PF कैसे निकाले

PF कैसे निकाले, ईपीएफ का पैसा कैसे निकाला जाता है

आज के इस आर्टिकल में हम PF कैसे निकाले की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप ईपीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

ताकि आप आसानी से अपना पीएफ का पैसा ऑनलाइन निकाल सकें।

जैसा की आप लोग जानते है PF डिपार्टमेंट ने ऑफलाइन पीएफ निकासी को हटाकर ऑनलाइन सिस्टम कर दिया है।

PF कैसे निकाले, नियम और शर्तें 

  • सबसे पहले आपके पास UAN नंबर होना चाहिए। 
  • इसके बाद Uan के साथ पासवर्ड का बना होना चाहिए। 
  • आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पैन कार्ड का UAN के साथ लिंक होना चाहिए यदि लिंक नहीं है तो आप अपने HR या अकॉउंटस डिपार्टमेंट से सम्पर्क करें। 
  • Uan नम्बर और आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए ताकि जब भी पीएफ के लिए अप्लाई करे तो उस पर एक OTP आयें 
  • UAN Number एक्टिवेट होना चाहिए।
  • पीएफ में एग्जिट डेट डलवायें, यदि नहीं पड़ी है तो तुरंत अपने HR या एकाउंट्स डिपार्टमेंट्स से सम्पर्क करें ।

ऊपर दिये गए स्टेप को फॉलो कर के आसानी से पीएफ राशि निकाल सकते है।

इसके लिए आपको किसी साइबर कैफे या कम्प्यूटर की दुकान में जाने की जरुरत नहीं है।

पीएफ निकालना कोई कठिन काम नहीं है आप आसानी से निकाल सकते है बस कुछ स्टेप को फॉलो करने है-

यदि आप पीएफ निकालने की सोच रहे है तो निम्न प्रक्रिया को जान लें –

  • जैसा की आप लोग जानते है पीएफ निकालने के लिए पहले एक महीना लग जाता था पर अब ऐसा नहीं है। यदि आप आज पीएफ के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो पीएफ आपके खाते में लगभग 15 दिन के अंदर आ जाता है।
  • पीएफ निकालने की दो प्रक्रिया है एक तो ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन, लेकिन पीएफ डिपार्टमेंट ने ऑफलाइन पीएफ निकासी को बहुत कम कर दिया है अधिकतर आजकल ऑनलाइन ही पीएफ निकाले जा रहे है।
  • यदि आप पीएफ निकालने की सोच रहे है तो आप कही से भी निकाल सकते है। जैसे कंप्यूटर की दुकान, साइबर कैफ़े या खुद ही। 
  • पीएफ ऑनलाइन अप्लाई कर लेने के बाद EPF भविष्य निधि संगठन के कार्यलय में भेजा जायेगा।
  • EPF ऑफिस ऑनलाइन सब जांच कर लेने के बाद आपका पीएफ का सारा पैसा सीधे आपके अकाउंट में भेज देगा।
  • यदि पीएफ का पूरा पैसा 15 दिन के अंदर आपके अकाउंट में नहीं पहुँचता है तो पीएफ ऑफिस इसका कारण SMS के द्वारा आपको बताएगा।

PF कितना कटता है 2023 

पीएफ किस प्रकार कटता है या किस प्रकार कटौती की जाती है उसके बारे में नीचें  दिया गया है।

  • वेतन का १२ प्रतिशत पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है।
  • पीएफ हमेसा बेसिक सैलरी पर काटा जाता है।
  • जितने पैसे आपके सैलरी से काटे जाते है उतना ही कंपनी आपको देती है। यदि आपकी सैलरी से 12 प्रतिशत कटता है तो 12 प्रतिशत कंपनी पीएफ का अंशदान देती है। टोटल मिला के 24 प्रतिशत पीएफ आपके अकाउंट में जमा होता है।
  • बर्तमान में 8.65 प्रतिशत ब्याज पीएफ अकाउंट में दिया जाता है।
  • यदि कर्मचारी 10 साल सेवा कर चूका है तो पेंसन का हक़दार होगा। यदि 10 साल से पहले नौकरी छोड़ चूका है तो पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकता है।

PF कैसे निकाले 

  • ऑनलाइन पीएफ अप्लाई करने के लिए सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पीएफ का एक होम पेज खुलेगा वहाँ पर आपको UAN नम्बर और पासवर्ड को डालकर साइन इन कर देना है।

ऑनलाइन PF कैसे निकाले

  • Sign in पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जैसे नीचे चित्र में दिया हुआ है।

ऑनलाइन PF कैसे निकाले

  • ऊपर चित्र के अनुसार Online Services पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देगा उसमे से Claim Form (31,19,10c & 10D) पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद Online Claim Form (31,19,10c & 10D) का एक नया पेज दिखाई देगा यहाँ पर आप अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें। 
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर, ज्वाइन डेट कब नौकरी छोड़ा ये सब दिखाई देगा इसके बाद Verify बटन पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें आप I want apply for पर क्लिक करें। 

आपके पास तीन ऑप्शन मिलेंगे –

ऑनलाइन PF कैसे निकाले

 

पीएफ निकालने के लिए फॉर्म कैसे भरा जाता है ?

  • फॉर्म-   31
  • फॉर्म –  19
  • फार्म –  10 C

कौन सा फॉर्म किस काम आता है जानें ?

फॉर्म -31 : नौकरी करते हुए पैसो की जरुरत पड़ने पर फॉर्म -31 भरकर एडवांस निकल सकते है।

फॉर्म-19 : जब आप नौकरी छोड़ देते है। छोड़ने के बाद पीएफ निकालने के बारे सोच रहे है तो फॉर्म -19 को भरकर पूरा पीएफ का पैसा निकाल सकते है।

फॉर्म-10 : यदि आपको 10 साल से नीचे नौकरी करते हुए हो गए है तो आप इस फॉर्म को भर सकते है। अन्यथा नहीं।

ध्यान दें :

दस साल से अधिक नौकरी हो जाने पर पेंशन का पैसा नहीं निकाल सकते है।

यदि दस साल से कम है पीएफ का पैसा निकालना चाहते है तो फॉर्म-19 और फार्म-10 ही भरें ।

ये दोनों फार्म को भरने के बाद आपसे एड्रेस के लिए पूछा जायेगा एड्रेस वही डालना है जो आधार कार्ड में दिया गया हो ।

Upload Scan Copy Cheque/Pass book:

  • यहाँ पर आपको अपने चेक बुक अथवा बैंक पासबुक की फोटो खींचकर अपलोड करना है जिसमे आपका नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड साफ – साफ नजर आता हो।
  • खींची गई फोटो का साइज लगभग 100 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • इसके बाद पीएफ का term and Conditions को अपनाते हुए बॉक्स में क्लिक करें। 
  • बॉक्स पर क्लिक करने के बाद Get Aadhar OTP पर क्लिक करें।
  • फिर आधार कार्ड वाले मोबाइल नंबर पर आये OTP को बॉक्स में डालकर वेरीफाई करें। 
  • इसके बाद Validate OTP and Submit Claim form सबमिट कर दें। 
  • पीएफ डिपार्टमेंट दस दिनों के अन्दर Approve कर के खाते में आपके पैसा भेज देगा। 

इस तरीके से आप आसानी से अपना पीएफ निकाल सकते है।

अपने पीएफ खाते के बारे में कैसे जाने ?

आपने पीएफ तो अप्लाई कर दिया है और दस दिन से ऊपर भी हो गए है और अभी तक पीएफ का पैसा आपके अकाउंट में नहीं आया है तो आपके मन में सवाल आया होगा आखिरकार पीएफ का पैसा आया क्यों नहीं और ऑनलाइन पीएफ का स्टेटस कैसे चेक करें।

आप हमारे दिए हुयें लिंक पर क्लिक करके अपना पीएफ क्लेम स्टेटस चेक कर सकते है।

ध्यान दें : 

यदि किसी कारणवश आपका पीएफ आपके खाते में 15 दिन के अंदर नहीं पहुँचता है तो अपने कार्यलय के HR या एकाउंट्स डिपार्टमेंट से संपर्क करें या आप हमें कमेंट करें।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको ऑनलाइन PF कैसे निकाले जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। 

 यदि कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें। हमें आपकी मदत करने में खुशी होगी।

धन्यवाद

6 thoughts on “PF कैसे निकाले, ईपीएफ का पैसा कैसे निकाला जाता है

    1. शिव सिंह जी सबसे पहले आप हमारे दिए हुए पोस्ट को फॉलो करें, यदि पीएफ इससे भी न निकले तो कुछ बातों का ध्यान दें –

      १- सबसे पहले आपके पास UAN नंबर होना चाहिए।
      2 -इसके बाद Uan के साथ पासवर्ड का बना होना चाहिए।
      ३-आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पैन कार्ड का UAN के साथ लिंक होना चाहिए यदि लिंक नहीं है तो आप अपने HR या अकॉउंटस डिपार्टमेंट से सम्पर्क करें।
      ४-Uan नम्बर और आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए ताकि जब भी पीएफ के लिए अप्लाई करे तो उस पर एक OTP आयें
      ५- UAN Number एक्टिवेट होना चाहिए।
      पीएफ में एग्जिट डेट डलवायें, यदि नहीं पड़ी है तो तुरंत अपने HR या एकाउंट्स
      डिपार्टमेंट्स से सम्पर्क करे।

      तभी आप आसानी से ऑनलाइन पीएफ निकाल सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *