पीएफ में जन्म तिथि कैसे चेंज करें- आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम पीएफ में जन्म तिथि कैसे चेंज करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ में जन्म तिथि सही करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
हेल्लो मेरा नाम शिव है में पिछले पांच सालों से HR डिपार्मेंट में Hr की पोस्ट कार्यरत हूँ और मैंने अभी तक बहुत सारें लोगों का पीएफ से सम्बन्धित आ रही समस्याओं को सौ प्रतिशत समाधान किया है। आपकी भी यदि कोई पीएफ से सम्बन्धित समस्या है तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है।
पीएफ में जन्म तिथि कैसे चेंज करें ?
पीएफ में जन्मतिथि ऑनलाइन सही करना बहुत ही आसान है।
निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें और सीधे पीएफ की साइट पर पहुचें।
- पीएफ की साइट पर पहुँचने पर MEMBER e-SEWA के नाम से पीएफ पोर्टल खुलेगा।
- जहाँ पर आपको अपना UAN Number, Password और अंत में Capcha डालकर Sign In पर क्लिक कर देना है।
- Sign In पर क्लिक करने के बाद पीएफ का मुख्य पेज खुलेगा जैसे नीचे फोटो में दिया गया है –
- इसके बाद Manage ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Basic Details पर क्लिक करें।
- फिर Modify Basic Details के नाम से एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपना जन्मतिथि सही करना है।
- जन्मतिथि सही करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड के अनुसार नाम भरें, फिर सही जन्मतिथि डालें, Gender सलेक्ट करें,
- इसके बाद सलेक्ट Employer पर जिस कंपनी में ड्यूटी पर है वह सलेक्ट करें।
- फिर पीएफ की कंडीशन पर टिक मार्क करके Update बटन पर क्लिक कर दें।
अब आप कुछ दिनों में देखेंगे आपका पीएफ में गलत जन्मतिथि सही हो चूका होगा। इसके लिए आपको पांच से से दस दिन इंतजार करना पड़ेगा।
ध्यान दें :
ऑनलाइन पीएफ के पोर्टल पर यदि आप गलत जन्मतिथि की जगह पर सही जन्मतिथि डालकर अपडेट करते है तो अपने नियोक्ता को अप्रूवल करने के लिए अवश्य बतायें।
नियोक्ता जब तक अप्रूवल नहीं करेगा तब तक आपका पीएफ में ऑनलाइन जन्मतिथि सही नहीं हो सकता है।
नियोक्ता का अर्थ :
यहाँ पर नियोक्ता का अर्थ है जिस कंपनी में आप जॉब करते है उनसे संपर्क करना है।
इन्हे भी पढ़ें :
- पीएफ टोल फ्री नंबर क्या है
- पीएफ में एग्जिट डेट कैसे डालें
- पीएफ क्लेम स्टेटस कैसे चेक करे
- पीएफ से पैसे कैसे निकाले
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको पीएफ में जन्मतिथि कैसे सही करें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को भेजें।
पीएफ से सम्बन्धित यदि को समस्या है तो हमें कमेंट करें।