पिता के निधन पर निमंत्रण पत्र कैसे लिखें- आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम पिता के निधन पर निमंत्रण पत्र कैसे लिखें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पिता की मृत्यु पर शोक पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
जैसा की आप लोग जानते है हमारे संस्कृति में आत्मा को अमर और शरीर को नासवान समझा जाता है। इसलिए हम लोग क्रिया कर्म से लेकर पूजा पाठ का विशेष ध्यान देते है।
इस पूरी क्रिया कलाप को संसारिक रूप से पूरा करते है ताकि वृद आत्मा को शांति मिल सकें। इसलिए हम लोग अपने रिश्तेदारों को बुलातें है वह इस दुःख की घडी में हमारा साथ दें सकें।
इसलिए हमने इस पेज पर एक पत्र लिखकर कैसे भाई बंधुओ को बुलाया जाता है जानकारी दी है
श्रीमान् ……………………….
मान्यवर,
आप सभी लोगों को बड़े दुःख के साथ सूचित करना पढ़ रहा है की मेरे पिता जी का स्वर्गवास 10.04.2021 दिन सोमवार को हो गया था। जिनकी आत्मा की शांति के लिए हमने तेरवी का आयोजन 23.04.2021 किया है ।
अतः आप सभी भाई बंधू से विनर्म निवेदन है की दिंवगत आत्मा की शांति के लिए 23.04.2021 आकर सांत्वना एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें
आपका आज्ञाकारी
राम कुमार सिंह
ग्राम : कृतिनगर, नियर बाई सनी मंदिर,
फ़िरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश -201301
इस तरीके से आप एक शोक पत्र को तैयार कर के अपने भाई बंधुओ को शेयर कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- शोक निमंत्रण पत्र कैसे लिखे ?
- माता जी के निधन पर शोक पत्र कैसे लिखें
- ऑफिस में काम कैसे करें
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 50 सवाल
- घर बैठे रोज़गार कैसे करें
- ग्रेजुएशन के बाद फ्रेशर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ सरकारी नौकरियां
- ई-वे बिल क्या है
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ की आपको पिता के निधन पर निमंत्रण पत्र कैसे लिखते है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करें।