उमंग ऐप्प

उमंग ऐप्प में EPF बैलेंस कैसे चेक करें

आज के इस आर्टिकल में हम उमंग ऐप्प में EPF बैलेंस कैसे चेक कर सकते है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ बैलेंस की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

उमंग ऐप्प डाउनलोड कैसे करें 

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर पर जाकर उमंग एप्प डाउनलोड करें।

Umang app se balance check

  • डाउनलोड करने के बाद Open ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Choose your Language Option आएगा, आपको समझने में जो भाषा सही लगे उसको आप सलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद उमंग ऐप्प Terms and Condition पर टिक करके Next बटन पर क्लिक दें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Welcome to Umang पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर यदि आपके पास पहले से ही उमंग एप्प है तो आप लॉगिन कर सकते है।

Umang-app-pf

  • यदि नहीं है तो आप Register पर क्लिक करके पीएफ में जो मोबाइल नम्बर है उसको डालने के बाद Terms and Condition पर Click करके Rejister ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस तरीके से आप उमंग ऐप्प लॉगिन कर सकते है।

उमंग ऐप्प में EPF बैलेंस कैसे चेक करें

Umang app

उमंग ऐप्प से पीएफ का पैसा चेक करने के लिए नीचे दिय गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप उमंग App में EPF विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • EPFO पर क्लिक करने के बाद आपको Employee Centric, General Services, Employer Centric Services, Pensioner Services, eKYC Services दिख रहा होगा, इसमें से आपको Employee Centric पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको View Passbook पर क्लिक करना है।
  • View Passbook पर क्लिक करने के बाद UAN Number माँगा जायेगा उसको uan बॉक्स में डालना है।
  • Uan Number जैसे ही डालेंगे उसके तुरंत बाद आपसे एक OTP पूछा जायेगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP जायेगा।
  • मोबाइल में आयें OTP को डालकर Login करना है।
  • लॉगिन करते ही एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको कम्पनी का नाम शो होता दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद पीएफ नंबर दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको अपना पीएफ पासबुक दिखाई देगा।

ध्यान दें :

SMS के जरिये भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है।

मिस कॉल के द्वारा पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें :

इसके लिए रजिस्टर मोबाइल नम्बर से 011-22901406 पर मिस कॉल करके अपना पीएफ राशी जान सकते है।

SMS के द्वारा 

SMS के द्वारा पीएफ राशि जानने के लिए आपका रजिस्टर मोबाइल नम्बर पीएफ से लिंक होना बहुत जरुरी है।

तभी आप पीएफ का पैसा देख सकते है। इसके लिए आपको 77382998994 EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा।

यदि मोबाइल नंबर पीएफ से लिंक नहीं है तो आप इसका लाभ नहीं ले सकते है। यह सर्विस हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी सहित 10 भाषाओ में सपोर्ट करती है।

इन्हे भी पढ़िए :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको उमंग ऐप्प में EPF बैलेंस कैसे चेक करते है की जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर शेयर करें।

कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *