परसेंटेज कैसे निकालें- How to Calculate Percentage
आज के इस आर्टिकल में हम परसेंटेज कैसे निकालें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप परसेंटेज की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
पर्सेंटेज निकालना बहुत ही आसान है आप आसानी से परसेंटेज निकाल सकते है।कही बार दुकान से या किसी सामान की खरीददारी करने पर दुकानदर सामान में कुछ पर्सेंटेज देता है, दिया गया पर्सन्टेज को कैसे निकाला जाता है इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल आपको देंगे।
परसेंटेज क्या है और इसका चिन्ह ?
प्रतिशत को हम सैकड़ा या सतांश कहते है, जिसका हर 100 और अंश प्रतिसत होता है।
परसेंटेज को (%) चिन्ह से दर्शाते है।
परसेंटेज कैसे निकालें ?
परसन्टेज आप कही तरीके से निकाल सकते है जैसे निम्न स्टेप को फॉलो करें –
एक्सेल शीट से पर्सन्टेज कैसे निकालें ?
- सबसे पहले कंप्यूटर में एक्सेल शीट खोलें।
- एक्सेल शीट खोलने के बाद मान लो आपको 400 का 8 %, 156 का 20 %, 239 का 9 % निकालना है तो एक्सेल शीट में आप इस तरीके से निकाल सकते है जैसे –
इस तरीके से एक्सेल में आप ऊपर टेबल के अनुसार पर्सन्टेज निकाल सकते है।
मोबाइल से पर्सन्टेज कैसे निकालें ?
सबसे पहले मोबाइल कैलकुलेटर पर क्लिक करें। इसके बाद कैलकुलेटर पर वह नम्बर टाइप करें जिसका आपको परसन्टेज निकालना है।
मान लो की आपने 1250 का पैंट या टी-शर्ट लिया है, और 50 पर्सन्टेज सामान में छूट मिला है तो आपको कितना पैसा देना चाहिए ये आप अपने मोबाइल में कैलकुलेट करके निकाल सकते है वो कैसे आगे पढ़ते है –
- सबसे पहले मोबाइल कैलकुलेट खोलें अपने फोन में।
- फिर 1250 ×50 % करके इक्वल दबायें।
- इसके बाद आप अपने फोन में 1250 का 50% = 625 प्रतिशत देख सकते है।
प्रतिशत निकालने का सूत्र क्या है?
प्रतिशत निकालने का सूत्र : प्रतिशत = (मान ⁄ कुल मान ) × 100 है।
ऑनलाइन पर्सन्टेज कैसे निकालें ?
एक्सेल और मोबाइल से पर्सन्टेज निकालने के बाद आप ऑनलाइन भी पर्सन्टेज निकाल सकते है इसके लिए पर्सन्टेज कैलकुलेटर पर क्लिक करें।
इन्हे भी पढ़ें :
- बैक ऑफिस का क्या काम होता है ?
- मानव संसाधन में करियर कैसे बनायें ?
- नौकरी छोड़ते समय क्या-क्या ग़लतियां नहीं करनी चाहिए ?
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको परसेंटेज कैसे निकालें की जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।
कोई प्रश्न है हमें कमेंट करें।