पीएफ अकाउंट में नाम चेंज कैसे करें- आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम पीएफ अकाउंट में नाम चेंज कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ में नाम चेंज करने की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
ताकि आप आसानी से पीएफ में अपना नाम ऑनलाइन सही कर सकें।
बहुत सारे कर्मचारी ऐसे भी है जिनके पीएफ में नाम गलत होने की वजह से अपना पीएफ का पैसा नहीं निकाल पाते है जिससे पैसा रुक जाता है। इसी समस्या को रोकने के लिए मैंने पीएफ में नाम कैसे सही करें जानकारी शेयर की है।
पीएफ अकाउंट में नाम चेंज कैसे करें ?
- सबसे पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट में क्लिक करें और सीधें पीएफ की साइट पर पहुचें।
- फिर अपना UAN Number , Password कैप्चा डालकर Sign in पर क्लिक करें।
- Sign in पर क्लिक कर लेने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Manage ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Manage ऑप्शन पर क्लिक कर लेने के बाद Modify Basic Details पर क्लिक करें।
- Modify Basic Details पर क्लिक करने के बाद आधार नंबर डालें ।
- आधार डिटेल्स भर लेने के बाद Update Details पर क्लिक करें।
- इसके बाद नियोक्ता ऑनलाइन रेक़ुएस्ट को चेक करने के बाद अप्रूवल करेगा।
- इसके बाद EPFO का फील्ड ऑफिसर अप्रूवल रेक़ुएस्ट को चेक करेगा यदि आधार कार्ड से डाटा मैच करता है तो आसानी से नाम सही हो जायेगा।
ये सारी प्रक्रिया को चेक कर लेने के बाद चार से पांच दिन के अंदर आपके पास अप्रूवल का SMS आएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट्स भी कर सकते है।
आपकी समस्याओ का समाधान किया जायेगा।
इन्हे भी पढ़ें :
- पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालें
- उमंग एप्प से PF का पैसा कैसे चेक करे
- PF से पैसे कैसे निकाले
- पीएफ में एग्जिट डेट कैसे डालें
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको पीएफ अकाउंट में नाम कैसे सही करें की जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
Uan no cha pasward janret karaycha ahee
Bf ka naam change karna