PDF से Word

PDF से Word में कैसे कन्वर्ट करें,

आज के इस आर्टिकल में हम PDF से Word  में कन्वर्ट कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं।

यदि आप PDF को Word में कन्वर्ट करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

जिससे आप आसानी से एक पीडीफ फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट कर सकते है। जैसा की आप लोग जानते है आज के समय में खुछ पढ़ना – लिखना सब एक पीडीएफ के माध्यम से सोसिअल मिडिया के द्वारा एक दूसरे से आदान – प्रदान  शेयर करते रहते है कभी क्या होता है की हमें पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करना पड़ जाता है।

अर्थात पीडीफ फाइल में अपनी तरफ से लिख कर भेजना होता है।

माना आप किसी कंपनी में काम करते हैं और आपको किसी कारणवश कोई फाइल किसी दूसरी कंपनी से लेना पड़ जाता है और वह अपनी ओरिजिनल फाइल आपको देने से मना कर देता है तो इस कंडीशन में आपको क्या करना चाहिए ।

इसके लिए हमने एक सिंपल टिप्स बताया है जो आसानी से PDF फाइल को Word की फाइल में कन्वर्ट कर सकता है।

PDF फाइल क्या है 

पीडीऍफ़ एक फॉर्मेट होता है, PDF को Adobe सॉफ्टवेयर कम्पनी ने बनाया  है आजकल जितने भी ई-बुक आते है वे सभी PDF फ़ॉर्मेट में ही बने होते है।

पीडीऍफ़ फ़ॉर्मेट को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे-computer, Mobile, Tablet में Open करना बहुत आसान होता है और आप PDF फ़ॉर्मेट आसानी से प्रिंट भी कर सकते है।

पीडीएफ का फुल फॉर्म क्या है 

पीडीऍफ़ फाइल जिसका फूल फॉर्म  Portable Documents Format है।

यह फाइल को टेक्स, फोटोज़, वर्ड डॉक्यूमेंट्स को कन्वर्ट करके पढ़ने वाली फाइल में कन्वर्ट कर देता है। जिससे हम आसानी से पढ़ भी लेते है और पीडीऍफ़ फाइल को आप किसी भी डिवाइस में खोल सकते हो जैसे- मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, इत्यादि में।

पीडीएफ की शुरुआत कब हुई? 

पीडीऍफ़ को सन 1990 में adobe कंपनी ने बनाया है।

और संन 1993 में अडोबी ने pdf  का पहला version 1.0 को रिलीज किया था इसके बाद यह कंप्यूटर की दुनिया में बहुत पसंद किया जाने लगा क्योकि उस समय फोन वगेरा नहीं हुआ करते थे यह अधिकतर कंप्यूटर में ही प्रयोग होने लगा।

आज इंटरनेट से कोई भी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करते है तो वह सबसे पहले pdf फॉर्मेट में ही डाउनलोड होती है। आज कल वैसे भी pdf का यूज़ अधिकतर फोन में होने लगा है।

Pdf को कौन-कौन से सॉफ्टवेयर में कन्वर्ट कर सकते है। 

आज की डेट में पीडीऍफ़ को कन्वर्ट करना बहुत आसान है। आप पीडीऍफ़ को वर्ड की फाइल, फोटोशॉप , Coreldraw , excel, Powerpoint बहुत सारे सॉफ्टवेयर में आप पीडीऍफ़ को आसानी से कन्वर्ट कर सकते है।

PDF को Word में कन्वर्ट कैसे करें ?

पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड की फाइल में बदलना बहुत ही आसान है।

  • इसके लिए सबसे पहले आप PDF फाइल में जायें।
  • फिर पीडीऍफ़ फाइल को खोलें।
  • इसके बाद FIle ऑप्शन पर क्लिक करें।

  •  फिर Save As में  Microsoft Word में क्लिक करें।
  •  क्लिक करने के बाद word documents में जाकर Save कर दें।

इस तरीके आप आसानी से पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड की फाइल कन्वर्ट कर सकते है।

PDF फाइल को Excel Sheet में कैसे बदले ?

बहुत सारे लोग जानना चाहते है की कैसे पीडीऍफ़ फाइल को एक्सेल शीट में कन्वर्ट करें।

और अधिकतर लोग जो गूगल में सर्च भी करते है ताकि वह एक पीडीऍफ़ फाइल एक्सेल में कन्वर्ट कर सकें।

पीडीऍफ़ को एक्सेल में कन्वर्ट कैसे करें ?

  • सबसे पहले पीडीऍफ़ फाइल लीजिये जिसको आप कन्वर्ट करना चाहते है।
  • पीडीऍफ़ फाइल खोलने के बाद File ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Save as पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद Spreadsheet पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Microsoft excel workbook में जाकर Save बटन पर क्लिक करें।

इस तरीके से आप पीडीऍफ़ से वर्ड और एक्सेल में कन्वर्ट कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको PDF फाइल Word में कैसे करते है जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने साथियों में शेयर जरूर करें।

यदि कुछ पूछना चाहते है तो हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *