एमएस वर्ड में टेबल कैसे बनायें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप एमएस वर्ड में टेबल बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

टेबल मेन्यू insert के अंदर आता है टेबल insert पर क्लिक करने पर दो नए टैब ओपन होते हैं जिसका नाम डिजाइन और लेआउट है टेबल का इस्तेमाल डॉक्यूमेंट में टेबल बनाने के लिए किया जाता है।

डिजाइन टैब :

इसमें टेबल का डिजाइन से रिलेटेड ऑप्शन होते हैं जिसके द्वारा हम टेबल को अच्छा लुक दें सकते हैं।

इसमें तीन ग्रुप होते हैं।

टेबल स्टाइल ऑप्शन :

इसमें कुछ ऑप्शन होते हैं जिसकी मदद से आप अपने टेबल में रो और कॉलम को ऐड या रिमूव कर सकते हैं। टेबल में रो ऊपर जो होती हैं उसे हैडर रो कहते हैं। जिसका प्रयोग हेडिंग डालने के लिए किया जाता है‌। ‌

और सबसे नीचे वाले रो को फूटर रो कहा जाता है। इसका प्रयोग टेबल में उपस्थित डाटा को कैलकुलेट करके उसका वैल्यू को शो करने के लिए होता है।

  • हैडर रो: टेबल में हैडर रो Insert सकते हैं ।
  • टोटल रो : टेबल मैं हैंडर और फूटर दोनों रो को इंक्लूड करने के लिए होता है।
  • बॉडर रो: टेबल को इवन रो को ओड रो से अलग फॉर्मेटिंग करने के लिए ।
  • फर्स्ट कॉलम: पहले कॉलम को शो हाइड करने के लिए, टॉपिक लिखने के लिए या किसी दो चीजों के बारे में डिफरेंट लिखने के लिए।
  • लास्ट कॉलम: लास्ट कॉलम को सो करने के लिए।

टेबल स्टाइल :

इस ग्रुप के अंदर टेबल को डिजाइन करने के लिए अलग-अलग डिजाइन होते हैं ज्यादा डिजाइन के लिए राइट साइड में दिए डाउन एरो पर क्लिक करें।

  • मॉडिफाई टेबल डिजाइन: पहले से किए डिजाइन के अलावा आप उसमें अपने से एस्ट्रा डिजाइन को ऐड कर सकते हैं।
  • क्लियर: डिजाइन को रिमूव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • न्यूटेबल स्टाइल: खुद नया टेबल क्रिएट करने के लिए ।
  • शेडिंग: टेक्स्ट के बैकग्राउंड कलर को चेंज करने के लिए ‌।
  • बॉर्डर: सलेक्ट सेल और टेक्स्ट का बॉर्डर देने के लिए।

ड्रॉ बॉर्डर :

  • ड्रॉ टेबल: आप खुद टेबल क्रिएट कर सकते हैं और उसमें अलग-अलग बॉर्डर होते हैं और बैकग्राउंड कलर भी खुद कर सकते हैं।
  • इरेज़: बॉर्डर को रिमूव करने के लिए

ले-आउट टैब :

इसमें 6 समूह होते हैं।

टेबल :

इसमें टेबल के प्रॉपर्टी से रिलेटेड ऑप्शन मिलेंगे एग्जांपल टेबल के ग्रिड लाइन, शो हाइट करना, किसी पर्टिकुलर सेल को सेलेक्ट करना।

  • सलेक्ट : पर्टिकुलर रो, कॉलम, पूरे टेबल को सिलेक्ट करने के लिए।
  • व्यू ग्रिड लाइन:  टेबल के अंदर ग्रीन लाइन को शो हाइड करने के लिए। ग्रिड लाइन लाइट ग्रे लाइट होता है जो हर सेल, रो, कॉलम को डिवाइड करने का काम करती है ।
  • प्रॉपर्टी: टेबल रो कॉलम का विड्थ और एलिमेंट सेट करने के लिए।

रो और कॉलम :

  • Delet: सेल, रो, कॉलम और पूरे टेबल को डिलीट करने के लिए।
  • Insert Above: टेबल में सलेक्ट रो के ऊपर डायरेक्टर रो इंसर्ट करने के लिए।
  • इन्सर्ट below : टेबल में सलेक्ट रो के नीचे डायरेक्टर रो इंसर्ट करने के लिए
  • Insert Left : सलेक्ट कॉलम के लेफ्ट साइड में कॉलम इन्सर्ट करने के लिए
  • Insert Right : सलेक्ट कॉलम के राइट साइड में कॉलम इन्सर्ट करने के लिए।

मार्जिन :

  • मार्जिन सेल: सलेक्ट सेल को मर्ज करने के लिए ।
  • स्प्लिट सेल: सेल को अलग-अलग पार्ट्स में बांटने के लिए।
  • स्प्लिट टेबल: टेबल को दो भागों में विभाजित करने के लिए।

सेल साइज :

  • ऑटोफिट कंटेंट: टेबल के सेल को कंटेंट के अनुसार विड्थ हाइट सेट कर देना।
  • ऑटो फिट विंडो: सेल का साइज को विंडो के अनुसार ऑटोमेटिक सेट करने के लिए।
  • फिक्स्ड कॉलम विड्थ: कॉलम का विड्थ फिक्स करने के लिए।
  • हाइट विड्थ: सलेक्ट सेल का हाइट और विड्थ को सेट करने के लिए ‌।
  • डिस्ट्रीब्यूट रो: सभी साइज को बराबर हिस्सों में बाटना।
  • डिस्ट्रीब्यूट कॉलम: सभी कॉलम को बराबर पाटों में बाटा जाता है।

एलिमेंट :

टेक्स्ट पोजीशन को चेंज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

  •  टेक्स्ट डायरेक्शन: टैक्स के डायरेक्शन को चेंज करने के लिए।
  •  सेल मार्जिन: सेल का मार्जिन देने के लिए।

डांटा :

डांटा को सेटिंग करने के लिए इस फार्मूला का प्रयोग किया जाता है।

  • Sort : डाटा को एसेंडिंग और डिसेंडिंग डाटा को सॉर्ट कर सकते हैं।
  • रिपीट हैडर रो: बड़ी टेबल पर काम करते हैं तो आपको टेबल एक पेज से दूसरे पेज में नहीं आती है तो सबसे पहले हेडिंग पर क्रेशर को रखिए और रिपीट हैडर ऊपर क्लिक करें।
  • कन्वर्ट टू टैक्स: टेबल को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं ।
  • फार्मूला : टेबल में दिए गए नंबर को कैलकुलेट कर सकते हैं।

एमएस वर्ड में टेबल कैसे बनायें ?

वर्ड में टेबल आप पांच तरीके से बना सकते है जो की बहुत आसन है-

उदाहरण # 1  

Ms वर्ड में टेबल बनाने के लिए सबसे पहले वर्ड की फाइल खोलें फाइल खोलने के बाद नीचे स्टेप को फॉलो करें –

  • एम. यस. वर्ड फाइल खोलने के बाद सबसे ऊपर INSERT बटन पर क्लिक करें।
  • INSERT बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे Table का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • टेबल ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद छोटे – छोटे बॉक्स बने होंगे उन बॉक्सों को दायाँ – बायें साइट सलेक्ट करने पर एक टेबल बनेगा यहाँ पर ध्यान देनी वाली बात यह, आप जितने बॉक्स सलेक्ट करेंगे टेबल उतना ही बनेगा।
  • इस तरीके वर्ड में एक टेबल बना सकते है।

उदाहरण # 2   

Table

  • वर्ड की फाइल खोलें।
  • INSERT ऑप्शन पर जायें।
  • फिर Table ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नीचे Insert Table पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद एक नया आइकॉन खुलेगा जहाँ पर आपको Number of Column और Number of Row दिखाई देगा जिसमे आपको जितने टेबल बनाने है वह संख्या डालें फिर OK बटन पर क्लिक कर दें।

इस तरीके से आप दूसरे उदाहरण के द्वारा एक अच्छा सा टेबल बना सकते है।

उदाहरण # 3 

  • वर्ड की फाइल खोलें।
  • INSERT ऑप्शन पर जायें।
  • Table ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नींचे Draw Table पर क्लिक करके माउस के द्वारा अपने अनुसार टेबल बना सकते है और साथ में माउस के द्वारा लाइन खींच सकते है। इसके बाद टेबल बन के तैयार हो जाएगा।

उदाहरण # 4 

Table

  • वर्ड की फाइल खोलें।
  • INSERT ऑप्शन पर जायें।
  • Table ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नीचे Excel Spreadsheet पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप सीधे एक्सेल शीट खुलेगा जिस पर आप एक अच्छा टेबल बना सकते है।

उदाहरण # 5 

  • वर्ड की फाइल खोलें।
  • INSERT ऑप्शन पर जायें।
  • Table ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सबसे नीचे Quick Tables पर क्लिक करें।
  • Quick Tables पर क्लिक करने के बाद आपको पहले से ही बने हुयें टेबल दिखाई देगा, उसमे से आप किसी को भी सलेक्ट कर सकते है फिर अपने अनुसार टेबल बना सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको एमएस वर्ड में टेबल कैसे बनायें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

2 thoughts on “एमएस वर्ड में टेबल कैसे बनायें – आसान तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *