PF KYC कैसे करें, आधार, पैन, बैंक, मोबाइल नंबर लिंक करें
आज के इस आर्टिकल में हम PF KYC कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं।
यदि आप KYC की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
जैसा की आप लोग जानते है पीएफ डिपार्टमेंट ने प्राइवेट संस्था में काम करने वाले जितने भी कर्मचारी हैं। उनको सख्त निर्देश दिए हैं जब तक आप अपने पीएफ से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट पीएफ से लिंक नहीं करोगे तब तक पीएफ नहीं निकाल सकते हैं।
PF में ऑनलाइन KYC करना हुआ आसान
सबसे पहले केवाईसी अपडेट करने के लिए ऑनलाइन PF पोर्टल पर जाना है। PF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें-
पीएफ पोर्टल पर कैसे जायें
- पीएफ पोर्टल में जाने के लिए पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने मेंबर इ- सेवा नाम से एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना UAN नम्बर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करना है। निचे फोटो देखें –
इसके लिए आपके पास यूएन नंबर और पासवर्ड का होना बहुत जरूरी है अन्यथा इसके बिना आप अपना केवाईसी अपडेट नहीं कर सकते।
KYC कैसे करें ?
जैसा कि आप देख पा रहे हैं आपके सामने पीएफ पोर्टल खुल चुका है।
इस पर अपना KYC अपडेट कर सकते है। इसके लिए आपके सामने पांच ऑप्शन दिखाई देगा जो निम्न है।
- जिनमें Home, View, Manage, Account, Online Services, इनमें से आपको सिर्फ Manage ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको Add KYC ऑप्शन दिखाई देगा वहाँ आपको अपना KYC करना है।
- इस पर आप अपना आधार, पैन, बैंक दस्तावेज लगा सकते है।
जैसे नीचे चित्र में दिया गया है।
इस तरीके से आप अपना PF KYC अपडेट कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें
- पीएफ में गलत नाम कैसे सही करे
- PF में नाम और जन्म तिथि की गलती को कैसे सही करे।
- पीएफ कैसे निकाले ऑनलाइन
- PF से एडवांस रुपये कैसे निकाले
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ की आपको ऑनलाइन PF KYC अपडेट कैसे करते है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
पीएफ से सम्बन्धित कुछ पूछना चाहते है तो निचे कमेंट करें।
सलाह देने के लिए धन्यवाद सर
Feedback देने के लिए धन्यवाद लक्मी जी
Only una mila no password no all dacuments only una
अपने UAN Number को लेकर नजदीकी साइबर कैफे या कंप्यूटर की दुकान में जाकर पासवर्ड बनवा सकते है।
Uan no. H but password nhi path. Cafe me password to ban jyga but Uan me mobile no. Or KYC update nhi h….. Pls help!
Amit ji eske liye apne HR department se sampark kare, jaha par aap job karte hai, HR Department jOint Declaration form bharega to aapka KYC update ho jayega,