PF का पासवर्ड कैसे बनाया जाता है – आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम PF का पासवर्ड कैसे बनाया जाता है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप PF का पासवर्ड बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
ताकि आप आसानी से एक नया पासवर्ड बना सकें
PF का पासवर्ड कैसे बनाया जाता है ?
पीएफ का पासवर्ड बनाने के लिए कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे और सीधे पीएफ की साइट पर पहुचें।
- पीएफ की साइट पर पहुंचने पर अपना UAN Number डालें।
- UAN Number डालने के बाद नीचे Forgot Password पर क्लिक करें।
- Forgot Password पर क्लिक करने के बाद अपना UAN Number डालें, फिर Capcha डालकर Submit बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपना UAN Number, फ़ोन नम्बर दिखाई देगा इसके बाद आप Yes बटन पर क्लिक करें।
- YES पर क्लीक करने बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP जायेगा उस OTP को Enter OTP बॉक्स में डालें फिर Verify बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपको अपना एक नया पासवर्ड बनाना है।
PF Password कैसे बनायें ?
पासवर्ड बनाना बहुत आसान है सबसे पहले अपने नाम को लें जैसे यदि आपका नाम Saanvi है तो पहला अक्षर S कैपिटल रखें बाद बाकि स्माल में aanvi और 123 # कर दें जैसे – Saanvi123 #
- वेरीफाई बटन पर क्लिक करने के बाद New Password बॉक्स पर अपना नया पासवर्ड डालें फिर Confirm Password पर वही पासवर्ड डालें जो न्यू पासवर्ड बॉक्स में डालें है। नया पासवर्ड बनाने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें। जैसे निचे फोटो में दिया गया है।
- सबमिट बटन करने के बाद आपका एक नया पासवर्ड बन जायेगा।
ऊपर दिए गए आसान से स्टेपों के द्वारा पीएफ का एक नया पासवर्ड बना सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- PF से पैसे कैसे निकाले।
- पीएफ पासबुक कैसे चेक करे
- पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाये
- एडवांस पीएफ कैसे निकालें।
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको PF का पासवर्ड कैसे बनाया जाता है जानकरी सही लगी होगी।
यदि सही सह लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। पीएफ से सम्बंधित कुछ प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।
आपकी दी हुई जानकारी हेल्पफुल है
थैंक्स
Subodh mochi
धन्यवाद सुबोध जी ऐसे ही हमारी साइट में विजिट करते रहें।
AGAR KOI PASSWORD HI BHOOL GYA HO TO
AUR MOBILE NUMBER HI BAND HO GYA HO TO KYA KRE
पंकज जी कोई भी यदि पासवर्ड भूल जाता है और मोबाइल नंबर बंद हो जाता है तो Forget Password पर क्लिक करके पासवर्ड चेंज कर सकते है लेकिन पासवर्ड बनाने के लिए OTP जाता है लेकिन मोबाइल नम्बर बंद है तो इस द्वारान आप यही पर अपने आधार और पैन कार्ड को वेरीफाई करें फिर मोबाइल नम्बर चेंज हो जायेगा, इसके बाद आप पासवर्ड बना सकते है।
यदि समझ में ना आयें तो हमसे संपर्क करें।