पीएफ पासबुक कैसे चेक करें, मात्र कुछ चंद मिनटों में
आज के इस आर्टिकल में हम पीएफ पासबुक कैसे चेक करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ पासबुक की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
क्योकि हमने इस पेज पर पीएफ पासबुक कैसे चेक कर सकते है जानकारी शेयर की है।
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम शिव और में पिछले पांच सालो से HR डिपार्टमेंट में काम कर रहा हूँ और बहुत सारें लोगो का पीएफ से सम्बन्धित परेशानियों को हल किया है यदि आपकी भी कोई पीएफ से सम्बन्धित समस्या है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है। हमारी पूरी कोशिस रहेगी की आपकी समस्या का 100 प्रतिशत हल निकाला जायें।
पीएफ पासबुक चेक करने से पहले कुछ बातों का ध्यान दें –
- सबसे पहले आपके पास एक UAN Number होना चाहियें।
- फिर Uan का पासवर्ड बना होना चाहिए।
- पीएफ से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
- Uan Number एक्टिवेट होना चाहिए।
ऊपर दिए गए चारों स्टेप यदि आपके पीएफ में ओके पायें जाते है तो आप अपना पीएफ पासबुक ऑनलाइन चेक कर सकते है।
यदि आपका पीएफ का पासवर्ड नहीं बना है और आप चाहते है की आपका पीएफ का पासवर्ड बनें तो आप हमारे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और पीएफ का पासवर्ड बनायें।
पीएफ पासबुक कैसे चेक करें ?
बहुत सारें कर्मचारी ऐसे है जिन्हें ऑनलाइन पीएफ पासबुक देखना नहीं आता और पीएफ पासबुक देखने के लिए कुछ पैसे साइबर कैफ़े या कंप्यूटर वाले को दे के आते है। जिससे समय और पैसा दोनों का नुकसान होता है।
इसी नुकसान को रोकने के लिए हमने ऑनलाइन पीएफ कैसे देखें जानकारी शेयर की है। पीएफ पासबुक देखना बहुत ही आसान है बस कुछ आसन से स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल साइट पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप अपना UAN Number, Password और कैप्चा डालकर Login पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नामक एक नया पेज खुलेगा।
- फिर आप Select MEMBER ID पर क्लिक करें। इस ऑप्शन पर आपको कंपनी का नाम दिखाई देगा उसे सलेक्ट करने के बाद View Passbook New, View Passbook Old, View Claim Status दिखाई देगा नीचे फोटो में देखें –
- आप ऊपर फोटो के अनुसार Vew Passbook पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आप अपना पीएफ का पैसा हर महीने का देख सकते है। किस महीने कितना जमा हुआ है। यदि किसी कारणवश आपका पीएफ जमा नहीं होता है तो आप अपने नियोक्ता को बता सकते है फिर नियोक्ता आपके पीएफ को जमा कर देगा।
इस तरीके आप अपना ऑनलाइन पीएफ पासबुक देख सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- एडवांस पीएफ कैसे निकालें ?
- पीएफ में जन्मतिथि कैसे सही करें
- पीएफ टोल फ्री नंबर के बारें में जानें
- पीएफ में नाम कैसे सुधारें?
- पिता का नाम पीएफ में सही कैसे करें ?
- पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालें ?
अंतिम शब्द :
उम्मीद करता हूँ की आपको PF Passbook कैसे चेक कर सकते है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
पीएफ से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है।