Online ESIC कार्ड कैसे देखे – आसान तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम Online ESIC कार्ड कैसे देखें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप ऑनलाइन ईएसआईसी कार्ड की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

ईएसआईसी ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान है।

आप ऑनलाइन गूगल में जाकर चेक कर सकते है। ईएसआईसी कार्ड बना है या नहीं क्योंकि कही बार क्या होता है जो फ्रॉड कम्पनियाँ होती है वह ईएसआईसी का झांसा देकर ईएसआई कार्ड तो बना देती है पर उसमे पैसा जमा नहीं करती।

जब कर्मचारी किसी कारणवश ईएसआईसी हॉस्पिटल में जाता है तो ईएसआई कार्ड इनवैलिड दिखाई देता है जिससे समय पर इलाज नहीं हो पाता, जिससे समय और पैसा दोनों का नुकसान हो जाता है।

इसी फ्रॉडबाजी को रोकने के लिये ईएसआईसी डिपार्टमेंट ने ऑनलाइन ईएसआई  कार्ड देखने की सुविधा दी है।

ESIC ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है चेक करने के लिए आपके पास ईएसआईसी नबर होना चाहिए जिसे हम इन्शुरन्स नम्बर कहते है।

यदि आपके पास कंपनी के द्वारा ईएसआईसी कार्ड नहीं बना है तो अपने HR डिपार्टमेंट से सम्पर्क करें।

Online ESIC कार्ड कैसे देखे ?

ईएसआईसी कार्ड ऑनलाइन देखने के लिए ईएसआईसी की वेबसाइट पर जाकर पासवर्ड बनायें।

पासवर्ड बनाने के लिए नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप ईएसआईसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें।
  • ईएसआईसी के ऑफिशियल पोर्टल पर जाने पर Insured Person/ Beneficiary पर क्लिक करें। नीचे फोटो में दिया गया है।

Online ESIC

  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपको अपना ईएसआईसी नम्बर डालकर साइन अप क्लिक करना है।

Online ESIC

  • साइन अप पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, वहाँ पर अपना इन्शुरन्स नम्बर, मोबाइल नम्बर और अंत में Capcha डालकर फिर साइन अप पर क्लिक कर दें। नीचे फोटो दिया गया है।

Online esic

 

  • इसके बाद आपके फोन पर एक OTP जायेगा उस OTP को Verify मोबाइल नम्बर पेज पर डालकर Verify बटन पर क्लिक कर दें।

Online ESIC

 

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा Set New Password जहाँ पर आपको अपना पासवर्ड बनाना है।

  • Enter New Password /confirm New Password के बॉक्स में पासवर्ड बनायें और Submitt बटन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपका ईएसआईसी पासवर्ड बन जायेगा, बनाये गये नये पासवर्ड से अपना ईएसआईसी आसानी से लॉगिन कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें 

लॉगिन कैसे करें ?

ऊपर बताये गये पॉइंटों के अनुसार यदि आपने ईएसआईसी पासवर्ड बना लिया है तो आसानी से लॉगिन कर सकते है।

इसके लिए आपको दुबारा ईएसआईसी पोर्टल पर जाना है। वहाँ पर अपना ईएसआईसी नम्बर और बनाये गए पासवर्ड से लॉगिन कर देना है।

लॉगिन कर लेने के बाद अपना ईएसआईसी देख सकते है।

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको online ESIC कार्ड कैसे देखें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। ईएसआईसी लॉगिन से सम्बन्धित कोई समस्या आये तो हमें कमेंट करें।

15 thoughts on “Online ESIC कार्ड कैसे देखे – आसान तरीका

  1. Sir mera papa esic ka paise cut karyata tha par papa ka esic card nahi banaye tha kay mai esic no sai card download kar saatha hu

    1. Pintu ji Yadi apke Papa Ka esic me Paisa katta tha to ESIC bhi jarur bana hoga, esic ke liye apke papa jaha duty karte hai vaha ke HR department Se samaprk karen, Vo Apko ESIC card Dedenge, ak bar company jakar HR Se mile, apki problm jarur solv hogi

  2. Mera esic medical Fri 23 me jama karwaya tha abee tak account me payment nahi aya h 40000 tha amount check kesi kar na h sir

    1. Hari Singh ji aap ESIC custumer care 1800 11 2526
      par call kar sakte hai, apke anusar data check karke apko update karwa diya jayega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *